|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 10:34:37 GMT 5.5
in.jagran.yahoo.com/news/local/rajasthan/4_9_6344916.htmlगुर्जरों और सरकार में फिर शुरू हुई बातचीत Apr 18, 12:28 am जयपुर, जागरण संवाद केंद्र : गुर्जर आरक्षण को लेकर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य सरकार और गुर्जर आंदोलनकारियों में बातचीत फिर से शुरू हो गई है। सरकार ने इस मामले के निपटारे के लिए उच्च न्यायालय के निर्देश पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय कमेटी का प्रारूप तैयार कर लिया है। कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक समिति के प्रारूप में सरकारी प्रतिनिधियों के साथ ही गुर्जर समाज के प्रतिनिधि भी शामिल है। शुक्रवार को कोर्ट के उच्चस्तरीय समिति गठन को लेकर आए निर्णय के बाद सरकार और गुर्जर नेताओं में बातचीत का दौर फिर शुरू हो गया। सरकार ने शनिवार को सुबह कोर्ट के निर्देश के मुताबिक बातचीत का प्रस्ताव लेकर करौली कलक्टर को गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पास भेजा। साथियों से चर्चा के बाद बैंसला प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर बाद जयपुर पहुंचे और यहां उच्च शिक्षामंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह सहित अन्य सरकारी प्रतिनिधियों से चर्चा हुई। बैठक में कोर्ट के निर्देश के मुताबिक उच्च स्तरीय समिति के गठन को लेकर चर्चा हुई। समिति में गुर्जरों की ओर से शामिल किए जाने वाले प्रतिनिधियों के नाम सरकार को सौंपे गए। वहीं सरकार ने भी अपने प्रतिनिधियों के नाम तय कर लिया। गुर्जरों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय के वकील सूरत सिंह ने पहले उच्च शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने समिति की रिपोर्ट तीन माह में जारी होने और तब तक भर्तियों पर रोक लगाई जाए। एक तरफ कर्नल बैंसला दौसा सहित अन्य इलाकों में अपने समर्थकों से हाइवे पर धरने दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ वे खुद जयपुर में घूम रहे है। बैंसला के साथ जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, भरतपुर सहित कई देशों के लोग सिंकदरा में बैठें है। वहीं टोंक, अजमेर, चूरू सहित कई इलाकों के साथ गुर्जर भी सड़कों पर बने हुए हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 13:42:21 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/18/kirori-singh-baisala-884548.htmlकिताबों की दुनिया में बैसला Sunday, Apr 18th, 2010, 1:33 am [IST] गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने शनिवार दोपहर बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी स्थित बुक वर्ल्ड जाकर किताबें खरीदीं। बैसला करीब 20 मिनट तक वहां रहे और उन्होंने नई और पुरानी प्रसिद्ध पुस्तकों का अवलोकन किया। बैसला ने इनसाइक्लोपीडिया ऑफ वाइन, राजीव गांधीज व्यूज ऑन लोकल गवर्नेंस और सलमान रुश्दी की ‘शालीमार द क्लौन’ एक पुस्तक खरीदी। बैसला के साथ करौली कलेक्टर नीरज के पवन के अलावा उनके चुनिंदा समर्थक भी थे Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 13:59:54 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/18/463076-885402.htmlहाइवे सूना,यातायात थमा Sunday, Apr 18th, 2010, 2:18 am कार्यालय संवाददाता. दौसा गुर्जरों के सिकंदरा चौराहे पर पड़ाव को देखते हुए प्रशासन और सतर्क हो गया है। जिले में 400 से अधिक जवान और आ गए हैं। इसके साथ ही एक एएसपी व दो डीएसपी को भी दौसा में लगाया गया है। हाइवे पुलिस छावनी बन गया है। पड़ाव के कारण महवा, भरतपुर मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन शनिवार को चौथे दिन भी बंद रहा। इसका असर ट्रांसपोर्टर्स पर भी पड़ रहा है। गुर्जरों के आंदोलन को देखते हुए एएसपी शंकर सहाय, डीएसपी महावीर सिंह यादव व पूनमचंद विश्नोई को दौसा लगाया गया है। जोधपुर में ट्रैनिंग कर रहे राजस्थान पुलिस के 408 रंगरूटों को भी दौसा बुला लिया है। ये रंगरूट रेंज के विभिन्न जिलों के हैं। इसके अलावा जिले की पुलिस को भी सतर्क कर रखा है। पुलिस के आला अफसर भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हालाकि पड़ाव स्थल पर पुलिस तैनात नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर दुब्बी चौकी, भांडारेज मोड़ पर पुलिस निगरानी रखे हुए है। रोडवेज बसों का संचालन चौथे दिन भी थमा गुर्जरों के जयपुर कूच के दौरान हाइवे पर भीड़ के कारण शनिवार को चौथे दिन भी महवा, भरतपुर मार्ग पर वाहनों का संचालन नहीं हुआ। इससे राजमार्ग सूना पड़ा हुआ है। आगार प्रशासन ने अधिकांश बसें डिपो में खड़ी कर दी है। भरतपुर, आगरा, मथुरा, धौलपुर, नादोती, महावीरजी, गोवर्धनजी मार्ग की बसें नहीं चली। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दौसा आगार को चार दिन में करीब 12 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। बसें आगार में खड़ी रहने से ड्राइवर कंडेक्टर भी ठाले बैठे हैं। ट्रांसपोर्ट पर पड़ा असर : नेशनल हाइवे पर वाहनों का संचालन बंद होने से ट्रांसपोर्ट पर भी असर पड़ा है। दौसा से भरतपुर, आगरा, धौलपुर, यूपी की ओर जाने वाले ट्रक नहीं चल पा रहे हैं। इस मार्ग पर हल्के वाहन जरूर वैकल्पिक मार्गों से निकल रहे हैं। भारी वाहन माल लेकर नहीं जा रहे हैं। इससे व्यापारियों को भी असुविधा हो रही है। कृषि उपज मंडी से भी माल कम जा रहा है। टै्रफिक डायवर्ट किया सिकंदरा में गुर्जरों के पड़ाव को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों को दौसा से ही डायवर्ट कर दिया। जयपुर से महवा भरतपुर की ओर जाने वाले वाहनों को जयपुर रोड पर सैंथल बाइपास चौराहा से डायवर्ट कर दिया। वाहनों को सैंथल, टहला, राजगढ़, मंडावर, महवा होते हुए निकाला गया। इधर भांडारेज मोड़ से भी वाहनों को बहरावंडा होते हुए निकाला गया। प्रशासन ने जुटाए वाहन : प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए पुलिस के लिए वाहन जुटा लिए है। कलेक्ट्रेट में प्राइवेट बसें, मिनी बसें को खड़ा कर रखा है । आवश्यकता पडऩेजाब्ता भेजा जा सके। दौसा (ग्रामीण): सिकंदरा में पड़ाव के कारण हाइवे सूना पड़ा है। जगह—जगह पुलिस तैनात होने से हाइवे पुलिस छावनी बना हुआ है। वाहनों का संचालन नहीं होने लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। प्रशासन द्वारा वाहनों को भांडारेज मोड़ से शेखपुरा होते हुए निकालने से कालाखो, कांदोली, अट्टा बिजौरी, धान्या का बंध, दुब्बी, रेटा सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी में लोगों को कोसों पैदल चलना पड़ रहा है। इन गांवों में कच्चे मार्ग से आने वाले वाहन मुहमांगा किराया वसूल रहे हैं। सिकंदरा टोल प्लाजा भी सूना पड़ा है। मैनेजर रवि रंजन ने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इधर गुडगांव के अशोक गुर्जर ने गुर्जर समाज को रसद सामग्री का सहयोग दिया। गांवों से जा रहा है खाना : सिकंदरा में पड़ाव में भाग लेने के लिए गांवों से लोग जा रहे हैं। गुर्जर दुपहिया वाहनों से सिकंदरा पहुंच रहे हैं। गांवों से छाछ राबड़ी व खाना सिकंदरा पहुंचा रहे हैं। भांडारेज: नेशनल हाइवे 11 पर स्थित भांडारेज मोड़ पर भी यातायात बाधित रहा। पुलिस ने बेरीकेडस लगाकर महवा भरतपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भांडारेज, राणोली, बहरावंडा, गीजगढ़, सिकराय व मानपुर होते हुए निकाला। सदर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सिकंदरा में पड़ाव के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है। यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए वाहनों को इधर से निकाला जा रहा है। कुंडल: कुंडल मार्ग पर वाहनों का टोटा है। इस मार्ग पर प्राइवेट बसें बंद होने से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। लोग धूप में बसों का इंतजार करते रहते हैं। टैंपो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। दुब्बी: गुर्जरों के सिकंदरा में पड़ाव को देखते हुए दुब्बी चौकी पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। चौकी पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सिकंदरा की ओर जाने वाले वाहनों को बेरीकेट लगाकर रोक दिया। राजमार्ग पर वाहन नहीं चलने से गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। गांवों से गुर्जर समाज के लोग सिकंदरा पड़ाव में पहुंच रहे हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 14:19:37 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/18/463630-884931.html७० गुर्जरों की कुर्बानी को नहीं जाने देंगे व्यर्थ Sunday, Apr 18th, 2010, 1:51 am [IST] भास्कर न्यूज. कोटपूतली दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनोज जांगल ने गुर्जरों को आरक्षण देने की मांग को अपना अधिकार बताते हुए कहा कि आरक्षण के लिए जिन गुर्जर भाईयों ने बलिदान दिया है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। जांगल शनिवार को कल्याणपुरा खुर्द ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित गुर्जर महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। महापंचायत को यादराम जांगल, पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, मुकेश कसाणा, राजपाल कसाणा, भोलाराम दिलपुरा, महीपाल, अधिवक्ता राजेन्द्र रहीसा, जगदीश हाशियावास, बनवारी, कमल, रमेश रावत, महावीर कसाणा, रोशन हवलदार, ख्यालीराम मोलाहेड़ा, रामस्वरूप मुकदम, बिहारी कसाणा, प्रहलाद, ताराचंद नेता, रामजीलाल, रामकुवार सहित कई गुर्जर नेताओं ने कांग्रेस व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह गुर्जरों के सब्र की परीक्षा नहीं ले। २१ दिन से हम अपने अधिकार आरक्षण की मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। सरकार की टालमटोल नीति को समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा। वक्ताओं ने रविवार को शहीद स्मारक पर महापड़ाव व धमाल कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी कही। इस मौके पर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 14:31:32 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/17/as-part-of-the-gujjar-dominated-areas-of-shekhawati-reservation-agitation-by-the-883174.htmlगुर्जरों ने किया कूच नीमकाथाना.आरक्षण आंदोलन के सिलसिले में शेखावाटी के गुर्जर बहुल इलाकों से गुर्जरों ने जयपुर के लिए कूच कर दिया है। नीमकाथाना, खेतड़ी व अन्य इलाकों के गुर्जरों के जत्थे कोटपूतली के शहीद स्मारक पर जुटेंगे, जहां से जयपुर को निकलेंगे। वहीं नीमकाथाना स्थित धोली डूंगरी के पास भी फिलहाल पड़ाव जारी रहेगा। कूच धोली डूंगरी से हुआ, जहां महिलाओं ने ढोल-ताशे बजाकर विदा किया। गुर्जर नेता धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि आरक्षण आंदोलन के प्रदेश नेतृत्व से नीमकाथाना, खेतड़ी इलाके के गुर्जरों को जयपुर कूच के लिए कोटपूतली शहीद स्मारक पर जमा होने का निर्देश मिला है। विभिन्न गांवों से सात गुर्जरों के अलग-अलग जत्थे कोटपूतली के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि धोली डूंगरी के पास पड़ाव जारी रखा जाएगा। पड़ाव स्थल पर गाने-बजाने की व्यवस्था भी की गई है। धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि नीमकाथाना, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, बहरोड़ व कोटपूतली के आस-पास के गुर्जर शहीद स्मारक पर जुटना शुरू हो गए हैं। शहीद स्मारक से एक साथ राष्ट्रीय राजमार्ग-8 से होते हुए गुर्जर जयपुर के लिए कूच करेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 14:44:10 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/16/458376-878138.htmlबयाना क्षेत्र के गुर्जरों का जयपुर कूच बयाना & आरक्षण की मांग को लेकर कर्नल किरोड़ी बैंसला के नेतृत्व में चल रहे आन्दोलन में क्षेत्र के गुर्जर १६ अप्रैल को जयपुर कूच करेंगे तथा सिकन्दरा पड़ाव में शामिल होंगे। जयपुर कूच की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला, दीवान शेरगढ़, बाबूलाल मदनपुर, रामस्वरूप समोगर आदि ने क्षेत्र के महरावर, अड्डा, राहरोदा, जैंता नगला, नगला बंशिया, कपूरा, रसेरी, मोरोली, मदनपुर, नगला ज्ञानी, समोगर आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान गुर्जर नेताओं ने सभाएं कर जनसम्र्पक किया तथा आन्दोलन में शामिल होने का आह्वïान किया। गुर्जर नेता दीवान शेरगढ़ के अनुसार विभिन्न गांवों में गुर्जर समुदाय के लोगों ने भारी तादात में चलकर आन्दोलन में भाग लेने का भरोसा दिलाया तथा कहा कि गुर्जर समाज अपने हक को हर हाल में लेकर रहेगा। उन्होंने बताया कि बयाना क्षेत्र से गुर्जर समाज के हजारों की तादात में लोग १६ अप्रैल को खेरला से विभिन्न वाहनों टै्रक्टर ट्राली, मार्शलों आदि से प्रस्थान करेंगे। जयपुर कूच में सिकन्दरा पड़ाव में शामिल होंगे www.bhaskar.com/2010/04/17/460908-881607.htmlकांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल : दीपा भास्कर न्यूज & बयाना विधायक कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है। एसपी स्तर तक के अधिकारियों पर भ्रष्टïाचार के आरोप लगाए गए हैं। दीपा पत्रकार वार्ता में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि गुर्जरों को भाजपा सरकार द्वारा दिया गया आरक्षण कांग्रेस सरकार द्वारा क्यों रोका जा रहा है। गुर्जरों को आरक्षण दिया जान चाहिए। विधायक ने कहा कि आम जनता महगांई की मार से त्रस्त है। गरीब आदमी को आज के समय में जीवन यापन करना दूभर हो रहा है। तथा बिजली पानी सड़क आदि समस्याओं से लोग परेशान है। इस मौके पर भाजपा के कमल आर्य, बृजमोहन गुप्ता एडवोकेट, हीरासिंह गुर्जर, बैजनाथ दमदमा, प्रदीप तिवारी, विनोद सोनी, सत्यप्रकाश गर्ग आदि शामिल थे Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 18, 2010 16:35:48 GMT 5.5
www.dainiknavajyoti.com/hindi/news_details.php?newsid=886गुर्जरों का रवैया जस का तस जयपुर। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेताओं और सरकार के बीच शनिवार को यहां हुई करीब ढाई घण्टे की लम्बी बातचीत के बाद भी कोई ठोस हल नहीं निकल पाया। गुर्जर नेताओं का रवैया जस का तस है। वार्ता के बाद गुर्जर नेताओं ने ऐलान किया है कि उनका आंदोलन पांच फीसदी आरक्षण मिलने तक जारी रहेगा, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। इधर, सरकार ने दावा किया है कि आज की वार्ता पूरी तरह सकारात्मक रही और उम्मीद है कि जल्द ही गुर्जर आंदोलन समाप्त हो जाएगा। गुर्जर नेताओं की अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात होगी। इस बीच गुर्जरों का सिकन्दरा और निवाई में महापड़ाव जारी है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल और ऊर्जा मंत्री डा. जितेन्द्रसिंह के बीच आज शाम करीब ढाई घण्टे वार्ता हुई। ऊर्जा मंत्री के सरकारी निवास पर हुई वार्ता में गुर्जरों की तरफ से कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला, कैप्टन हरप्रसाद तंवर, डॉ. रूपसिंह, अत्तरसिंह, कैप्टन भीमसिंह खटाणा, कैप्टन भीमसिंह बैंसला, भूराभगत भरतपुर, ओमप्रकाश भड़ाना अजमेर, भागचंद गुर्जर अजमेर, साहबसिंह करौली, लीलाधर गुर्जर अलवर, इन्द्रजीत सिंह कोटपूतली, राजेन्द्र गुर्जर टोंक, मनफूल गुर्जर दौसा, रामचन्द्र खूटला दौसा, हरिसिंह पीलवाड़ बांदीकुई, रामप्रसाद सिंह सिकंदरा, जलसिंह हकसाणा सिकंदरा, विजयसिंह सिकंदरा और एडवोकेट कृष्ण गोपाल छोकर ने भाग लिया। वार्ता में कानूनी सलाहकार के रूप में एडवोकेट सूरतसिंह भी शामिल हुए। वार्ता के लिए गुर्जर नेता दो गुटों में करीब पौन दो बजे जयपुर पहुंचे। उनके साथ करौली के जिला कलेक्टर नीरज के. पवन भी थे। होटल गणगौर में विश्राम करने के बाद शाम को करीब सवा चार बजे ऊर्जा मंत्री के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर पहुंचे। राज्य सरकार ने वार्ता के लिए गुर्जर नेताओं को आमंत्रित किया था। आंदोलन जारी रहेगा वार्ता के बाद कर्नल बैंसला ने पत्रकारों को बताया कि अभी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। आज की बातचीत से संतुष्ट हैं। लेकिन आरक्षण मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। आरक्षण देने का रास्ता निकालने का काम सरकार का है। सरकार से बातचीत के लिए कोई मनाही नहीं है। लेकिन अब वार्ता तब ही होगी, जब सरकार लिखित में आश्वासन दे। वार्ता सकारात्मक रही: डॉ. जितेन्द्र वार्ता के बाद ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। जल्द ही रास्ता निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन समाप्त कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सरकार तैयार है। अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। गुर्जरों को उनका पूरा हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी नेताओं को उच्च न्यायालय के आदेश के बारे में बता दिया गया है। साथ ही, राज्य सरकार की मंशा से भी अवगत करा दिया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर गुर्जरों के आंदोलन को समाप्त करने के लिए समिति के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। संभवत: आज देर रात अथवा रविवार को समिति का गठन कर दिया जाएगा। समिति में गुर्जरों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गुर्जर नेताओं की मुख्यमंत्री से भी वार्ता होगी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 9:21:25 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/19/bainsla-round-of-negotiations-887177.htmlभर्तियों पर अटकी बात Monday, Apr 19th, 2010, 1:34 am [IST] जयपुर. नौकरियों में भर्तियां रोकने के मुद्दे पर गुर्जरों व सरकार के बीच बात अटक गई। अब सोमवार को फिर बातचीत होगी। रविवार को विद्युत भवन में देर रात तक चली बातचीत में कुछ बिंदुओं पर गुर्जर नेताओं ने सहमति जताई है। सरकार की ओर से ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने भी मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकल आने की उम्मीद जताई। वार्ता के बाद गुर्जर नेता किरोड़ी बैसला ने मीडिया से कहा कि वे चाहते हैं कि आरक्षण मिलने तक सरकार भर्तियां रोके, जबकि सरकार इस पर सहमत नहीं है। सरकार कोर्ट में गुर्जरों को आरक्षण देने का विशेष कारण जल्दी बताए और हमारे आरक्षण पर कोर्ट की भी मुहर लगवाए। डॉ. जितेन्द्रसिंह ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार मामले का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान चाहती है, लेकिन अब गुर्जरों को अपना पक्ष कमेटी के सामने रखना होगा। इन सवालों का क्या गुर्जरों को 5% आरक्षण 50% के अंदर मिलेगा या उसके बाहर। बैसला का कहना है कि उन्हें वैधानिक आरक्षण चाहिए। ओवरएज होने वाले विशेष पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट कितनी मिलेगी। केवल 15 दिन या इससे ज्यादा? ..और यूं बिगड़ी बात सहमति के आधार पर सुबह बने ड्राफ्ट पर गृह सचिव प्रदीप सेन तो दस्तखत कर भी चुके थे। बैसला ने दस्तखत के लिए पेन खोला तो एक गुर्जर नेता ने कहा कि साथ आए अन्य नेताओं की सहमति भी लेनी चाहिए। इस पर ओमप्रकाश भड़ाना, हिम्मतसिंह, अतरसिंह एडवोकेट सहित कुछ लोगों को बुलाया गया। ये सभी 3 मई तक ही भर्तियां रोकने पर सहमत नहीं हुए। कैप्टन हरप्रसाद तंवर सहित कुछ प्रतिनिधि आरक्षण मिलने तक भर्तियां रोकने की मांग करने लगे। इससे बात बिगड़ गई। यह था समझौते का ड्राफ्ट गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत सरकार ने रविवार को कमेटी बना दी। यह कमेटी 3 मई को पहली पेशी पर कोर्ट में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप देगी। तब तक सरकार भर्तियों पर रोक रखेगी। यदि इस बीच कोई अभ्यर्थी आयु सीमा पार करता है तो उसे आयु सीमा में छूट दी जाएगी। भर्तियां रोकने की बात को छोड़कर इन बिंदुओं पर बातचीत में सहमति बन गई थी। जस्टिस इसरानी की अध्यक्षता में बनाई कमेटी हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने गुर्जरों के मुद्दे का हल निकालने के लिए रिटायर्ड जज आई.एस. इसरानी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें सांसद रतनसिंह, विधायक रामस्वरूप कसाना, पूर्व सांसद डॉ. करणसिंह, रिटायर्ड आईएएस सत्यनारायण सिंह व एडवोकेट वीरेंद्र सिंह गुर्जर सदस्य होंगे। आईएएस निरंजन आर्य को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। यह समिति गुर्जर आंदोलन के सभी मुद्दों पर विचार करेगी और अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करेगी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 9:26:52 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/19/government-kept-true-facts-in-court-on-reservation-bhatt-887591.htmlसरकार कोर्ट में आरक्षण संबंधी सही तथ्य रखे: भट्ट जयपुर. पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट ने कहा कि गुर्जर आरक्षण के संबंध में सरकार कोर्ट में सही तथ्य रखे। इन तथ्यों के आधार पर कमेटी बनाने के निर्देश पर हाई कोर्ट को पुनर्विचार करने के लिए कहे। भट्ट ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार को कोर्ट में बताना चाहिए था कि जस्टिस चौपड़ा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आरक्षण विधेयक लाया गया था। इस कमेटी ने गुर्जरों के पिछड़ेपन का गहन अध्ययन करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट दी थी। इसलिए नई कमेटी बनाने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही सरकार तमिलनाडू के वर्ष 1993 के आरक्षण विधेयक की बात भी कोर्ट को बताए, जिसमें 69 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। राजस्थान के आरक्षण विधेयक को संविधान की 9वीं अनुसूची में रखवाने के लिए भी सरकार को प्रयास करने चाहिए। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 9:30:17 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/19042010/dausa-news/104097.htmlडटे हैं गुर्जर 19 अप्रैल 2010, 21:56 hrs IST सिकन्दरा/गीजगढ। शाम ढलते ही अघिकांश लोग आस-पास के गांवों में रात्रि विश्राम व खाना खाने चले जाते है, लेकिन भोर होने के साथ ही पडाव स्थल पर आना शुरू हो जाता है और दोपहर होने तक बडी संख्या में भीड जुट जाती है। यह क्रम है सिकन्दरा चौराहे पर आरक्षण को लेकर गुर्जरों के महापडाव का। दोपहर से शाम तक आरक्षण की चर्चाओं का दौर चलता है। रविवार को पडाव स्थल पर बैठे आन्दोलनकारियों को जयपुर गए प्रतिनिधि मण्डल व सरकार के बीच वार्ता के परिणाम को लेकर उत्सुकता रही। आन्दोलनकारी मीडिया के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ करते रहे। हालांकि शाम तक जयपुर कर्नल किरोडीसिंह बैंसला का पडाव स्थल पर कोई संदेश नहीं पहंुचा। पडाव के चलते रविवार को तीसरे दिन सिकन्दरा चौरहे पर दुकाने बंद रही और यातायात का संचालन पूरी तरह बंद रहा। समाज के पदाधिकारी गांव-गांव पहंुचकर लाउडस्पीकरों से पडाव स्थल पर अधिक संख्या में पहंुचने का संदेश देते रहे। टोल प्लाजा खाली गत आन्दोलनों में चौराहे के समीप स्थित टोल प्लाजा में तोडफोड को लेकर लाखों रूपए का नुकसान उठा चुकी आईजेएम कम्पनी ने इस बार पहले ही एहतियात बरती है। सिकन्दरा पडाव की घोषाणा के बाद से ही टोलप्लाजा से सामान को सुरक्षित स्थान पर पहंुचाना शुरू कर दिया। यहां तक की बैरिकेड्स को भी हटा दिया गया। वहीं दूर-दराज के कर्मचारी भी अपने गंत्वय के लिए चले गए। इससे टोल-प्लाजा पर सन्नाटा पसरा हुआ है और आईजेएम को प्रतिदिन लाखों रूपए का नुकसान हो रहा है। 'हक के लिए पडाव जारी रहेगा' सिकन्दरा। सिकन्दरा चौराहे पर गुर्जर महापडाव के दौरान रविवार दोपहर बैठक हुई। इसमें गुर्जर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई ने कहा कि समाज को पचास प्रतिशत के अन्दर 5 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इससे कम पर सरकार से कोई समझौता स्वीकार नहीं होगा। युवा महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मानसिंह बुर्जा ने कहा कि गत आन्दोलन में मृतक व घायल हुए समाज के लोगों को अभी तक उचित मुआवजा व नौकरी नहीं दी गई। सरकार कमेटी बनाए या कुछ और करें हमारा महापडाव शान्ति पूर्ण तरीके से जारी रहेगा। यह लडाई आरक्षण मिलने के बाद ही समाप्त होगी। पार्षद महेन्द्र छावडी ने कहा की समाज गांधीवादी तरीके से आरक्षण की लडाई जारी रखेगा। Attachments:
|
|