|
Post by dipakgurjar on Apr 17, 2010 15:55:37 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/pali/17042010/pali-news/103558.htmlगुर्जरों ने घर-घर बांटे पीले चावल 17 अप्रैल 2010, 02:10 hrs IST रास। विशेष आरक्षण देने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में शुक्रवार को राजकीय उ“ा माध्यमिक विद्यालय के निकट गुर्जरों की बैठक हुई। इसमें शनिवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया गया। बैठक के बाद गुर्जरों ने घर-घर जाकर समाज के लोगों को आंदोलन में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे। बैठक को एडवोकेट देवाराम कटारिया, चैनाराम गुर्जर, सरपंच दयाल गुर्जर, छोटूराम गुर्जर ने संबोधित किया। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत शनिवार सुबह जैतारण उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया गया Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 17, 2010 16:09:19 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/17/c-10-1115470-883486.htmlगुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला वार्ता के लिए जयपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुर्जरों का महापड़ाव सिकंदरा में जयपुर। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा में गुर्जरों का महापड़ाव जारी है। उधर, कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला गुर्जर नेताओं के एक दल के साथ जयपुर पहुंच गए हैं। यहां पर वे सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे। शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुर्जरों ने जयपुर कूच स्थगित कर दिया था। हाईकोर्ट ने गुर्जरों आरक्षण के समाधान के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए थे। इससे पहले महापड़ाव स्थल सिकंदरा पर सभा की और अपनी मांग को पुरजोर तरीके से रखने की बात की। शनिवार दोपहर गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला वार्ता के लिए जयपुर पहुंच गए हैं। वे होटल गणगौर में ठहरे है। वे सरकार की तरफ से ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से उनके निवास पर बात करेंगे। बैसला के साथ एडवोकेट अतर सिंह, डॉ. रूप सिंह, कैप्टन भीम सिंह खटाना, कैप्टन भीम सिंह बैसला, भूरा भगत एवं कई और गुर्जर नेता यहां पर आए हैं। वार्ता के लिए प्रदेश से कुछ और गुर्जर नेता आएंगे। इनमें अजमेर से ओम भडाना, अलवर से लीलाधर और कोटपूतली से इंदर शामिल हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 17, 2010 16:16:52 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/17/as-part-of-the-gujjar-dominated-areas-of-shekhawati-reservation-agitation-by-the-883174.htmlगुर्जरों ने किया कूच नीमकाथाना.आरक्षण आंदोलन के सिलसिले में शेखावाटी के गुर्जर बहुल इलाकों से गुर्जरों ने जयपुर के लिए कूच कर दिया है। नीमकाथाना, खेतड़ी व अन्य इलाकों के गुर्जरों के जत्थे कोटपूतली के शहीद स्मारक पर जुटेंगे, जहां से जयपुर को निकलेंगे। वहीं नीमकाथाना स्थित धोली डूंगरी के पास भी फिलहाल पड़ाव जारी रहेगा। कूच धोली डूंगरी से हुआ, जहां महिलाओं ने ढोल-ताशे बजाकर विदा किया। गुर्जर नेता धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि आरक्षण आंदोलन के प्रदेश नेतृत्व से नीमकाथाना, खेतड़ी इलाके के गुर्जरों को जयपुर कूच के लिए कोटपूतली शहीद स्मारक पर जमा होने का निर्देश मिला है। विभिन्न गांवों से सात गुर्जरों के अलग-अलग जत्थे कोटपूतली के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि धोली डूंगरी के पास पड़ाव जारी रखा जाएगा। पड़ाव स्थल पर गाने-बजाने की व्यवस्था भी की गई है। धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि नीमकाथाना, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, बहरोड़ व कोटपूतली के आस-पास के गुर्जर शहीद स्मारक पर जुटना शुरू हो गए हैं। शहीद स्मारक से एक साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से होते हुए गुर्जर जयपुर के लिए कूच करेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 17, 2010 16:26:29 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/sikar/17042010/sikar-news/103550.htmlमहापडाव के लिए कोटपूतली कूच 17 अप्रैल 2010, 01:53 hrs IST नीमकाथाना। गुर्जर आरक्षण के मामले को लेकर प्रदेश में चल रहे आंदोलन के बीच शुक्रवार को नीमकाथाना इलाके के धोली डूंगरी क्षेत्र में सैकडों गुर्जर पांडाली ढाणी में एकत्र हुए। जहां सभा का आयोजन किया। सभा को गुर्जर नेताओं ने सम्बोधित किया। बाद में गुर्जर बैण्ड बाजे के साथ कोटपूतली में महापडाव के लिए कूच कर गए। इस दौरान पुलिस भी सतर्क रही। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ने भी दौरा किया। दोपहर करीब 12 बजे पाडांली ढाणी में गुर्जर नेता धर्मपाल गुर्जर व गुर्जर समाज के तहसील अध्यक्ष फूलचंद खटाणा के नेतृत्व में गुर्जरों ने सभा की। सभा को सम्बोधित करते हुए गुर्जर नेता धर्मपाल ने कहा कि कर्नल किरोडी बैंसला के निर्देश के अनुसार सीकर व खेतडी, उदयपुरवाटी, बानसूर, नीमकाथाना के गुर्जरों का जत्था महापडाव के लिए कोटपूतली कूच करेगा। इसके बाद कोटपूतली से जयपुर के लिए कूच किया जाएगा। करीब एक घंटे चली सभा के बाद गुर्जर नेता बैण्ड बाजे के साथ कोटपूतली के लिए रवाना हुए। इस दौरान कई जगह गुर्जर नेताओं का स्वागत किया गया। पुलिस तैनात नीमकाथाना। सभा स्थल से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था। कूच करने वाले गुर्जर नेताओं के पीछे भी पुलिस का जाब्ता साथ-साथ चल रहा था। इस दौरान नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक दिलीप सैनी ने भी जायजा लिया। पथिक सेना की बैठक लक्ष्मणगढ। पथिक सेना संगठन के तत्वावधान में गुर्जर समाज की बैठक कस्बे में स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। बैठक को संबोघित करते हुए सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान घोडेला, प्रदेश उपाध्यक्ष फूलचन्द धाबाई, जिलाध्यक्ष शिवभगवान धाबाई, मूलचन्द गुर्जर, रामावतार आदि ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों ने गुर्जर समाज को आरक्षण के नाम पर छला हैं अत: अब संघर्ष करना जरूरी हैं। बैठक में जयपुर में आरक्षण मामले में प्रस्तावित जिला पदाघिकारियों की बैठक में अघिकाघिक संख्या में जाने का संकल्प भी लिया गया Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 9:53:43 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/18/kirori-singh-bainsla-885044.htmlआरक्षण का आसमान खुला जयपुर . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वार्ता के बाद गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने सरकार के आश्वासन पर भरोसा जताया है। देर रात मुख्यमंत्री से पहले दौर की वार्ता के बाद बाहर आए कर्नल बैसला ने बताया कि मुख्यमंत्री से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई है और जो आश्वासन मिला है, उससे लगता है कि हमारी आशाओं का आसमान खुल गया है। इत्तेफाक से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बातचीत के कुछ क्षण भी खुले आसमान तले लॉन में भी बीते। हालांकि बैसला ने यह भी कहा कि सरकार से जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता और तब तक महापड़ाव व आंदोलन जारी रहेगा। गुर्जर नेता डॉ. रूपसिंह के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री से फिर बातचीत होगी। इस अंतिम दौर की वार्ता में समझौते के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैसला ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के बाद बनने वाली कमेटी के बारे में और इसमें शामिल किए जाने वाले लोगों के बारे में भी चर्चा हुई है लेकिन इस पर जल्दबाजी नहीं है। बैसला ने कहा कि उन्हें दिवंगत राज्यपाल एस.के. सिंह की बात याद आती है जिसमें उन्होंने कहा था : कर्नल तुम्हारा 5 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा कभी मरेगा नहीं। मुख्यमंत्री से वार्ता कर बाहर आने के बाद बैसला को फिर अंदर बुलाया गया। इसके पौन घंटे बाद बैसला मुख्यमंत्री निवास से सीधे होटल गणगौर चले गए। उनके साथ ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और करौली कलेक्टर नीरज के. पवन भी थे। इससे पहले शनिवार सुबह गुर्जर नेताओं और सरकार के बीच ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के निवास पर हुई बातचीत को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया था। पौने तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस बातचीत में बैसला के साथ बीस अन्य लोग थे, वहीं सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने शिरकत की। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 9:58:53 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/18042010/dausa-news/103811.htmlपडाव जारी, वार्ता पर नजर 18 अप्रैल 2010, 22:25 hrs IST सिकन्दरा/गीजगढ। सिकन्दरा चौराहे पर पडाव डाले गुर्जरों की निगाहें शनिवार देर रात तक जयपुर में हो रही वार्ता पर लगी रही। इससे पूर्व गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडीसिंह बैंसला के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल सरकार से वार्ता के लिए रवाना हुआ। कर्नल के सिकन्दरा चौराहा पडाव स्थल पर नहीं रूककर सीधा जयपुर निकलना आन्दोलनकारियों के बीच चर्चा का विषय रहा। कलक्टर के साथ हुई वार्ता का खुलासा नहीं किए जाने से अटकलों का दौर चलता रहा। उल्लेखनीय कि प्रात: करीब 11 बजे करौली जिला कलक्टर नीरज के. पवन पडाव स्थल पर पहंुचे और समीप पटेल वाली ढाणी में कर्नल के साथ करीब एक घंटे वार्ता चली। इसके बाद वे सीधे जयपुर रवाना हो गए। कर्नल बैसला ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार आरक्षण के मसले पर हल चाहती है और हम भी। समस्या समाधान होने तक सभी जगह चल रहा पडाव जारी रहेंगे। समिति के प्रवक्ता डा. रूपसिंह ने कहा कि सरकार के साथ होने वाली वार्ता के फैसले को पडाव स्थल पर सुनाया जाएगा और समाज को मंजूर होने पर आन्दोलन समाप्त किया जाएगा। महिलाएं भी शामिल: आस-पास के गांवों से गुर्जर महिलाएं भी पडाव में शामिल हुई। पडाव स्थल पर डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। भोजन के लिए मनुहार: सिकन्दरा चौराहे पर आन्दोलनकारियों ने शामियाना लगा रखा है। चौराहे पर बैठकर ही सामूहिक भोजन किया गया। आस-पास के गांवों के लोग आन्दोलनकारियों को भोजन की मनुहार करते रहे। परीक्षार्थी परेशान: क्षेत्र में वाहन संचालन बंद होने से लोग आवश्यक कार्यो के लिए भी इधर-उधर नहीं जा पा रहे हंै। खासकर परीक्षा देने के लिए दूर-दराज के स्कूलों में जाने वाले बच्चों को चिलचिलाती धूप में पैदल जाना पड रहा है। चौराहे पर दुकानें नहीं खुलने से लाखों रूपए का व्यापार प्रभावित हो रहा है। चौराहे को छोडकर क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। टोल प्लाजा पर भी कोई नजर नहीं आया। दुब्बी चौकी पर अधिकारियों का डेरा दुब्बी । सिकन्दरा चौराहे पर गुर्जर पडाव के मद्देनजर दुब्बी पुलिस चौकी पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शनिवार को दिनभर डेरा डाले रहे। आन्दोलनकारियों की गतिविधियों की पल-पल की रिपोर्ट लेकर उ“ााधिकारियों को भेजते रहे। चौकी पर एएसपी गोपालसिंह, बांदीकुई सीओ धर्मेन्द्र यादव, सिकराय उपखण्ड अधिकारी बृजेश चान्दोलिया, तहसीलदार मूलसिंह राजावत, नायब तहसीलदार बाबूलाल मीणा आदि थे। वाहन बढे तो लगा जाम कुण्डल । दौसा-सिकन्दरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करने पर प्रशासन ने वाहनों को वाया कुण्डल से बांदीकुई डायवर्ट किया है। इसके चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बढ गई। शनिवार को तो इस मार्ग पर 5 बार जाम लग गया। इसमें भेडोली में दोपहर 12 बजे एक ट्रक के फंस जाने से वहां लगा जाम करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद खुल पाया। इससे वहां वाहनों की कतार लग गई। इससे पूर्व शुक्रवार रात करीब 8 बजे व 11 बजे भी जाम लग गया था, जिसे कोलवा पुलिस ने सुचारू किया था। बांदीकुई से आने वाले वाहनों को खडका बस स्टैण्ड से सैंथल होकर निकाला गया। सिकन्दरा थाने का रिकॉर्ड शिफ्ट बांदीकुई। गत गुर्जर आन्दोलन में नुकसान उठा चुकी पुलिस अब फूंक-फूंककर कदम उठा रही है। इसी के चलते सिकन्दरा थाने का अधिकांश सामान बांदीकुई थाने में शिफ्ट कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व के आंदोलनों में आंदोलनकारियों ने सिकन्दरा चौकी को फूंक दिया था। इससे वहां रखा रिकॉर्ड जल गया था। गुर्जर आन्दोलनकारियों के सिकन्दरा महापडाव को ध्यान में रखते हुए थाने से पुरानी एफआईआर फाइलों सहित अन्य जरूरी दस्तावेज एवं सामान बांदीकुई लाया जा चुका है। वहीं, थाना स्टाफ अभी भी सिकन्दरा में ही काम कर रहा है। थाना प्रभारी जयशंकर बडगुर्जर का कहना है कि कुछ रिकॉर्ड थाने था। सुरक्षा के बतौर उसे बांदीकुई भेजा गया है। सिकन्दरा थाना सुचारू है। पटरियों की चौकसी बढी गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों द्वारा सिकन्दरा चौराहे पर शुरू किए अनिश्चितकालीन पडाव को लेकर रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। रेलवे ने ट्रेक पर सुरक्षा बढा दी है। आरपीएफ, आरपीएसएफ एवं जीआरपी के जवान बारी-बारी से बांदीकुई से अरनियां रेलवे स्टेशन तक गश्त कर रहे हैं। आरपीएफ चौकी प्रभारी रामसिंह ने बताया कि आरपीएसएफ के करीब एकदर्जन सशस्त्र जवानों के साथ आरपीएफ के जवान भी लगातार गश्त कर रहे हैं। इसी प्रकार जीआरपी में भी करीब डेढ दर्जन पुलिसकर्मियों का एक दल गश्त के लिए बांदीकुई पहंुच गया है। मानपुर से वाहन डायवर्ट सिकराय । सिकन्दरा चौराहे पर गुर्जर महापडाव के चलते प्रशासन ने भरतपुर की ओर से आने वाले वाहनों को मानुपर चौराहे से वैकल्पिक मार्गो से निकाला। बांदीकुई जाने वाले वाहनों को मानपुर होते हुए व दौसा के लिए जाने वाले वाहनों को वाया सिकराय से निकाला। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 10:04:06 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/sawaimadhopur/18042010/swaimadhopur-news/103843.htmlकूच के लिए इशारे का इंतजार-मानसिंह 18 अप्रैल 2010, 22:43 hrs IST गंगापुर सिटी। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा यहां देवनारायण मंदिर में महापडाव शनिवार को भी जारी रहा। समाज के लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक कर्नल बैंसला और सरकार के बीच कोई समझौता नहीं होता है महापडाव जारी रहेगा। महापडाव के लिए प्रतिदिन पांच गांवों को जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को बrावाद, सोहनपुरा, हिंगोट्या, फिरासपुर व मोतीपुरा के लोग महापडाव पर बैठेंगे। इससे पूर्व महापडाव को संबोघित करते हुए मानसिंह गुर्जर ने कहा कि जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता उनका महापडाव जारी रहेगा। सभी गुर्जर जयपुर कूच के लिए बैंसला के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर मुकेश सिराधना, राजेश वकील, सुरज्ञान मेडिया, सुग्रीव फिरासपुर, रामखिलाडी पलासोट, रामसहाय, मनसुख, श्यौदान, गजराज, कैलाश, पुखराज, नाहर सिंह, सूरजमल सहित कई मौजूद थे। डोई व नत्थू कुनकटा को कमान-महापडाव स्थल पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से महापडाव की कमान गुर्जर नेता शिवलाल डोई व नत्थू पटेल कुनकटां को दिए जाने का निर्णय किया गया। मानसिंह गुर्जर ने बताया कि पडाव स्थल पर बैठे सभी लोग इन्हीं के निर्देशन में आगामी रणनीति तय करेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 10:08:57 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/pali/18042010/pali-news/103952.htmlटायर फूंके, रैली निकाली 18 अप्रैल 2010, 03:48 hrs IST जैतारण। विशेष आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों ने शनिवार सुबह रैली निकाल विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय के बाहर न सिर्फ रास्ता रोका बल्कि टायर भी फूंके। फिर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण व्यवस्था लागू करने की मांग की। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में सुबह गुर्जर छात्रावास में बैठक हुई। इसमें एडवोकेट देवाराम कटारिया ने कर्नल किरोडीसिंह बैंसला के नेतृत्व में चल रहे आरक्षण आंदोलन को जारी रखने का आह्वान किया। इसके बाद समाज के लोगों ने रैली निकाली, जो मोडियों की बगेची, बिजली घर चौराहा और अस्पताल के सामने से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने रास्ता रोक प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार जसराज बेनीवाल से मुलाकात की। उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण व्यवस्था लागू करवाने के लिए सहयोगात्मक रवैया अपनाने की मांग की गई। तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को राज्यपाल तक पहंुचाया जाएगा। थानाप्रभारी का घेराव गुर्जरों ने प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहंुचे जैतारण थाना प्रभारी नारायणलाल विश्नोई का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चौधरी से सकारात्मक सहयोग मांगा जैतारण। उपखण्ड कार्यालय पर शनिवार को प्रदर्शन के बाद गुर्जर सीधे संसदीय सचिव दिलीप चौधरी के निवास पर पहंुचे। उन्होंने चौधरी के नाम उनके निजी सहायक को ज्ञापन सौंपा। इसमें चौधरी से विशेष आरक्षण मामले में सकारात्मक सहयोग की मांग की। इस दौरान गुर्जर नेता देवाराम कटारिया, रास सरपंच दयाल गुर्जर, चैनाराम खाररा, लालजी गुंजल, हरदेव गुर्जर, रतनलाल खटाणा और गोपाल गुर्जर समेत कई जने मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 10:16:00 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/tonk/18042010/tonk-news/103805.htmlछात्रावास में डाला पडाव 18 अप्रैल 2010, 22:22 hrs IST निवाई। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज के लोगों ने कर्नल किरोडी सिंह बैसला के आगामी आदेशों तक शनिवार को निवाई स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में महापडाव डाल दिया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे गुर्जर महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर समेत एसआर फागणा, देवनारायण गुर्जर, मांगीलाल गुर्जर, सुरेश डोई, रतनदीप गुर्जर, राजेश गुर्जर ने बताया कि बैसला के निर्देशों पर जयपुर कूच स्थगित किया गया है। बैसला के आगामी आदेशों तक गुर्जर छात्रावास में महापडाव रहेगा। शुक्रवार को मोटूका से कूच कर रात को निवाई के पास संजय वन में विश्राम के बाद शनिवार दोपहर बाद यहां से गुर्जर समाज के सैकडों लोग जुलूस के रूप में भगवान देवनारायण के जयकारे लगाते निवाई झिलाय रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास के लिए रवाना हुए। जुलूस के आगे युवक मोटरसाइकिलों पर सवार होकर रैली के रूप में चल रहे थे। इस दौरान प्रशासन ने शहर में वाहनों की आवाजाही रोक दी। जिसके चलते झिलाय रोड, टोंक रोड पर करीब आधा घंटे तक आवागमन बंद रहने से वाहनों की कतारें लग गई। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क रहा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी व पुलिस उपाधीक्षक नरसी मीणा के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता साथ रहा। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 10:22:06 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dholpur/18042010/dholpur-news/103791.htmlबस संचालन ठप 18 अप्रैल 2010, 22:07 hrs IST धौलपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण शनिवार को भी आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर के लिए बस संचालन की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। गुर्जरों द्वारा सिकन्दरा में पडाव जारी रखने के कारण राजमार्ग पर वाहन संचालन ठप है। धौलपुर डिपो से एक-दो बसें वाया बांदीकुई, कुण्डला, दौसा होते हुए जयपुर भेजी जा रही हैं, लेकिन डर के चलते यात्री फिलहाल जयपुर जाने में हिचकिचा रहे हैं। Attachments:
|
|