|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:32:11 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/28/491258-918492.htmlगुर्जरों को जाटों का समर्थन : विश्वेंद्रसिंह Wednesday, Apr 28th, 2010, 2:50 am [IST] भास्कर न्यूज . सिकंदरा आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहे गुर्जरों के महापड़ाव स्थल पर मंगलवार को भरतपुर के महाराज पूर्व सांसद विश्वेंद्र सिंह तथा पूर्व विधायक दिव्यासिंह पहुंचे। उन्होंने गुर्जरों के आरक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि जाट समाज भी आरक्षण के मामले में गुर्जर समाज के साथ है। दोपहर करीब 12 बजे महापड़ाव स्थल पहुंचे पूर्व सांसद विश्वेंद्रसिंह ने कहा कि गुर्जरों के आरक्षण मामले में नेताओं का मन साफ नहीं है। पीलूपुरा में हुए आंदोलन के समय भी वे वहां गए थे तथा आंदोलन की स्थिति को देखते हुए समाज के विधायकों से इस्तीफा देने को कहा था, लेकिन सभी ने अनसुनी कर दी। उन्होंने कहा कि समाज के नेताओं का जब तक संगठन नहीं होगा, तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता। सिंह ने कहा कि जाटों ने आरक्षण का समर्थन किया है, हमारा समाज आगे तो आ सकता है, लेकिन आपके नेता नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां गुर्जरों को गुमराह कर समाज का विभाजन करने में लगी हुई है। हम आरक्षण का समर्थन करते हैं तथा करते रहेंगे। गुर्जरों पर हो रहा अन्याय हम देख नहीं सकते। पूर्व विधायक दिव्यासिंह ने भी आरक्षण की मांग का समर्थन किया। इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह, राष्ट्रीय गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई, युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानसिंह बुर्जा, प्रदेश सचिव महावीरसिंह रलावता, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला, गुर्जर नेता अमरसिंह कसाना, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, बांदीकुई गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. हरिसिंह पीलवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 28, 2010 12:44:31 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/28042010/dausa-news/107503.htmlजाट गुर्जरों के साथ-विश्वेन्द्र 28 अप्रैल 2010, 22:03 hrs IST सिकन्दरा। सिकन्दरा चौराहे पर गुर्जरों के पडाव को मंगलवार को भरतपुर के पूर्व सांसद विश्वेन्द्रसिंह ने संबोघित किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण की इस लडाई में जाट समाज गुर्जरों केसाथ है। उन्होेने कहा कि समाज के नेताओं को पार्टियां गुमराह कर रही हंै। नेताओं की नीयत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि आन्दोलन को नया मोड दिया जाए। सरकार ऎसे सुनने वाली नहीं है। नेता आराम की जिन्दगी जी रहे हंै और आन्दोलनकारी तेज धूप में पसीना बहा रहे हंै। इस मौके पर पूर्व विधायक दिव्यासिंह, गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूल तुंगड व उमरावसिंह डोई आदि ने संबोघित किया। राजमार्ग से वाहनों का संचालन बंद रहा। दुकानें भी नहीं खुली। पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से निकाल रहा है। इससे वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 29, 2010 9:18:45 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/29/494987-921073.htmlतीन मई बाद आंदोलन होगा तेज : बैसला Thursday, Apr 29th, 2010, 2:12 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & बयाना गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा है कि गांव महावर में महापड़ाव स्थल पर ही तीन मई को गुर्जरों की महापंचायत होगी, जिसके बाद आरक्षण के लिए आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। इसकी रुपरेखा महापंचायत में तय कर दी जाएगी। महापड़ाव स्थल पर आयोजित सभा में उन्होंने समाज के लोगों से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया और कहा कि ३ मई को होने वाली गुर्जर महापंचायत में देश के सभी नेता भाग लें तथा आरक्षण की लड़ाई में समाज का साथ दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि या तो सरकार दो मई तक आरक्षण देने का फैसला करे। अभी तक गुर्जर समाज गांधीवादी तरीके से अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। गुर्जर को हक नहीं मिला तो महापंचायत में फैसला कर आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। कर्नल बैसला ने महापंचायत की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ...शेष & पेज 10 शेरगढ़ मे महापंचायत करने का प्रस्ताव रखा- शेरगढ के गुर्जर नेता दीवान सिंह ने महापड़ाव में ३ मई को होने वाली महापंचायत को शेरगढ में करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन महरावर का निर्णय ही बरकरार रखा गया। आज अपना पक्ष रखेंगे- कर्नल बैसला गुर्जर आरक्षण को लेकर गठित इसरानी समिति के समक्ष २९ अप्रैल को अपना पक्ष रखेंगे। पड़ावस्थल पर भजन कीर्तन जारी- महापड़ाव स्थल पर कीर्तन दलों द्वारा भजन कीर्तन व गीत आदि के कार्यक्रम करने का सिलसिला जारी है। विभिन्न गांवों के कीर्तन दल पड़ाव स्थल पर कीर्तन आदि का कार्यक्रम कर रहे हैं। बुधवार को महापड़ाव में श्रीराम बैसला, कैप्टन हरप्रसाद तंवर, कैप्टन जगराम, भूराभगत, सुमरन कटकर, दीवान शेरगढ़ आदि तथा काफी तादात में लोग शामिल थे। बयाना. महापड़ाव स्थल पर बैठे गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला व अन्य। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 29, 2010 9:22:48 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/29/494103-921785.htmlमहरावर की महापंचायत में बुलाए सभी दलों के नेता Thursday, Apr 29th, 2010, 2:58 am [IST] कार्यालय संवाददाता & हिंडौनसिटी बयाना तहसील के गांव महरावर में 3 मई को आयोजित होने वाली गुर्जर महापंचायत में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। इस संबंध में बुधवार को कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने महरावर में चल रहे महापडाव स्थल पर 80 गांवों के पंच-पटेलों की एक बैठक ली और महापंचायत को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अतरूप सिंह ताजपुर एवं प्रताप सिंह घाटरा ने बताया कि बुधवार को महरावर के महापडाव स्थल पर कर्नल किरोडी सिंह बैसला द्वारा 80 गांवों के गुर्जर पंच-पटेलों की बैठक ली गई। इस बैठक में 3 मई को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए सभी पंच-पटेलों को आवश्यक जिम्मेदोरी सौंपी गई। कर्नल बैसला ने बैठक में कहा कि तीन मई को होने वाली महापंचायत में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है, ताकि महापंचायत में अब तक के आंदोलन और सरकार की गतिविधियों की जानकारी देने के साथ अग्रिम निर्णय लिया जा सके। बैसला ने बताया कि 3 मई को आंदोलन के संबंध में महापंचायत के दौरान अग्रिम निर्णय की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 29, 2010 9:29:16 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/29/494092-921794.htmlसिकंदरा में महापड़ाव जारी Thursday, Apr 29th, 2010, 2:58 am [IST] भास्कर न्यूज & सिकंदरा आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव बुधवार को लगातार 13वें दिन भी जारी रहा। महापड़ाव में समाज के लोग डटे हुए हैं। इसकारण नेशनल व मेगा हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन द्वारा इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद करने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौराहे पर महापड़ाव डालकर बैठे गुर्जर समाज के लोग दिनभर दुकानों के नीचे सहित चौराहे पर घूमते रहते हैं। महापड़ाव को समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई, रामचंद्र खूंटला, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, युवा गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह बुर्जा, प्रदेश सचिव महावीर रलावता, रामप्रसाद पटेलवाला सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। महापड़ाव को देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहनों का संचालन बंद करने से दिनभर वाहनों की रेलमपेल रहने वाले इस नेशनल व मेगा हाइवे पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दूर—दूर तक वाहन दिखाई नहीं दे रहे। बाजार बंद होने से यहां के व्यापार को भी नुकसान हो रहा है। समाज के लोग दिनभर में इधर—उधर घूमने के अतिरिक्त दुकानों के नीचे आराम करते हैं तथा शाम के समय आने वाले दंगल पार्टियों के माध्यम से रचनाएं सुनकर मनोरंजन कर रहे हैं। समान परीक्षा का परिणाम आज दौसा. जिला समान परीक्षा के अंतर्गत माध्यमिक व प्राइमरी शिक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए बुधवार को शिक्षक देर शाम तक जुटे रहे। माध्यमिक स्तर का परीक्षा परिणाम तैयार करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है। इसमें कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा 27 अप्रैल को समाज शास्त्र द्वितीय की थी। उसी दिन राज्यपाल प्रभा राव के निधन के चलते अवकाश था। ऐसे में शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए बुधवार का ही दिन मिला। समय अभाव के चलतेे शिक्षक बुधवार को देर शाम तक परीक्षा परिणाम तैयार करने में जुटे रहे। कई परिणाम 30 को भी : डीईओ माध्यमिक कमलेश शर्मा ने बताया कि अधिकांश स्कूलों का परिणाम परीक्षा 29 अप्रैल को ही घोषित कर दिया जाएगा। इसके बावजूद जहां छात्र संख्या ज्यादा हैं और शिक्षक जनगणना में लगे हैं। ऐसी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 30 को भी घोषित किया जा सकता है। इधर, डीईओ प्राथमिक मोहनलाल बैंदाड़ा का कहना है कि परीक्षा परिणाम हर हाल में 29 अप्रैल को ही घोषित कर दिया जाएगा। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 29, 2010 9:41:08 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/alwar/29042010/alwar-news/108029.htmlकुशालगढ में महा पंचायत दो को 29 अप्रैल 2010, 22:08 hrs IST अलवर। गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर कुशालगढ स्थित धरना स्थल पर दो मई को दिन में 11 बजे से महा-पंचायत का आयोजन करेगा। महापंचायत में सैकडों गांवों के गुर्जर प्रतिनिधि शामिल होंगे। महापंचायत में बाहर के गुर्जर नेताओं को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी अलवर के गुर्जर नेता लीलाधर गुर्जर को दी गई है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अलवर के अध्यक्ष लीलाधर गुर्जर ने बताया कि बुधवार को 36 गांवों के पंच पटेलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो मई को महापंचायत करने का निर्णय किया गया। रूप सिंह की सभा बहरोड में बहरोड में चल रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पडाव स्थल पर गुरूवार को सभा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे होने वाली सभा को समिति के प्रवक्ता रूप सिंह सम्बोधित करेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 29, 2010 9:44:12 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/29042010/bharatpur-news/108021.html'सरकार से है उम्मीद' 29 अप्रैल 2010, 21:56 hrs IST बयाना। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडीसिंह बैंसला ने आरक्षण की मांग को लेकर सरकार से उम्मीद जताई है। बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर पिछले एक माह से भी अघिक समय से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत है। इस बार गुर्जर समाज अपनी मांग के प्रति अडिग है तथा हक लेकर ही पीछे हटेगा। बुधवार शाम महरावर के देवनारायण मंदिर पर महापडाव को सम्बोघित करते हुए कर्नल बैंसला ने महरावर में 3 मई को आयोजित महापंचायत में लोगों से अघिक से अघिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार से उम्मीद है कि वांछित परिणाम मिलेगा। सभा को गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला व भूरा भगत, कैप्टेन हरप्रसाद तंवर, कैप्टेन जगराम, अतरूप ताजपुर, रामनिवास मदनपुर, जगनसिंह, दीवान शेरगढ, लाजपत मौरोली, पूर्व सरपंच मोहरपाल, पूर्व सरपंच सिरमोहर, प्रतापसिंह घांटरा आदि ने सम्बोघित कर एकजुट होकर समाज को उसका हक दिलाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। सभा का संचालन सुमरनसिंह ने किया। अन्य दिनों से रही अघिक संख्या बुधवार को महापडाव में अब तक की सबसे अघिक संख्या रही। सभा के दौरान एक बार तो महापंचायत का स्थान बदलने की बात भी सामने आई तथा महरावर के स्थान पर मदनपुर में महापंचायत रखने की चर्चा चली। बाद में आसपास के गांवों के पंच-पटेलों ने महरावर में ही महापंचायत रखने की सहमति जताई। महापंचायत के दौरान छाया-पानी तथा लाने-ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई। आज रखेंगे अपना पक्ष कर्नल बैंसला ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल सरकार से उम्मीद है कि वह समाज के पक्ष में फैसला देगी। अगर सरकार ने समाज के पक्ष में फैसला नहीं दिया तो 3 मई की महापंचायत में पंच-पटेलों से आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूवार को इसरानी कमेटी के समक्ष आरक्षण की मांग के बारे में पक्ष रखेंगे। इसके लिए तैयारियां कर ली हैं। उन्होंने कहा कि 45 दिन तक गुर्जर विशेष आरक्षण वर्ग में रह चुका है अब तो सिर्फ इसे लागू कराना है। उन्होंने दावा किया कि महापंचायत के दिन राज्य में अन्य कई जगह चल रहे महापडाव लगातार बदस्तूर जारी रहेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 10:38:25 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/30/reservation-committee-chairman-colonel-kirori-singh-bainsla-924315.htmlबैसला ने इसरानी कमेटी पर उठाए सवाल Friday, Apr 30th, 2010, 1:46 am [IST] जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने हाई कोर्ट के आदेश पर गठित इसरानी कमेटी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। कमेटी के सामने पक्ष रखने के कुछ ही घंटों बाद गुरुवार को बयान जारी कर कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कमेटी के सदस्यों को गुर्जर आरक्षण के प्रति बायस्ड सोच रखने वाला करार दिया है। राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष के नाम से जारी लिखित बयान में बैसला ने आरोप लगाया कि कमेटी के सदस्यों ने गुर्जर आरक्षण के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान दिए हैं। इन सदस्यों की सोच गुर्जर आरक्षण पर निष्पक्ष नहीं है, इस जगजाहिर तथ्य को देखते हुए इस कमेटी की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग जाता है। बैसला ने अपने बयान में कहा कि राजस्थान सरकार विधानसभा में लिए गए संकल्प और विशेष पिछड़ा वर्ग की भावनाओं के प्रति गंभीर नहीं है। सरकार ने आरक्षण पर हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर पर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना उचित नहीं समझा। इससे मामले के निबटारे में देरी हुई। राज्य के महाधिवक्ता ने हाई कोर्ट को यह सूचना नहीं दी कि गुर्जर आरक्षण पर पहले से ही 2007 में चौपड़ा कमेटी बनाई गई थी, जिसके कारण दूसरी कमेटी बनाने का आदेश दिया। पहले रखा पक्ष, फिर उठाए सवाल : इससे पहले दिन में इसरानी कमेटी के सामने बैसला ने ओबीसी के 21 प्रतिशत आरक्षण में से पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग रखी। कमेटी के सामने पक्ष रखने से पहले सुबह बैसला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की थी। सरकार को तीन मई तक का अल्टीमेटम कमेटी के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बैसला ने कहा कि हमारी मुख्य मांग 50 प्रतिशत के भीतर ही पांच प्रतिशत आरक्षण की है। जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। कमेटी के सामने भी हमने यही पक्ष रखा है कि सरकार से तो पांच प्रतिशत आरक्षण मिल चुका है, अब तो इसे लागू कराना है। उन्होंने बताया कि हमने आरक्षण लागू करने के लिए सरकार को तीन मई तक का समय दिया है। इधर, कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस इंद्रसेन इसरानी ने बताया कि कमेटी का प्रयास है कि आरक्षण मामले का सर्वमान्य हल निकले। जो गुर्जरों को भी मंजूर हो और सरकार को भी कोर्ट में कोई दिक्कत नहीं आए। उन्होंने बताया कि कमेटी को रिपोर्ट देने में कोई समय सीमा नहीं दी गई है फिर भी जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। सरकारी पक्ष और गुर्जर नेताओं का पक्ष जानने के बाद अब कमेटी ओबीसी में से ही पांच प्रतिशत आरक्षण देने या अन्य विधिक रास्ता तलाशने के लिए कानूनविदों की राय लेगी। कमेटी के साथ बैठक से पहले बैसला ने प्रमुख गुर्जर नेताओं के साथ बंद कमरे में चर्चा की। चर्चा में गुर्जर नेता कैप्टन हरप्रसाद, डॉ. रूप सिंह, एडवोकेट अतर सिंह तथा मान सिंह गुर्जर सहित 20 से अधिक प्रतिनिधि शामिल थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 10:43:12 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/30/497868-924207.htmlगुर्जरों का महापड़ाव जारी Friday, Apr 30th, 2010, 1:41 am [IST] बयाना & महरावर के देवनारायण मंदिर पर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का महापड़ाव गुरूवार को भी जारी रहा। छठवें दिन महापड़ाव स्थल पर कलाकारों ने भजन कीर्तनों के माध्यम से आरक्षण के संघर्ष को उचित बताया। इस अवसर पर गुर्जर नेता सुमरनसिंह कटकर व रामजीलाल भगत ने आरपार की लड़ाई के लिए समाज के लोगों से तैयार करने की बात कही। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 10:48:05 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/30/496904-925057.htmlयुवा गुर्जर जन जाग्रति संगठन की बैठक Friday, Apr 30th, 2010, 2:35 am [IST] Matrix News कार्यालय संवाददाता & दौसा गुरुवार को देवनारायण मंदिर में युवा गुर्जर जन जाग्रति संगठन की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र हाल ने कहा कि अब आरक्षण गुर्जरों के लिए मुद्दा ही नहीं बल्कि आन, बान और शान का विषय बन गया है। चाहे हमें इसके लिए कितनी ही कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े। आरक्षण नहीं मिलने तक हमारी आगामी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय है। सरकार हाई कोर्ट में पैरवी करके आरक्षण पर लगी रोक हटवाएं, ताकि गुर्जरों को इसका लाभ मिल सके, जो भी राजनीतिक दल समाज का साथ नहीं देगा, उसे दूर करना होगा। सतवीर कसाना, रामस्वरूप बैसला, श्योदान हाल, महेंद्र कसाना, रामकिशन चेची, कमलेश खुर्री, जलसिंह, पदम बैसला, सुखराम अंदाना मौजूद थे। विकलांगों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दौसा & भारतीय समाज कल्याण परिषद जयपुर द्वारा 15 से 35 आयु वर्ग के अस्थि एवं बधिर विकलांगों को स्वावलंबी बनाने के लिए जयपुर में 42 वर्षों से वयस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इस केंद्र में कंप्यूटर, इलैक्ट्रिकल, मोटर वाइंडिंग, कशीदाकारी, कढ़ाई एवं सिलाई आदि का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। बाहर के प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा है। परिषद के मानद सचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पद्धति पर मासिक वृतिका से भोजन, आवास व रखरखाव आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जयपुर शहर के प्रशिक्षणार्थियों को मासिक वृतिका एवं प्रशिक्षण केंद्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता भी दिया जाता है। कंप्यूटर के लिए न्यूनतम योग्यता सैकंडरी तथा कशीदाकारी, कढ़ाई, सिलाई एवं इलैक्ट्रिकल, मोटरवाइंडिंग के लिए 8वीं पास होना जरूरी है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लेने पर प्रशिक्षणार्थियों को उनके पुनर्वास में सहायता की जाती है। प्रशिक्षण केंद्र का नया सत्र 5 जुलाई से शुरू होगा। प्रवेश फार्म परिषद के सेक्टर 6 हीरापथ मानसरोवर जयपुर कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जून है। दौसा में पहली महिला टीसी दौसा. दौसा रेलवे स्टेशन पर पहली बार महिला टिकट संग्रहण (टीसी) को लगाया गया है। मुंबई से तबादला होकर जयपुर आई मीनाक्षी यादव ने 27 अप्रैल को दौसा में ज्वाइंन किया। मीनाक्षी टीसी मूला राम जाट की जगह आई हैं, जिनका तबादला जयपुर हो गया है। Attachments:
|
|