Post by vij on Apr 14, 2016 17:49:21 GMT 5.5
It is a matter of pride for the whole Gurjar community than a Gurjar IPS of 1985 batch has been appointed the new DGP of Haryana State by the Govt. He is Shri K P Singh and belongs to village Mavi Kalan in Distt Saharanpur. Apart from being a upright police officer he is also a writer and has done PhD.
Earlier Shri Deo Raj Singh Nagar of village Dadupur in Greater Noida was also DGP of UP state and retired 2 years back from the post. It should be encouraging to the fellow Gurjars in all the states that any one from amongst them can rise to the highest post in his profession. Gurjar should study and work hard , there is no one there who can stop them.
haryanaabtak.com/meet-haryana-new-dgp-dr-kp-singh/
डॉ. केपी सिंह ने हरियाणा के नए डी जी पी के रूप में कल पदभार सम्भाल लिया । केपी सिंह को हरियाणा पुलिस का एक अच्छा अधिकारी का जाता है । हाल में जाट आंदोलन के दौरान अफसरों की भूमिका जांचने के लिए सीएम खट्टर ने सुपरकॉप प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसमें यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह के अलावा हरियाणा के आईपीएस अधिकारी डॉ. केपी सिंह और आईएएस अधिकारी विजय वर्धन रखे गये।
इस कमेटी को 18 अप्रैल तक प्राथमिक रिपोर्ट देनी है। कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने इस प्रतिनिधि से कहा कि डॉ. केपी सिंह स्मार्ट आॅफिसर हैं, उन्होंने मेरे साथ जाट आंदोलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दिन-रात काम करके समय से पहले ही अपनी ड्यूटी पूरी कर ली।
केपी सिंह यूपी में सहारनपुर जिले के मूल निवासी हैं। उसी राज्य के डीजीपी रहे प्रकाश सिंह की ही तरह पुलिस रिफाॅर्म्स के हिमायती और सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. केपी सिंह कानून व्यवस्था, पुलिस ट्रेनिंग पर पुस्तकें भी लिख चुके हैं। पुलिस ट्रेनिंग पर लिखी गयी उनकी पुस्तक ‘हरियाणा पुलिस बेसिक रिक्रूटमेंट कोर्स’ पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में देखी गयी। उनकी पुस्तक ‘ह्यूमन राइट्स एंड स्टेट कस्टडी इन इंडिया’ भी काफी चर्चाओं में रही है। वह ह्यूमन राइट्स में पीएचडी हैं। यही नहीं ब्यूरोक्रेसी की भाषा अंग्रेजी में टॉपर रहे डॉ. सिंह ने हरियाणा के लोगों के बीच बैठकर न केवल उन्हें जाना समझा, राज्य की लोकभाषा हिंदी में साहित्य सृजन भी किया है। 1996 में उन्होंने हिंदी में अपनी पहली पुस्तक ‘अर्द्धजन्मी’ लिखी। अभी 6 महीने पहले बीते 26 सितंबर को ही हिंदी की कहानी पुस्तक ‘यादोनी’ का विमोचन हुआ। इसके अलावा वे ‘आठवां समंदर’ नाम से भी दो पुस्तकें लिख चुके हैं। उनके अब तक तीन निबंध संग्रह-समानांतर, भावनांतर व निरंतर प्रकाशित हो चुके हैं।
haryanaabtak.com/haryana-new-dgp-kp-singh-takes-charge/
हरियाणा के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री के.पी.सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस को कानून के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाया जाएगा तथा पुलिस कर्मियों के मनोबल को और ऊंचा किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के प्रोफेशनल स्तर को बढावा दिया जाएगा।
श्री के.पी.सिंह आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकूला में हरियाणा पुलिस महानिदेशक का पद भार सम्भालने के उपरांत एक प्रैस सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
वर्तमान चुनौतियों से निपटने के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस कर्मठ और बहादुर है, जिसने आतंकवाद जैसी अनेक चुनौतियों से दृढतापूर्वक निपटा है और हरियाणा पुलिस आगामी चुनौतियों से निपटने में भी पूरी तरह से सक्षम है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा पुलिस के जवानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस में मैन पावर व साजो सामान को पूरा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
चण्डीगढ़ – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से विवेक सक्सेना, आईएफएस विशेष कार्य अधिकारी-सह-प्रमुख महा प्रबंधक हरियाणा वन विकास निगम, नई दिल्ली को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा एडिशनल रेजिडेंट कमीशनर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का कार्यभार भी सौंपा गया है।
Earlier Shri Deo Raj Singh Nagar of village Dadupur in Greater Noida was also DGP of UP state and retired 2 years back from the post. It should be encouraging to the fellow Gurjars in all the states that any one from amongst them can rise to the highest post in his profession. Gurjar should study and work hard , there is no one there who can stop them.
haryanaabtak.com/meet-haryana-new-dgp-dr-kp-singh/
डॉ. केपी सिंह ने हरियाणा के नए डी जी पी के रूप में कल पदभार सम्भाल लिया । केपी सिंह को हरियाणा पुलिस का एक अच्छा अधिकारी का जाता है । हाल में जाट आंदोलन के दौरान अफसरों की भूमिका जांचने के लिए सीएम खट्टर ने सुपरकॉप प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसमें यूपी के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह के अलावा हरियाणा के आईपीएस अधिकारी डॉ. केपी सिंह और आईएएस अधिकारी विजय वर्धन रखे गये।
इस कमेटी को 18 अप्रैल तक प्राथमिक रिपोर्ट देनी है। कमेटी अध्यक्ष प्रकाश सिंह ने इस प्रतिनिधि से कहा कि डॉ. केपी सिंह स्मार्ट आॅफिसर हैं, उन्होंने मेरे साथ जाट आंदोलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और दिन-रात काम करके समय से पहले ही अपनी ड्यूटी पूरी कर ली।
केपी सिंह यूपी में सहारनपुर जिले के मूल निवासी हैं। उसी राज्य के डीजीपी रहे प्रकाश सिंह की ही तरह पुलिस रिफाॅर्म्स के हिमायती और सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. केपी सिंह कानून व्यवस्था, पुलिस ट्रेनिंग पर पुस्तकें भी लिख चुके हैं। पुलिस ट्रेनिंग पर लिखी गयी उनकी पुस्तक ‘हरियाणा पुलिस बेसिक रिक्रूटमेंट कोर्स’ पुलिस की नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में देखी गयी। उनकी पुस्तक ‘ह्यूमन राइट्स एंड स्टेट कस्टडी इन इंडिया’ भी काफी चर्चाओं में रही है। वह ह्यूमन राइट्स में पीएचडी हैं। यही नहीं ब्यूरोक्रेसी की भाषा अंग्रेजी में टॉपर रहे डॉ. सिंह ने हरियाणा के लोगों के बीच बैठकर न केवल उन्हें जाना समझा, राज्य की लोकभाषा हिंदी में साहित्य सृजन भी किया है। 1996 में उन्होंने हिंदी में अपनी पहली पुस्तक ‘अर्द्धजन्मी’ लिखी। अभी 6 महीने पहले बीते 26 सितंबर को ही हिंदी की कहानी पुस्तक ‘यादोनी’ का विमोचन हुआ। इसके अलावा वे ‘आठवां समंदर’ नाम से भी दो पुस्तकें लिख चुके हैं। उनके अब तक तीन निबंध संग्रह-समानांतर, भावनांतर व निरंतर प्रकाशित हो चुके हैं।
haryanaabtak.com/haryana-new-dgp-kp-singh-takes-charge/
हरियाणा के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री के.पी.सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस को कानून के प्रति और अधिक जवाबदेह बनाया जाएगा तथा पुलिस कर्मियों के मनोबल को और ऊंचा किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा पुलिस के प्रोफेशनल स्तर को बढावा दिया जाएगा।
श्री के.पी.सिंह आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकूला में हरियाणा पुलिस महानिदेशक का पद भार सम्भालने के उपरांत एक प्रैस सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
वर्तमान चुनौतियों से निपटने के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस कर्मठ और बहादुर है, जिसने आतंकवाद जैसी अनेक चुनौतियों से दृढतापूर्वक निपटा है और हरियाणा पुलिस आगामी चुनौतियों से निपटने में भी पूरी तरह से सक्षम है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हरियाणा पुलिस के जवानों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस में मैन पावर व साजो सामान को पूरा करना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
चण्डीगढ़ – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से विवेक सक्सेना, आईएफएस विशेष कार्य अधिकारी-सह-प्रमुख महा प्रबंधक हरियाणा वन विकास निगम, नई दिल्ली को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा एडिशनल रेजिडेंट कमीशनर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का कार्यभार भी सौंपा गया है।