|
Post by dipakgurjar on Apr 26, 2010 14:44:42 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/26/c-10-1120124-912689.htmlबैसला रखेंगे इसरानी कमेटी में अपना पक्ष Monday, Apr 26th, 2010, 12:34 pm [IST] जयपुर। विशेष पिछड़ा वर्ग के 5 प्रतिशत आरक्षण को लागू करवाने के लिए आंदोलन कर रहे कर्नल बैसला और उनके साथी मंगलवार को जस्टिस इसरानी कमेटी में अपना पक्ष रख सकते हैं। हालांकि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति में सोमवार को भी कमेटी में जाने को लेकर असमंजस बना हुआ था। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ. रूपसिंह ने भास्कर को बताया कि कर्नल बैसला मंगलवार को इसरानी कमेटी में जाएंगे। उनके साथ संघर्ष समिति के कुछ अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे। गुर्जरों का एक ही पक्ष है कि 5 प्रतिशत आरक्षण का कानून बन चुका है। मौजूदा सरकार ने इसे लागू भी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट की रोक के कारण आरक्षण का लाभ विशेष पिछड़ा वर्ग को नहीं मिल रहा है। इसलिए सरकार हाईकोर्ट में पैरवी करके यह रोक हटवाए ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके। इधर, बैसला के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि कमेटी में जाने का क्या फायदा। यह कमेटी तो हाईकोर्ट के निर्देश पर केवल इसलिए बनाई गई है ताकि कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े। गुर्जर आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा है, इसलिए इस कमेटी के अब कोई मायने नहीं रह गए हैं। आरक्षण मिले या नहीं मिले, उस बारे में यह कमेटी कुछ नहीं कर सकती। इसलिए कमेटी में जाने का कोई फायदा नहीं है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 27, 2010 9:47:42 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/27/489369-914092.htmlगंूजे देवनारायण के जयकारे Tuesday, Apr 27th, 2010, 1:39 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & बयाना गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर महरावर गांव के देवनारायण मंदिर पर चल रहा महापड़ाव सोमवार को भी जारी रहा। महापड़ाव का आज तीसरा दिन था। महापड़ाव स्थल पर विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। इस दौरान भगवान देवनारायण के जयकारे गूंजे। दोपहर के समय हुई सभा के दौरान गुर्जर नेता भूराभगत व श्रीराम बैसला आदि ने प्रदेश के सभी दलों के गुर्जर नेताओं से महापड़ाव व २ मई को होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील की तथा कहा कि समाज हित को ध्यान में रखते हुए सभी गुर्जर नेताओं को एक मंच पर आना होगा। यदि समाज के गुर्जर नेता एक मंच पर नहीं आए तो आने वाले दिनों में समाज के बीच आकर जबाव देना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर समाज के अनेेक लोगों ने जो कुर्बानी दी है वह बेकार नहीं जाएगी। गुर्जर समाज अपने आरक्षण के हक को हर हाल मे लेकर रहेगा। इस अवसर पर दीवानसिंह शेरगढ़, विजयराम पूर्व सरपंच, सिरमौहर, विजय पावटा, जीतू तिघरिया, गुमान शेरगढ आदि मौजूद थे। महापंचायत के स्थान की घोषणा आज गुर्जर नेता श्रीराम बैसला ने बताया कि २ मई को होने वाली गुर्जर महापंचायत के स्थान का चयन करने के लिए क्षेत्र के पंच पटेलों से विचार विमर्श किया जा रहा है। मंगलवार को महापंचायत स्थल की घोषणा कर दी जाएगी। इसके अलावा महापंचायत की तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। महापंचायत बयाना क्षेत्र के किसी गांव में की जाएगी। बयाना. पड़ाव स्थल पर बैठे गुर्जर समाज के लोग। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 27, 2010 9:54:25 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/27/488403-915192.htmlचौराहे पर डटे हैं गुर्जर Tuesday, Apr 27th, 2010, 2:46 am [IST] भास्कर न्यूज & सिकंदरा आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव सोमवार को लगातार ग्यारवें दिन भी जारी रहा। महापड़ाव में समाज के लोग डटे हुए हैं। इसकारण नेशनल व मेगा हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन द्वारा इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद करने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे पर महापड़ाव डालकर बैठे गुर्जर समाज के लोग दिनभर दुकानों के नीचे सहित चौराहे पर घूमते रहते हैं। महापड़ाव को संबोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई, रामचंद्र खूंटला, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश सचिव महावीर रलावता, रामप्रसाद पटेलवाला सहित अन्य नेताओं ने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहनों का संचालन बंद करने से दिनभर वाहनों की रेलमपेल रहने वाले इस नेशनल व मेगा हाइवे पर सन्नाटा छाया हुआ है। दूर—दूर तक वाहन दिखाई नहीं दे रहे। बाजार बंद होने से यहां के व्यापार को भी नुकसान हो रहा है। समाज के लोग दिनभर में इधर—उधर घूमने के अतिरिक्त दुकानों के नीचे आराम करते हैं तथा शाम के समय आने वाले दंगल पार्टियों के माध्यम से रचनाएं सुनकर मनोरंजन कर रहे हैं। 11 दिन से बंद है सिकंदरा चौराहे के बाजार : आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों के सिकंदरा चौराहे पर चल रहे महापड़ाव को लेकर जिले का प्रमुख व्यापारिक स्थल कहे जाने वाले सिकंदरा चौराहे के बाजार पिछले 11 दिनों से बंद है। इससे यहां के व्यापार को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। सिकंदरा चौराहे के बाजार से जिले के विभिन्न गांवों सहित आसपास गंगापुर, टोडाभीम, हिंडौन सहित अन्य स्थानों के लोग खरीददारी के लिए आते हैं, लेकिन पिछले 11 दिनों से बाजार बंद होने से यहां के व्यापार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 27, 2010 9:58:57 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/27/488364-915221.htmlमहापडाव पर दी जयपुर बैठक की जानकारी Tuesday, Apr 27th, 2010, 2:48 am [IST] सिकंदरा . जयपुर में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के साथ हुई बैठक में भाग लेकर लौटे गुर्जर नेताओं ने महापडाव स्थल पर मौजूद समाज के लोगों को बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में भाग लेकर आए समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह, बांदीकुई गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. हरिसिंह पीलवाल, युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश सचिव महावीर रलावता, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामधन गुर्जर, युवक कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष कप्तानसिंह सहित अन्य ने महापडाव स्थल पर पहुंचकर समाज के लोगों को जयपुर पायलट भवन में केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट के साथ आरक्षण मुद्दे को लेकर हुई समाज के लोगों की बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 27, 2010 10:07:33 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/27042010/bharatpur-news/107304.htmlशांतिपूर्ण चल रहा महापडाव 27 अप्रैल 2010, 03:51 hrs IST बयाना। गुर्जर आरक्षण को लेकर बयाना के गांव महरावर स्थित देवनारायण मंदिर पर शनिवार से शुरू हुआ महापडाव सोमवार को तीसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा। महापडाव धीरे-धीरे हलचल बढ रही है। महापडाव में शामिल लोग भजनों, कीर्तनों व रसियाओं के माध्यम से समय व्यतीत कर रहे हैं। गुर्जर नेता भूरा भगत व श्रीराम बैंसला ने बताया कि आरक्षण आंदोलन किसी दल विशेष का नहीं है बल्कि पूरी तरह से समाज का है। उन्होंने सभी दलों के गुर्जर नेताओं से पडाव में शामिल होकर समाज की मांग को बुलंद करने की अपील की। भूरा भगत ने बताया कि 2 मई को होने वाली महापंचायत का मंगलवार को स्थान तय किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि पडावस्थल पर लोगों की संख्या लगातार बढ रही है। पडावस्थल पर सुबह से ही लोगों के आना शुरू हो जाता है जो शाम तक जारी रहता है। पडाव में महरावर के अलावा रारौदा, अडडा, चीखरू, मदनपुर समेत आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हो रहे हैं। इस दौरान विजयसिंह पावटा, जीतू तिघरिया, दीवान शेरगढ, पूर्व सरपंच विजयराम, रामजीलाल भगत, राजहंस पहलवान, पूर्व सरपंच मोहरपाल, दीवान शेरगढ, मुखराम पटेल, फत्ते महरावर, सुमरन, कमल पटेल, नंगू रारौदा, रामेश्वर, पूर्व सरपंच सिरमोहर, प्यारे पटेल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 27, 2010 10:12:06 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/27042010/dausa-news/107192.htmlहाइवे पर अघोषित जाम बरकरार 27 अप्रैल 2010, 22:12 hrs IST सिकन्दरा। गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों का सिकन्दरा चौराहे पर महापडाव सोमवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। इसके मद्देनजर पुलिस व प्रशासन द्वारा यातायात डायवर्ट करने से राजमार्ग पर अघोषित जाम की स्थिति निरन्तर बनी हुई है। जिले के सबसे बडे इस व्यापारिक स्थल के व्यापारी दुकानें खोलने की आस लगाए बैठे हैं। तेज धूप का असर पडाव स्थल पर भी देखा जा रहा है। इसके चलते दोपहर में आंदोलनकारियों की संख्या कुछ खास नहीं रहती, लेकिन यह कमी रात्रि में पूरी हो जाती है। पडाव के चलते लम्बे रूट के वाहन अन्य राजमार्गो से गुजरने लगे हैं। वाहनों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मनफूल तुगंड ने सोमवार को कहा कि गुर्जर समाज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में गांधीजी को ढूंढ रहा है। इसी के चलते एक माह से गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार को यह आंदोलन नजर नहीं आ रहा है। रखा मौन- राज्यपाल प्रभाराव के निधन की खबर पर आंदोलनकारियों ने भी अपना झण्डा झुका लिया और दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमराव डोई, रामचन्द्र खूंटला, अमरसिंह कसाना, महावीर रलावता, रामप्रसाद पटेलवाला, जयसिंह कसाना, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह, डा. विजेन्द्र पांचोली, मानसिंह बुर्जा, मलखान बासडा, श्रवण सूबेदार, मानसिंह मरियाडा, बाबूसिंह मरियाडा आदि थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:04:41 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/28/reservations-about-the-movement-are-demanding-col-bainsla-919174.htmlबैसला इसरानी कमेटी में कल रखेंगे अपना पक्ष Wednesday, Apr 28th, 2010, 10:57 am [IST] जयपुर। विशेष पिछड़ा वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला गुरुवार को दोपहर में जस्टिस इसरानी कमेटी में अपना पक्ष रखेंगे। उनके साथ कमेटी के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इस बीच गुर्जरों का महापड़ाव मंगलवार को भी जारी रहा। बैसला ने भास्कर से बातचीत में कहा कि वे 3 मई तक कमेटी की रिपोर्ट और हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का इंतजार करेंगे। हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए 29 अप्रैल को कमेटी के सामने पक्ष रखने जाएंगे। हालांकि उन्हें मंगलवार को ही कमेटी के सामने पक्ष रखना था। राज्यपाल प्रभा राव के निधन के कारण वे कमेटी के समक्ष हाजिर नहीं हो सके थे। कर सकते हैं आरक्षण लागू करने की मांग इसरानी कमेटी में बैसला पहले लागू हो चुके 5 प्रतिशत के विशेष पिछड़ा वर्ग के कानून को लागू करने की मांग कर सकते हैं। बैसला का मानना है कि उन्हें आरक्षण तो मिल चुका है, सरकार हाईकोर्ट से स्टे हटवाकर उसे लागू करवाए। बैसला यह भी तर्क दे सकते हैं कि गुर्जर बिलकुल शांतिप्रिय हैं। इस बार एक माह से भी लंबे आंदोलन में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। गुर्जरों के पड़ाव को एक माह से भी ज्यादा समय हो चुका है। बैसला के आह्वान पर गुर्जरों ने जयपुर कूच रोक कर राज्य में विभिन्न जगहों पर महापड़ाव कर दिया था। आगरा, दिल्ली, अजमेर और कोटा रोड पर बैठे गुर्जर बैसला के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:09:32 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/28/492703-917149.htmlनोटिस से गुर्जरों में रोष, पड़ाव जारी Wednesday, Apr 28th, 2010, 1:19 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & बयाना आरक्षण की मांग को लेकर महरावर गांव के देवनारायण मंदिर पर गुर्जरों का महापड़ाव मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान हुई सभा में तीन मई को महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर गुर्जर नेताओं ने विगत दिनों प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस पर रोष व्यक्त और कहा कि सरकार गुर्जरों के आरक्षण का शीघ्र निर्णय करें अन्यथा गुर्जर चुप नही बैठेगा उन्होंने कहा कि आरक्षण न मिलने पर गुर्जर समाज के लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा। दो मई को होनी वाली महापंचायत को स्थगित किया गया है। यह महापंचायत अब तीन मई को होगी। इससे पूर्व अगर आरक्षण नहीं मिला तो महापंचायत में आन्दोलन के अगले कदम का फैसला लिया जाएगा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंबर ने कहा कि प्रशासन को गुर्जरों को नोटिस देने के बजाय एसडीएम व कलेक्टर को सरकार से कह कर गुर्जरों को आरक्षण दिलाना चाहिए। अपनी मांग को लेकर गुर्जर द्वारा शांती पूर्वक धरना दिया जा रहा है। सरकार गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले तथा बिजली पानी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराए। गुर्जर नेता भूरा भगत ने कहा कि यदि सरकार व न्यायालय का फैसला विपरीत गया तो गुर्जर सड़कों पर उतर आएगा। कैप्टन जगराम ने कहा कि प्रशासन द्वारा नोटिस देना न्याय संगत नहीं है। महापड़ाव में कैप्टर हरप्रसाद, कैप्टन सुमेरसिंह, सिरमौहर पटेल, विजयराम, सुमरन कटकर, राजहंस अड्डा, विजय पावटा, तेजसिंह आदि मौजूद थे। राज्यपाल को दी श्रद्धांजलि:महापड़ाव में शामिल गुर्जर नेताओं ने पड़ाव स्थल पर शोकसभा कर राजस्थान की राज्यपाल प्रभाराव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:16:30 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/28/491294-918455.htmlगुर्जर महिलाओं ने दिखाए तेवर Wednesday, Apr 28th, 2010, 2:49 am [IST] Matrix News महापड़ाव स्थल के लिए रवाना हुई भास्कर न्यूज & दौसा (ग्रामीण) गुर्जर समाज की महिलाएं भी आरक्षण आंदोलन में उतरने लगी है। आरक्षण आंदोलनकारियों का साथ देने के लिए मंगलवार को गढ़ राणोली, लांका, मूंडघिस्या, सराय, देवरी व धीराड़ी सहित आसपास के गांवों से गुर्जर महिलाओं ने सिकंदरा चौराहे के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व महिलाओं ने ग्राम गढ़ की ठेकला ढाणी के समीप एकत्र हुई। उन्होंने कहा कि बर्दाश्त की भी हद होती है। अब सरकार की हठधर्मिता को और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के लोग अपने हक को लेने के लिए घर बार छोड़कर सड़कों पर पड़े हुए हैं, जबकि मुख्यमंत्री बार—बार गुमराह कर रहे हैं। हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी, बरछी लहराते हुए महिलाओं ने कहा कि वे हक के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं। चूल्हा चाकी संभालने वाली महिलाओं के हाथों में लाठियां लेकर जुगाड़ व ट्रैक्टरों में भरकर सिकंदरा के लिए रवाना हुई। इस दौरान भगवान देवनारायण व गुर्जर एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। आंदोलनकारियों को दाल-बाटी चूरमा सिकंदरा चौराहे पर आरक्षण के लिए बैठे आंदोलनकारियों को खाने—पीने के लिए आसपास के गांवों व ढाणियों से व्यंजन बनाकर भेजे जा रहे हैं। गांवों के लोगों में खाने पीने की सामग्री भेजे जाने की होड़ सी मची हुई है। मंगलवार को गढ़ क्षेत्र से आंदोलनकारियों को खाने के लिए दाल, बाटी, चूरमा ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर भेजा गया। ग्राम गढ़ में आसपास के गांवों के पंच—पटेलों की बैठक सोमवार को ठेकला ढाणी के समीप सुरजन गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गुर्जर नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हमें हमारा पांच प्रतिशत आरक्षण चाहिए। समाज अहिंसात्मक आंदोलन कर रहा है। शीघ्र फैसला नहीं किया तो गढ़, बहरावड़ा मार्ग जाम किया जाएगा। सिकंदरा में गुर्जरों का महापड़ाव जारी सिकंदरा. आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव मंगलवार को लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। समाज के लोग महापड़ाव स्थल पर डटे रहे। भय के कारण बाजार बंद रहे तथा नेशनल हाइवे पर वाहनों का संचालन प्रशासन द्वारा बंद कर देने से हाइवे सूना पड़ा रहा। महापड़ाव स्थल पर जमे समाज के लोग दिनभर दुकानों के नीचे बैठकर समय व्यतीत करते रहे। सुबह 11 बजे पिछले आंदोलन में शहीद हुए समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ। शाम को आरती हुई। दिनभर समाज के लोग इधर—उधर घूमते रहे। महापड़ाव को लेकर भय के चलते चौराहे के बाजार बंद रहे। प्रशासन द्वारा नेशनल व मेगा हाइवे पर वाहनों का संचालन बंद करने से नेशनल व मेगा हाइवे पर वाहनों का संचालन बंद रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चौराहे पर तैयार हुआ भोजन महापड़ाव डालकर बैठे आंदोलनकारियों के लिए मंगलवार को सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड पर ही भोजन तैयार किया गया। अन्य दिन भोजन गांवों में तैयार होकर ट्रैक्टर—ट्रॉलियों के माध्यम से सिकंदरा चौराहे पर पहुंचाया जाता रहा है, लेकिन मंगलवार को सिकंदरा चौराहे के बांदीकुई रोड पर ही भट्टियां लगाकर भोजन तैयार किया गया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:20:29 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/28/491488-918316.htmlगुर्जर महापंचायत अब तीन को Wednesday, Apr 28th, 2010, 2:39 am [IST] Matrix News हिंडौनसिटी& आरक्षण के मुद्दे पर बयाना तहसील के गांव महरावर में गुर्जर समाज की होने वाली महापंचायत अब 2 मई के स्थान पर 3 मई को होगी। इस संबंध में मंगलवार को आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने महरावर में गुर्जर समाज के लोगों की एक बैठक लेकर कार्ययोजना तैयार की। आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर एवं प्रताप सिंह घाटरा ने बताया कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के निर्देश पर महरावर में 2 मई को होने वाली महापंचायत को बदलकर अब 3 मई कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि महरावर में कर्नल बैसला के आह्वïान पर गुर्जर समाज के लोगों महापड़ाव जारी है। जिसमें लोगों की संख्या बढती जा रही है। संघर्ष समिति के श्रीराम बैसला, भूरा भगत, हरप्रसाद तंवर, प्रतापसिंह, कुम्हेरसिंह सहित कई प्रमुख लोगों ने मंगलवार को महरावर पहुंचकर गुर्जर समाज के 12 गांवों के पंच-पटेलों की एक बैठक ली और 3 मई को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई। उपाध्यक्ष तंवर ने बताया कि बुधवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला महरावर के महापड़ाव स्थल पर आएंगे और 36 गांवों के पंच-पटेलों की बैठक लेकर 3 मई की महापंचायत को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करेंगे। इसरानी कमेटी से नहीं मिल पाए बैसला बैसला का मंगलवार को इसरानी कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर गुर्जरों का पक्ष रखने का कार्यक्रम था, किन्तु वे मंगलवार को इसरानी कमेटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो पाए। इस संबंध में आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष हरप्रसाद तंवर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के निधन के कारण मंगलवार को राजकीय शोक था। डुमरिया स्टेशन पर बढ़ाई सुरक्षा 3 मई को होने वाली महापंचायत को देखते हुए रेलवे ने पास के डुमरिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। आरपीएफ के चौकी इंचार्ज ने बताया कि आरक्षण आंदोलन को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी का जाब्ता तैनात किया गया है। Attachments:
|
|