|
Post by dipakgurjar on May 10, 2010 10:17:18 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/10052010/dausa-news/111867.htmlखुश हुआ सिकन्दरा चौराहा 10 मई 2010, 22:00 hrs IST सिकन्दरा (गीजगढ)। गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों द्वारा शनिवार को 22 दिन पुराना पडाव हटा लेने से रविवार को सिकन्दरा चौराहा खुश नजर आया। चौराहे पर अल सुबह ही दुकानदार आ गए और दुकान की साफ-सफाई करने लगे। कई दिनों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह अटके वाहन सिकन्दरा चौराहे होकर गुजरने लगे। यही हाल अलवर-सिकन्दरा-गंगापुर मेगा हाइवे का रहा। हालांकि पडाव हटने के बाद पहला दिन होने से वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कम थी, लेकिन दिनभर वाहनों की रेलमपेल ने तीन सप्ताह से खोई राजमार्ग की रौनक लौटा दी। संभाला थाना गुर्जर आंदोलन के चलते सिकन्दरा पुलिस थाना नहीं के बराबर संचालित हो रहा था। पडाव हटने के बाद थाने के जवानों ने भी रविवार को थाना कार्यालय संभाल लिया। टोल प्लाजा शुरू वाहनों का आवागमन बंद होने से गिरधरपुरा टोल प्लाजा का काम भी ठप पडा था। आंदोलन के मद्देनजर टोल प्लाजा वाले अधिकांश कीमती सामान यहां से हटा चुके थे। पडाव हटते ही सामान लगाकर प्लाजा पर टोल वसूली शुरू हो गई। चली रोडवेज दौसा आगार के मुख्य प्रबन्धक श्रीराम यादव ने बताया कि पडाव खत्म होने के बाद आगार ने इस राजमार्ग पर सभी 35 शिड्यूल रविवार से फिर से संचालित करना शुरू कर दिया है। पडाव के कारण प्रतिदिन करीब तीन लाख रूपए का नुकसान आगार को हो रहा था। पर्यटक भी आए आभानेरी । पडाव के चलते आठवीं सदी की चांद बावडी के पर्यटक भी नहीं नहीं आ रहे थे। इससे स्थानीय गाइड, कुम्हार एवं दुकानदारों का धन्धा ठप हो गया था। रविवार से यहां भी चहल-पहल शुरू हो गई है। इस दिन दो बसों में अमेरिका के पर्यटक चांद बावडी देखने पहंुचे। यहां करीब 200-250 पर्यटक प्रतिदिन चांद बावडी देखने आते हंै। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 10, 2010 10:23:43 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/10052010/bharatpur-news/111908.htmlसरल हुआ जयपुर का सफर 10 मई 2010, 22:41 hrs IST भरतपुर। आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा जिले के सिकन्दरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापडाव शनिवार रात खत्म हो गया। इसी के साथ राजस्थान रोडवेज की भरतपुर डिपो से बसों का संचालन रविवार को शुरू कर दिया गया। सभी बसों का संचालन शुरू लोहागढ व भरतपुर डिपो के अधीन भरतपुर-जयपुर मार्ग पर करीब 36 बसें संचालित की जाती हैं। लेकिन गुर्जर आन्दोलन के कारण बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया था। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए इस मार्ग पर प्रतिदिन करीब 3-4 बसें भी चलाई गई। रविवार को भरतपुर से चलने वाली सभी बसों को सीधे नेशनल हाईवे से भेजा गया। भरतपुर डिपो प्रबंधक प्रेमदास ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली बसों को करीब 24 दिनों से वैकल्पिक वक्री मार्ग से गुजरना पड रहा था। यूपी रोडवेज ने भी चलाई बसें भरतपुर से होकर जयपुर तक चलने वाली उत्तर-प्रदेश रोडवेज बसों का संचालन भी रविवार से शुरू हो गया। इस मार्ग पर उत्तर प्रदेश की करीब 33 बसें संचालित की जाती हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 11, 2010 9:45:32 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/c-10-1127937-957323.htmlMonday,May 10,2010 16:05 [IST] गुर्जरों ने किया बैसला का फैसला खारिज बैसला के खिलाफ गुर्जरों का एक धड़ा लामबंद, विशेष पिछड़ा वर्ग के 1 प्रतिशत आरक्षण के बहिष्कार की भी घोषणा, 13 को महापंचायत जयपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग में 1 प्रतिशत आरक्षण के संबंध में सरकार से किए गए कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के समझौते को गुर्जरों के एक गुट ने नकार दिया है। समझौते और 1 प्रतिशत आरक्षण के बहिष्कार की घोषणा करते हुए गुर्जर समाज के लोगों ने 13 मई से आंदोलन की घोषणा की है। इसके लिए गुरुवार को सिकंदरा में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई गई है। सिकंदरा में महापंचायत की अगुवाई करने वाले दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीरसिंह विधूड़ी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि कर्नल बैसला ने सरकारों से तीन बार समझौते किए और तीनों ही बार समाज से धोखा किया है। इससे गुर्जर समाज में जबरदस्त आक्रोश है। विधूड़ी ने कहा कि बैसला ने पहले समझौते में अपनी गरीबी दूर की। दूसरे समझौते में खुद के लिए लोकसभा टिकट, समधी को देवनारायण बोर्ड में नियुक्ति और दूर के रिश्तेदार ब्रह्मसिंह गुर्जर को आरपीएससी का सदस्य बनवाया। अब तीसरे समझौते में बेटी सुनीता बैसला के लिए राज्यसभा का टिकट तय किया है। इस प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर, कालूलाल गुर्जर, विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व महापौर शील धाभाई, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड और पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर मौजूद थे। बैसला को बोरी भर भरके दिए थे नोट : दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीर विधूड़ी ने आरोप लगाया कि जब पहली बार पाटोली का आंदोलन हुआ तो दिल्ली और दूसरी जगहों के गुर्जरों ने बैसला को बोरी भर भरकर नोट दिए थे। इसका आज तक हिसाब नहीं मांगा गया है। अब क्या चाहता है गुर्जर समाज : गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण 50 प्रतिशत के अंदर ही दिया जाए। पिछले आंदोलनों के दौरान जेलों में बंद सभी गुर्जरों को रिहा किया जाए। पिछली सरकार से हुए समझौते के मुताबिक आंदोलन में अशक्त हुए लोगों को पेंशन दी जाए। देवनारायण बोर्ड के 295 करोड़ रुपए के बजट को बहाल करते हुए 200 करोड़ और देकर इसका बजट 500 करोड़ रुपए किया जाए। 1 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं हो सकता : पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि विशेष पिछड़ा वर्ग का 1 प्रतिशत लागू ही नहीं हो सकता। गुर्जर युवाओं को 100 पदों पर 1 पद मिलेगा। किसी भी विभाग में इतने पदों पर एक साथ भर्तियां होती नहीं हैं और आरक्षण का लाभ भी रोस्टर प्रणाली से मिलता है। उन्होंने फैसले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि बैसला खुद ही समझौता करते हैं और खुद ही अपने समझौते के खिलाफ हर बार आंदोलन कर लेते हैं। इस तरह समाज से धोखा कर रहे हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 11, 2010 9:55:52 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/jaipur/11052010/jaipur-news/112335.htmlफिर आंदोलन का ऎलान 11 मई 2010, 23:55 hrs IST जयपुर। विभिन्न दलों के करीब आधा दर्जन गुर्जर नेताओं ने साझा मंच बनाकर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला पर निजी हित के लिए समाज से धोखाधडी का आरोप लगाते हुए एक फीसदी आरक्षण के समझौते को ठुकरा दिया है। साथ ही, ऎलान किया कि विशेष्ा पिछडा वर्ग को 50 के भीतर पांच फीसदी आरक्षण मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा, कार्ययोजना 13 मई को सिकन्दरा महापंचायत में तय की जाएगी। अखिल भारतीय गुर्जर आरक्षण संघष्ाü समिति के मुख्य संरक्षक रामवीर सिंह विधूडी ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कर्नल बैंसला पर स्वार्थ के लिए आंदोलन करने का आरोप लगाया और कांगे्रस छोडने की घोष्ाणा की। विधूडी ने कहा कि 13 मई से जिला व तहसील स्तर पर कलक्टरों के जरिए ज्ञापन दिए जाएंगे, मानसून सत्र में विधानसभा पर धरना और बाद में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी को ज्ञापन दिए जाएंगे। पांच फीसदी आरक्षण नहीं मिलने पर आंदोलन तेज होगा। कर्नल बैंसला के समझौते को असंवैधानिक करार देते हुए आरोप लगाया कि बैंसला ने आंदोलन का सहारा लेकर खुद लोकसभा टिकट लिया तथा समधी को देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष व नजदीकी (ब्रrासिंह गुर्जर) को आरपीएससी सदस्य बनवाया, अब बेटी को राज्यसभा में भेजने का प्रयास कर रहे हैं। मांगा धन का हिसाब उन्होंने बैंसला से समाज के धन का हिसाब मांगा, सरकार से एसबीसी को चार फीसदी ओबीसी से निकाल कर पांच फीसदी आरक्षण देने तथा जेल में बंद आंदोलनकारियों की रिहाई व पेंशन सम्बन्धी मांग की। देवनारायण बोर्ड बहाल कर उसे 500 करोड रूपए बजट देने की भी मांग की। नाथूसिंह गुर्जर ने बैंसला के बार-बार मांग बदलने पर सवाल खडा करते हुए कहा कि वे आंदोलन को दुकान बनाकर दुरूपयोग कर रहे हैं। उन्होंने समझौता व कर्नल बैंसला की निंदा की। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोपीचन्द गुर्जर ने आरोप लगाया कि बैंसला ने पहला आंदोलन तत्कालीन मुख्यमंत्री से मिलकर किया। बानसूर में 12 मई को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी। विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, पूर्व महापौर शील धाबाई, राजस्थान महिला गुर्जर महासभा की प्रदेशाध्यक्ष बिनेश गोरसी भी मौजूद थे। बिफरे डोई : गुर्जर नेता उमराव सिंह डोई ने दोनों प्रमुख दलों के विधायकों पर उनकी सरकारों के इशारे पर चलने का आरोप लगाया, गुर्जर नेताओं को उन्हें चुप कराने के लिए मशक्कत करनी पडी। मेरे लिए पहले भी अफवाह फैलाई गई। डर कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इन लोगों को साथ ले कैसे जाऊं, ये तो काम बिगाडने वाले हंै। मैं अकेला मुख्यमंत्री से मिला, लेकिन परिणाम लाया। एक प्रतिशत आरक्षण मिलने में कोई दिक्कत नहीं है। आरोप लगाने वाले सामने आकर बात करें। जब लोग मरे तब तो नाथूसिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। दिल्ली और हरियाणा वाले खुद के यहां तो कुछ कर नहीं रहे, यहां चुनाव के लिए जगह तलाश रहे हैं। कर्नल किरोडी सिंह बैंसला, गुर्जर आरक्षण संघष्ाü समिति Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 11, 2010 10:39:58 GMT 5.5
in.jagran.yahoo.com/news/local/rajasthan/4_9_6402214.htmlगुर्जर नेता बंटे दो गुटों में May 11, 12:05 am जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र गुर्जर समाज के नेता अब दो गुटों में बंट गए है। अब तक गुर्जर आरक्षण आन्दोलन की अगुवाई कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के खिलाफ दिल्ली के नेता रामवीर सिंह विधुडी, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नाथू सिंह गुर्जर, कालूलाल गुर्जर,विधायक हेमसिंह भड़ाना सहित अन्य नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इन नेताओं ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बैंसला ने कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा में जाने के चक्कर में समाज के साथ धोखा किया और सरकार से गलत समझौता किया। इन नेताओं ने 13 मई को दौसा जिले के सिकंदरा में महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की। विधुडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस छोड़कर गुर्जर आरक्षण की लड़ाई लड़ने की भी घोषणा की। विधूडी का कहना है कि गहलोत सरकार ने गुर्जरों के साथ धोखा किया है। समाज को 50 प्रतिशत के अंदर पांच प्रतिशत आरक्षण चाहिए। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ हुआ समझौता छलावा है। आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए गुर्जर आज भी जेलों में बंद है। नौकरियों की घोषणा पर भी पूरी तरह अमल नहीं किया गया है। पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और नाथूसिंह गुर्जर का कहना है कि गुर्जर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांग रखेंगे। 13 मई को सिकंदरा में हो रही महापंचायत में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। Attachments:
|
|
|
Post by AP Singh on May 11, 2010 13:08:36 GMT 5.5
In case Col. Bainsla is planning to send his daughter to Rajya Sabha that is a welcome move and should not be protested but respected by the community.
Ms. Sunita Bainsla, the daughter of Col. Bainsla is presently serving the Government of India as an Income Tax commissioner and she is also a native of Rajasthan. Sachin Pilot and Sunita Bainsla, two capable leaders from the community will not only be boon for the community but will be highly benefitial to the overall developement of Rajasthan.
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 12, 2010 9:58:49 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/12052010/dausa-news/112614.htmlगुर्जर महापंचायत कल 12 मई 2010, 21:57 hrs IST सिकन्दरा। गुर्जरों की गुरूवार को प्रस्तावित राष्ट्रीय महापंचायत जयुपर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिकन्दरा की बुर्जा की ढाणी के समीप होगी। महापंचायत की तैयारियों के मद्देनजर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक रामवीरसिंह विधूडी ने सोमवार देर शाम बुर्जा ढाणी पहंुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गुर्जर नेता अमरसिंह कसाना ने बताया कि महापंचायत के लिए टैन्ट व स्टेज की तैयारी की जा रही । वाहन पार्किग के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाज के 250-250 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी में शामिल लोग महापंचायत के चारों ओर गश्त करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह राठौड, सिकराय एसडीएम बृजेश चांदोलिया व तहसीलदार मूलसिंह राजावत ने महापंचायत स्थल देखा। 'आरक्षण सिर्फ पचास के अन्दर' थानागाजी विधायक हेमसिंह भडाना ने सोमवार देर शाम सिकन्दरा चौराहे पर प्रेसवार्ता में कहा कि गुर्जर समाज सिर्फ पचास प्रतिशत के अन्दर आरक्षण मिलने पर ही कोई समझौता करेगा। आरक्षण कहां से और कैसे देना है इसका फैसला सरकार करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महापंचायत में एक लाख लोगों के एकत्र करने का लक्ष्य है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 12, 2010 15:01:38 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/c-10-1129022-963251.htmlWednesday,May 12,2010 12:14 [IST] गुर्जरों की महापंचायत कल गुर्जरों ने खारिज किया बैसला का फैसला। आज बनेगी शांतिपूर्ण आंदोलन की रणनीति। जयपुर. आरक्षण के मुद्दे को लेकर गुर्जरों का भाजपा से जुड़ा गुट गुरुवार को दौसा जिले के सिकंदरा में महापंचायत करेगा। इस गुट ने बैसला की ओर से सरकार के साथ किए गए समझौते को नकारते हुए नए सिरे से आंदोलन का ऐलान किया है। महापंचायत में शांतिपूर्ण आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। अब इस आंदोलन की कमान दिल्ली के पूर्व विधायक रामवीरसिंह विधूड़ी ने संभाली है। भाजपा के पूर्व मंत्री नाथूसिंह गुर्जर, कालूलाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड, पूर्व महापौर शील धाभाई सहित कई गुर्जर नेता भी विधूड़ी के साथ आंदोलन में जुड़े हैं। राजस्थान गुर्जर महासभा के संगठन महामंत्री अमरसिंह कसाना के अनुसार महापंचायत गुरुवार को सुबह 11 बजे सिकंदरा चौराहे से थोड़ा आगे आयोजित होगी। इसमें गुर्जर समाज के प्रमुख लोग और पंच पटेल शामिल होंगे। महापंचायत के लिए सिकंदरा और आसपास के इलाकों में गांव गांव में जाकर लोगों को महापंचायत में आने के लिए न्यौता दिया जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि उनके आंदोलन को व्यापक समर्थन मिल रहा है और गुरुवार को महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होंगे। गुर्जरों की मांग है कि उन्हें सरकार वादे के मुताबिक 50 प्रतिशत के अंदर 5 प्रतिशत आरक्षण दे। इसमें 4 प्रतिशत ओबीसी में कम किया जाए और 1 प्रतिशत बचा हुआ देकर उनका कोटा पूरा किया जाए। गुर्जरों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने के साथ ही जेलों में बंद आंदोलनकारियों को रिहा किया जाए। पिछले आंदोलनों में नि:शक्त हुए लोगों को पेंशन दी जाए। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 13, 2010 11:35:40 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/528576-962288.htmlWednesday,May 12,2010 02:01 [IST] गुर्जरों की घर-घर दस्तक First Published 2:23[IST](12/05/2010) Last Updated (02:0//[IST]) भास्कर न्यूज & सिकंदरा गुर्जर माज को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर 13 मई को सिकंदरा की बुर्जा ढाणी में आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर समाज के लोगों ने तैयारियां तेज कर दी है। समाज के नेताओं ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ महापंचायत स्थल का दौराकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसे लेकर समाज के लोग घर-घर दस्तक दे रहे है। महापंचायत का स्थान देखने पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, सिकराय एसडीएम बृजेश चांदोलिया, तहसीलदार मूलसिंह राजावत, गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय संयोजक रामवीरसिंह विधूडी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरसिंह कसाना सहित अन्य लोगों ने पंचायत स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा पार्किंग, समाज के लोगों को बैठने सहित टैंट व्यवस्था को लेकर चर्चा की। गुर्जर नेता व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरङ्क्षसह कसाना ने बताया कि महापंचायत को लेकर समाज के लोगों ने प्रचार तेज कर दिया है। महापंचायत में देशभर का गुर्जर समाज एकत्र होगा। उन्होंने बताया कि महापंचायत में करीब डेढ़ लाख समाज के लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पूरे देशभर में लोगों को प्रचार के लिए भेजा गया है। गांव—गांव में समाज की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसमें समाज आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा करेगा। इसे देशभर के गुर्जर समाज के सभी राजनीतिक दलों के नेता संबोधित करेंगे। मिलकर बनाएंगे आंदोलन की रूपरेखा : थानागाजी विधायक व गुर्जर नेता हेमसिंह भड़ाना ने कहा कि 13 मई को सिकंदरा में होने वाली समाज की महापंचायत में सभी लोग मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। जयपुर जाते समय पत्रकार वार्ता में भड़ाना ने कहा कि इस कार्य के लिए एक कोर कमेटी बनाई गई है। इसमें सभी सदस्य हैं। सरकार पर हमारी मांगों को लेकर किस प्रकार दबाव बने, इसके लिए मिलकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें हमारे आरक्षण से मतलब है, चाहे सरकार उसे किसी भी प्रकार से दे। तैयारी जोरों पर दुब्बी. सिकंदरा चौराहे पर महा पड़ाव खत्म होने के बाद गुर्जर आरक्षण आंदोलन के झंडे को देवनारायण मंदिर कैलाई पर लगाकर 13 मई को होने वाली राष्ट्रीय महा पंचायत की तैयारी चल रही है। महा पंचायत को सफल बनाने के लिए बनाई गई कमेटियां गांव गांव व ढाणियों में समाज के लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक पहुंचकर सरकार को ताकत दिखाने की अपील कर रही है। श्रवणसिंह सूबेदार ने कमेटियों द्वारा समाज के पंच-पटेलों से संपर्क कर राष्ट्रीय महा पंचायत में भाग लने की अपील की। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 13, 2010 11:38:28 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/531274-965112.htmlThursday,May 13,2010 01:45 [IST] महापंचायत के लिए बांटे पीले चावल भास्कर न्यूज & सिकंदरा गुर्जरों की 13 मई को सिकंदरा की बुर्जा ढाणी में आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर बुधवार को थानागाजी विधायक व गुर्जर नेता हेमसिंह भड़ाना ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत में भाग लेने की अपील की। शाम करीब 4 बजे सिकंदरा पहुंचे विधायक भडाना ने बुर्जा ढाणी स्थित महापंचायत स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। विधायक भडाना ने बताया कि उन्होंने अलवर व दौसा जिले के गुर्जर बाहुल्य गांवों में कार्यकर्ताओं के साथ दौराकर समाज के लोगों से महापंचायत में आने की अपील करते हुए पीले चावल वितरित किए। इसके बाद उन्होंने सिकंदरा व दौसा में समाज के लोगों से मुलाकात कर महापंचायत को लेकर चर्चा की। बांदीकुई ग्रामीण. गुर्जरों की गुरुवार को सिकंदरा में होने वाली महापंचायत को लेकर बुधवार को युवा गुर्जर महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे। महापंचायत को लेकर युवा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश जोधपुरिया, सुभान गुर्जर, देवेन्द्र डोई सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने गांवों में जनसंपर्क कर समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। परीक्षकों का पारिश्रमिक वितरण शुरू दौसा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन में वर्ष 2009 का कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने का पारिश्रमिक बसवा डाइट से प्राप्त हो गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षक अपना पारिश्रमिक विद्यालय में सुबह 11 से 12 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। नर्सेज दिवस मनाया दौसा. राजकीय महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र में अंतरराष्टï्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डा. ओ.पी. बैरवा थे, अध्यक्षता पीएमओ डा. महेश शर्मा ने की। विशिष्टï अतिथि ब्लाक सीएमएचओ डा. तेजभान मीणा रहे। फ्लोरेंस नाइटेंगल के पद चिन्हों पर चलने का आह्वïान किया। समारोह में नर्सेज जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री धर्मपाल मीणा, राजेंद्र जैन, कार्यालय सहायक कैलाश मीणा, एएनटीसी फैकल्टी बेनीप्रसाद गुप्ता, विकास खंडेलवाल, हास्टल वार्डन विजय लक्ष्मी उपस्थित थे। संचालन कमलेश गुप्ता ने किया। एएनएमटीसी प्रभारी दयालजीत मीणा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बांदीकुई ग्रामीण. विजय क्रिकेट क्लब नंदेरा की ओर से आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम को हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य दशरथसिहं नंदेरा, विशिष्ठ अतिथि मदनलाल, मंगलसिंह, वार्ड पंच नंदकिशोर, सुरेन्द्रसिंह एवं कार्यक्रम अध्यक्ष युवा बैरवा महासभा के तहसील उपाध्यक्ष मानसिंह नंदेरा थे। आलीशान क्रिकैट क्लब जयपुरा विजेता एवं विजय क्रिकेट क्लब नंदेरा उपविजेता रहे। Attachments:
|
|