|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 9:40:59 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/19/465836-888656.htmlSawai Madhopur Monday, Apr 19th, 2010, 3:18 am [IST] गुर्जर समाज का महापड़ाव जारी कार्यालय संवाददाता& गंगापुर सिटी जयपुर रोड स्थित देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के लोगों का महापड़ाव रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को आस्ट्रोली, फरासपुर, ब्रह्मबाद, मोतीपुरा और हिंगोटिया गांव के लोगों ने धरना दिया। गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि अभी कर्नल बैंसला की जयपुर में सरकार के साथ वार्ता चल रही है, जब तक वार्ता का कोई नतीजा सामने नहीं आ जाता है वे अपना महापड़ाव जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण गुर्जर समाज का हक है और समाज इसे किसी भी कीमत पर लेकर रहेगा। रविवार को धरने में प्रमुख रूप से प्रहलाद भंडोरा, लहरी सरपंच, रामस्वरूप धाबाई, श्रीपत सिंह, पुखराज सलेमपुर, रामकिशन मोतीपुरा, सुग्रीव फरासपुर, रायसिंह, सिरमोहर गुर्जर, घासी अहमदपुर, शिवलाल, नत्थूसिंह, हरसहाय, रामकिशन आदि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। आज पांच गांव देंगे धरना समाज के नेता मुकेश सिराधना ने बताया कि सोमवार को सहजपुर, नांगतलाई, कूकड़ा, गंडाल और अहमदपुर गांव के लोग धरने पर बैठेंगे। चौथ का बरवाड़ा में महापड़ाव आज से चौथ का बरवाड़ा& गुर्जर समाज की ओर से पांच प्रतिशत की विशेष कोटे में आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे महापड़ाव कार्यक्रम के तहत चौथ का बरवाड़ा में स्थित देवनारायण मंदिर में सोमवार से क्षेत्र के गुर्जर समाज की ओर से महापड़ाव डाला जाएगा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामविलास फागणा, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के जिला महासचिव सुरेश खटाणा आदि ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह देवनारायण मंदिर में समाज की बैठक होगी। इस बैठक में तहसील क्षेत्र के अलावा बौंली, सवाई माधोपुर, खंडार तहसील क्षेत्र के लोग भाग लेंगे। बैठक में सभी को जिम्मेदारी देकर जब तक सरकार आरक्षण की मांग पूरी नहीं कर देती तब तक महापड़ाव डाला जाएगा। फागणा ने बताया कि आरक्षण संघर्ष समिति के कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला समाज के सर्वमान्य नेता हैं। उनके नेतृत्व में समाज का आंदोलन जारी रहेगा। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 9:56:03 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/tonk/19042010/tonk-news/104088.htmlखेली ताश, किया टाइम पास 19 अप्रैल 2010, 21:47 hrs IST निवाई। यहां गुर्जर छात्रावास में गुर्जरों का पडाव रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान लोगो ने भजन-कीर्तन करके तो कुछ ने ताशपत्ती खेलकर दिन गुजारा। एसडीएम कैलाश नारायण मीणा पडाव स्थल की कर्मचारियों से पल-पल की खबर लेते रहे। पडाव में शामिल लोगों ने सुबह अखबार पढने के बाद छात्रावास स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद समाजोउत्थान के बारे में चर्चा की। गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर बार-बार दूरभाष पर जयपुर में चल रही सरकार से वार्ता के नतीजे की जानकारी लेने के लिए गुर्जर नेताओं से सम्पर्क साधते रहे। छात्रावास में लोग भजन-कीर्तन तो कुछ ताश पत्ती खेलते रहे। छात्रावास में छाया के लिए पण्डाल बनाया गया। गर्मी से बचने के लिए कूलर व पंखे भी लगाए गए है। ठण्डे पानी की भी व्यवस्था की गई है। बांटे पीले चावल मालपुरा । यहां अजमेर रोड स्थित गुर्जर छात्रावास में गुर्जर आरक्षण संघष्ाü समिति के तत्वावधान में सोमवार सुबह 11 बजे गुर्जर समाज की महापंचायत होगी। महापंचायत को लेकर रविवार को गुर्जर समाज के पदाघिकारियो ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे। आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष बच्छराज गुर्जर ने बताया कि उनके नेतृत्व में रिद्दकरण गुर्जर सहित समाज के अन्य लोगों ने मुख्यालय पर देवनारायण मंदिर से पीले चावल बांटने की शुरूआत की। इसके बाद घर-घर जाकर समाज के लोगों को पीले चावल बांटे तथा महापंचायत मे अघिकाघिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। गोपाल गुर्जर, रामलाल गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ताओं ने रूपाहेली, राजपुरा, हाथकी सहित अन्य गुर्जर बाहुल्य गांवों में जाकर पीले चावल बांटे। समिति पदाघिकारियों ने बताया कि कर्नल बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन की आगामी रूपरेखा महापंचायत में बनाई जाएगी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 10:17:58 GMT 5.5
in.jagran.yahoo.com/news/local/rajasthan/4_9_6348984.htmlसरकार व गुर्जर नेताओं में सहमति Apr 19, 01:41 am बताएं जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। गुर्जर आरक्षण आंदोलनकारियों और राज्य सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति हो गई है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर गुर्जर आरक्षण आंदोलन का सर्वमान्य हल तलाशने को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व न्यायाधीश आईएस ईसरानी की अगुवाई में कमेटी बना दी है। कमेटी का सदस्य सचिव आईएएस निरंजन आर्य बनाया गया है। समिति में सत्यनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, रामस्वरूप कसाना, सांसद रतन सिंह और पूर्व सांसद कर्ण सिंह को सदस्य बनाया गया है। उच्च न्यायालय ने दो दिन पहले ही सरकार को इस तरह की कमेटी बनाने के लिए कहा था। यह कमेटी तीन मई को रिपोर्ट देगी। इसके साथ ही सरकार ने गुर्जरों सहित अन्य जातियों रैबारी, राईका समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण देने पर सहमति जताई है। कई दिन से दौसा सहित राज्य के कई इलाकों में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बीच गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और सरकार के बीच शनिवार से शुरू हुई बातचीत रविवार का दूसरे दिन भी जारी रही। सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच चार में से तीन बिंदुओं पर सहमति बन गई है। जिस एक बिंदु पर सहमति नहीं बनी ,वह यह है कि गुर्जर नेता चाहते हैं कि कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक सरकारी नौकरियों में भर्ती रोक दी जाए। सरकार का कहना है कि हाल ही में जारी 80 हजार भर्तियों की प्रक्रिया में से पांच प्रतिशत पदों पर भर्ती रोकने के साथ ही अन्य पदों पर भर्तियां जारी रहे। इस मुद्दे को लेकर दोनों में सहमति नहीं बनी है। जयपुर के विद्युत भवन में सरकार की ओर से ऊर्जामंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह सहित सरकारी अधिकारियों और गुर्जर समाज की ओर से कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित अन्य नेताओं में करीब आठ घंटे तक चली बातचीत में सरकार और गुर्जर नेताओं में इस बात पर भी सहमति बनी कि जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं होता है तब तक अगर कोई गुर्जर समाज का युवक नौकरी के लिहाज से ओवर एज होता है तो उसे आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पिछले गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जरों पर लगे मुकदमों को हटाने को लेकर भी सहमति हो गई है। कर्नल बैंसला और सरकारी प्रतिनिधियों ने समझौता पत्र को मंजूर किया। ऊर्जा मंत्री सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से बातचीत के बाद गुर्जर नेताओं की मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने गुर्जर नेताओं को भरोसा दिलाया कि सरकार गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर सैद्धांतिक रूप से सहमत है। एक तरफ तो जयपुर में गुर्जर नेताओं की सरकारी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता चल रही थी। दूसरी तरफ दौसा के सिकंदरा, अजमेर, टोंक सहित प्रदेश के कई अन्य इलाकों में गुर्जर समाज के महापड़ाव जारी थे। सरकारी के साथ अंतिम वार्ता होने पर यह महापड़ाव खत्म करने की घोषणा सोमवार को बैंसला खुद कर सकते हैं। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 12:30:53 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/alwar/19042010/alwar-news/104279.htmlकुशालगढ में डटे गुर्जर 19 अप्रैल 2010, 03:06 hrs IST अलवर। आरक्षण की मांग को लेकर कुशालगढ में चल रहा गुर्जरों का महापडाव रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। समाज के लोग दिनभर वहां पडाव डालकर बैठे रहे। वहीं सोमवार को सरकार से प्रस्तावित वार्ता में शामिल होने के लिए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला संयोजक लीलाधर गुर्जर जयपुर पहुंच गए हैं। कुशालगढ महापडाव में शामिल समाज के लोग दिनभर आंदोलन के बारे में चर्चा करते रहे। वहीं मोबाइल पर समिति के पदाधिकारियों से वार्तालाप कर आगामी रणनीति व सरकार के रूख के बारे में जानकारी जुटाने में लगे रहे। जिले में आंदोलन के रूख को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरते हुए है। महापडाव में रविवार को काफी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। सोडावास। इधर, युवा गुर्जर समाज के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुर्जर ने बताया कि महापडाव में अघिक से अघिक संख्या में लोगों को बुलाने के लिए गुर्जर आरक्षण समिति की बैठक जीवन सिंह पुरा बस स्टैण्ड शामदा में 19 अप्रेल को प्रात: नौ बजे आयोजित होगी। गुर्जरों का महापडाव शुरू मुण्डावर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को सोडावास रोड पर लल्लूवाली में महापडाव शुरू कर दिया। महापडाव में बडी संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। शांतिपूर्ण महापडाव ढंग से शुरू किए गए महापडाव में गुर्जरों ने आरक्षण लेने के लिए आखिरी दम तक संघर्ष करने का संकल्प दोहराया। गुर्जर समाज के लोगों ने कर्नल किरोडी सिंह बैसला के निर्देशों का पालन करने तथा आरक्षण के लिए एकजुट होकर शांति पूर्ण ढंग से संघर्ष करने का निर्णय किया। इस दौरान गुर्जर समाज के अशोक पटेल, ज्ञान चन्द गुर्जर, सुभाष गराठी,धारा सिंह, राजवीर पटेल,स्वराज गुर्जर, रामसिंह, प्रकाश चन्द, हरि सिंह, मूलचन्द, छीतरमल, बिल्लू, डा. बलबीर, जय सिंह चनेजा, पवन गराठी, महेश चतरपुरा, रामनारायण, रघुवीर, मातादीन, लाल सिंह गुर्जर बीरबल सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। हक लेकर रहेंगे बानसूर। गुर्जर आरक्षण मुद्दे को लेकर गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को गुर्जर छात्रावास में महासभा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल रावत की अध्यक्षता में हुई। महासभा में गुर्जर प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार गुर्जरों को 50 प्रतिशत में से 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करे। मांग पूरी नहीं होने तक गुर्जर महासभा गांधीगिरी एवं अनुशासनात्मक तरीके से गुर्जर छात्रावास पर अनिश्चित धरना देगी। संगठन जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण के लिए समाज एकजुट होकर कर्नल किरोडी बैसला के साथ है। आरक्षण नहीं मिलने तक समाज एकजुट होकर संघर्ष करेगा। इस मौके पर कई गुर्जर नेताओं ने विचार रखे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 12:37:51 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bundi/19042010/bundi-news/104177.htmlरेत के ढेर पर महल बनाने जैसा 19 अप्रैल 2010, 23:11 hrs IST बसोली। कर्नल किरोडी बैंसला द्वारा गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाए जाने को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को लेकर समाज के नेताओं में ही एका नहीं है। हिण्डोली में रविवार को हुई गुर्जर समाज की बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बैंसला के प्रयासों को 'रेत के ढेर पर महल' बनाने की संज्ञा दी। गुंजल ने कहा कि कर्नल बैंसला बार-बार आंदोलन करते है और उनको बिना मुकाम हासिल किए ही समाप्त कर देते है। इस आन्दोलन से भी समाज को काई फायदा होने वाला नहीं है। गुर्जर समाज को आरक्षण के मामले में उ"ा न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए। बैठक में गुंजल ने कहा कि बैसला के आन्दोलन व समाज के 70 लोगों के बलिदान के बाद भी समाज कुछ हासिल नहीं कर पाया। मैं समाज के लोगों को सलाह देना चाहता हूं कि रेत के ढेर पर महल ना बनाए और बिना सोचे समझे आन्दोलन में ना कूद पडे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पांच प्रतिशत नई भर्तियां रोककर गुर्जर समाज को गुमराह कर रही है। उधर, बैंसला के आंदोलन का समर्थन करते हुए पूर्व विधायक नाथू लाल ने कहा कि आरक्षण के मामले में आन्दोलन करने के लिए बैसला जो आदेश देंगे उसी के आधार पर समाज के लोग आन्दोलन करेंगे। बैठक में समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष राम लाल गुर्जर, ग्यारसी लाल गुर्जर, राम कल्याण गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, थाना देवनारायण विकास समिति के अध्यक्ष मोती लाल हूण, श्योजी लाल गुर्जर सहित अन्य लोगों ने आरक्षण आन्दोलन पर विचार-विमर्श किया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 12:41:19 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/19042010/bharatpur-news/104199.htmlजयपुर का लंबा सफर और महंगा किराया 19 अप्रैल 2010, 23:29 hrs IST भरतपुर। विशेष आरक्षण मांग के चलते गुर्जरों के जयपुर कूच से प्रभावित आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छठवें दिन भी बसों का संचालन नहीं हो पाया है। रोडवेज प्रशासन की ओर से शनिवार से जयपुर तक यात्रियों को लाने ले जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग से बसों को पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन इस व्यवस्था में यात्रियों को करीब 82 किलोमीटर अघिक यात्रा करने के साथ ही 41 रूपए अघिक किराया देना पड रहा है। भरतपुर से जयपुर या जयपुर से भरतपुर पहुंचने में समय भी दुगना लग रहा है। भरतपुर डिपो प्रबंधक प्रेमदास शर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिनोे से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते बसों को वैकल्पिक मार्ग से जयपुर पहुंचाने के व्यवस्था की जा रही है। पहले यहां पहुंचने में 186 किलोमीटर का सफर तय करना पडता था, लेकिन बसों को महुआ से अलवर जिले के मण्डावर, राजगढ, टहला, नारायणी माता से गोला का बाग होकर दौसा से जयपुर गुजरना पड रहा है। इस सफर में बसें 268 किलोमीटर की दूरी तय कर रही हैं। इससे यात्रियों पर किराया भार तो बढा ही है, किराया भी करीब दुगुना चुकाना पड रहा है। भरतपुर से जयपुर तक पहुंचने के लिए पूर्व में यात्रियों से 107 रूपए किराया वसूल किया जाता था और समय करीब साढे तीन से चार घंटे का लगता था। लेकिन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था में यात्रियों को 148 रूपए देने पड रहे है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 19, 2010 14:32:39 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/19/c-10-1116308-889526.htmlगु्र्जरों ने बदली रणनीति, समझौते के आसार Monday, Apr 19th, 2010, 12:50 pm [IST] कैप्टन हरप्रसाद, डॉ. रूपसिंह समेत कई गुर्जर नेता वापस लौटे। समझौता करने से पहले बैसला ने बुलवाए कांग्रेसी गुर्जर नेता। जयपुर. आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों की बात बनने के आसार नजर आने लगे हैं। भर्तियों पर डेढ़ माह तक रोक लगाने और बाद में समीक्षा करके निर्णय लेने की बात पर गुर्जर नेता सहमत होते नजर आ रहे हैं। लेकिन समझौता करने से पहले कर्नल बैसला ने कांग्रेस समर्थक गुर्जर नेताओं को भी बुलाने को कहा है। इन नेताओं के सोमवार शाम तक जयपुर पहुंचने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह के निवास पर सोमवार सुबह हुई बातचीत में कांग्रेस नेताओं को बुलाने का फैसला हुआ। डॉ. जितेन्द्रसिंह भी वार्ता की जानकारी मुख्यमंत्री को देने उनके निवास पर गए। सुबह की वार्ता में कर्नल बैसला के साथ हिम्मतसिंह, ओमप्रकाश भड़ाना, लीलाधर गुर्जर समेत कई लोग शामिल थे। इन नेताओं को बुलाया : संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ, विधायक महेन्द्रसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक बृजेन्द्रसिंह सूपा, रामचंद्र सराधना और कांग्रेस प्रत्याशी रहे जी.आर. खटाणा को बुलाया गया है। इनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह भी मौजूद रहेंगे। कैप्टन सहित कई नेता लौटे : गुर्जरों में गर्मदल के नेता कैप्टन हरप्रसाद तंवर और प्रवक्ता डॉ. रूपसिंह, महेन्द्रसिंह खेडला समेत कई लोग रात को ही लौट गए। माना जा रहा है कि कर्नल बैसला ने इन्हें फील्ड में जाकर स्थिति संभालने के निर्देश दिए थे। पल पल बदल रही है गुर्जरों की रणनीति : रविवार रात तक आरक्षण मिलने तक भर्तियां रोके जाने की मांग पर अड़े गुर्जर नेता सुबह डेढ़ माह तक भर्तियां रोकने की बात पर सहमत होते नजर आए। गुर्जरों ने अब रणनीति बनाई है कि इस समझौते में कांग्रेस पृष्ठभूमि के गुर्जर नेताओं को भी शामिल किया जाए। ताकि डेढ़ माह बाद यदि सरकार इस मुद्दे पर कुछ आनाकानी करे तो कांग्रेसी गुर्जर नेताओं से समाज में जवाब मांगा जा सके। सरकार पर दबाव बनाने में जुटे गुर्जर : इस बीच गुर्जरों ने रणनीति के तहत सरकार पर दबाव बनाने के लिए फील्ड में ताकत बढ़ाना शुरू कर दिया है। गुर्जरों ने अजमेर, दिल्ली और आगरा हाईवे तथा आसपास में महापड़ाव में संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है ताकि आंदोलन का ऐलान होते ही हाईवे को जाम किया जा सके। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 20, 2010 9:16:51 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/20/gujjars-are-demanding-reservations-891675.htmlगुर्जरों से आज फिर वार्ता Tuesday, Apr 20th, 2010, 2:26 am [IST] जयपुर. आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गुर्जरों की मांगों पर सोमवार को भी गतिरोध बना रहा। अब मंगलवार को फिर सरकार से बातचीत होगी। इस बीच कर्नल बैसला ने गुर्जरों को पड़ाव स्थलों पर अपनी ताकत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब तक भर्तियां रोकने की मांग पर अड़े बैसला ने सोमवार रात को यह मांग छोड़ दी। उन्होंने कहा कि सरकार 5 प्रतिशत आरक्षण देने की समय सीमा बताए। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैसला ने सोमवार रात को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बैसला ने मीडिया से कहा कि वे सिकंदरा लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में मुख्यमंत्री का फोन आया और उन्होंने बुलाकर हमारी बात सुनी है। यह मुख्यमंत्री की महानता है। मुझे उम्मीद है कि इसका सकारात्मक परिणाम आएगा। यदि किन्हीं कारणों से वार्ता टूटती है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। अब मैं रात को जयपुर में ही रुक रहा हूं। मंगलवार को फिर सरकार से बातचीत होगी। इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह के निवास पर सुबह हुई बातचीत में कांग्रेस नेताओं को बुलाने का फैसला हुआ। इसके बाद शाम को हुई वार्ता में झालावाड़ के संजय गुर्जर और बृजेन्द्रसिंह सूपा शामिल हुए, जबकि संचार राज्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक हरिसिंह महुआ, पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना और विधायक महेन्द्रसिंह गुर्जर को भी वार्ता में शामिल होना था। वार्ता के बाद जितेन्द्रसिंह ने बताया कि बैसला ने कुछ मांगों पर संशोधन दिए हैं। सरकार उन पर विचार कर रही है। तब तक बैसला एक—दो दिन के लिए महापड़ाव स्थल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बैसला चाहते हैं कि सरकार आरक्षण देने की समय सीमा बताए। पदों में बैकलॉग रखने की बात पर सरकार लगभग सहमत है, लेकिन समय सीमा बताना सरकार के बूते के बाहर है। हाई कोर्ट के निर्देश पर कमेटी गठित हो चुकी है। गुर्जरों को वहां भी अपना पक्ष रखना है। सरकार की ओर से वार्ता अभी जारी है। भर्तियां रोकना संभव नहीं : उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि 80,000 भर्तियां रोका जाना संभव नहीं है। इसकी वजह यह है कि फरवरी में ही वैकेंसी निकाली जा चुकी हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बुलावा पत्र भेजे जा चुके हैं। इनमें गुर्जरों के भी कई बच्चे हैं। इसलिए भर्तियां रोकना संभव नहीं है। पल—पल बदल रही है गुर्जरों की रणनीति : रविवार रात तक आरक्षण मिलने तक भर्तियां रोके जाने की मांग पर अड़े गुर्जर नेता दोपहर डेढ़ माह तक भर्तियां रोकने की बात पर सहमत होते नजर आए। इसके बाद वे इस बात पर भी राजी हो गए थे कि इन भर्तियों में जितने गुर्जर युवक भर्ती हो जाएं, उन्हें 5 प्रतिशत में से कम करते हुए सरकार उनका बैकलॉग रखे। क्योंकि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं। सरकार इस पर सहमत होती नजर आई तो बैसला ने यू टर्न लेते हुए कहा कि सरकार 5 प्रतिशत आरक्षण देने की समय सीमा बताए। सरकार पर दबाव बनाने में जुटे गुर्जर : इस बीच गुर्जरों ने रणनीति के तहत सरकार पर दबाव बनाने के लिए फील्ड में ताकत बढ़ाना शुरू कर दिया है। गुर्जरों ने अजमेर, दिल्ली और आगरा हाईवे तथा आसपास में महापड़ाव में संख्या बढ़ानी शुरू कर दी है ताकि आंदोलन का ऐलान होते ही हाईवे को जाम किया जा सके। मंगलवार को सभी जगहों पर गुर्जरों की सभाएं होंगी। रात में ही चले गए थे कुछ गुर्जर नेता : सरकार के रुख को भांपते हुए कैप्टन हरप्रसाद तंवर, महेन्द्रसिंह खेड़ला, मनफूल गुर्जर समेत कुछ गुर्जर नेता रात 3 बजे ही नाराज होकर चले गए थे, जबकि प्रवक्ता रूपसिंह जयपुर में ही रुके रहे। मुझे 5 प्रतिशत आरक्षण चाहिए, वह लेकर रहूंगा : मैं तीन दिन से यहां रुका हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि हमें आरक्षण मिले और प्रदेश में शांति बनी रहे। इसके लिए मैं ऑनेस्टली प्रयास भी कर रहा हूं। मुझे 5 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। वह लेकर रहूंगा। सरकार इसकी समय सीमा बताए। अब भर्तियां रोके जाने की कोई बात नहीं है। —किरोड़ीसिंह बैसला, संयोजक गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 20, 2010 9:23:54 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/20/469537-890935.htmlआरक्षण मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष Tuesday, Apr 20th, 2010, 1:35 am [IST] भास्कर न्यूज & कोटपूतली गुर्जर आंदोलन के तहत सोमवार को ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में महापंचायत हुई। इसमें वक्ताओं ने कर्नल बैसला के निर्देश का इंतजार व जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रखने की बात कही। सोमवार को आयोजित महापंचायत को पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य महेन्द्र सिंह खेडला, उदय सिंह पेचला, विश्व गुर्जर परिषद के वीर सिंह पहलवान, खेतड़ी से धर्मपाल इंजीनियर, यादराम जांगल, छात्र संघ सिनेटर रामसिंह गुर्जर, कृष्ण लोमोड़, होशियार सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र रहीसा, महेन्द्र कसाणा, राजपाल, महिपाल, सूबेसिंह रावत, सुरेश नकाला, उदय सिंह तंवर, नीरज पटेल, मुकेश कसाणा, बुद्धराम कसाणा, रमेश रावत, पंसस संतोष गुर्जर, हंसराज रावत, बलबीर चनेजा, रोशन हवलदार, ख्यालीराम मोलाहेड़ा आदि ने संबोधित किया। सोमवार को भी पड़ाव स्थल पर धमाल कार्यक्रम चलता रहा। सरकार धैर्य की परीक्षा न ले शाहपुरा & त्रिवेणीधाम स्थित गुर्जर धर्मशाला में आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को भी गुर्जरों का महापड़ाव जारी रहा। महापड़ाव में महेंद्रसिंह खेडा ने कहा कि सरकार गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा न ले। अब सरकार को तुरंत ही गुर्जरों की सभी मांगों मानकर आरक्षण दे देना चाहिए। उदयसिंह ने कहा कि गुर्जर समाज के ७० लोगों की कुर्बानी का सपना तभी साकार होगा जब गुर्जरों को आरक्षण मिलेगा। महापड़ाव में कैप्टन शंकरलाल, छीतरमल खरलवा, रघुवीर शरण सराधना, राजेंद्र चौहान, सुरेश खटाणा, वीरसिंह पहलवान ने भी महापड़ाव को संबोधित किया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 20, 2010 9:30:11 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/19/466664-887857.htmlआरक्षण का हक लेकर रहेंगे Monday, Apr 19th, 2010, 2:12 am [IST] भास्कर न्यूज& कोटपूतली गुर्जर आंदोलन के तहत रविवार को ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर प्रात: से ही जहां गुर्जरों की महापंचायत पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में चल रही थी। वही धीरे-धीरे दोपहर बाद गुर्जरों की संख्या हजारों में होने के बाद इसे समाज के लोगों ने पड़ाव की संज्ञा दी। गुर्जर नेताओं ने कर्नल बैंसला के निर्देश के तहत आगामी आंदोलन की रणनीति की बात कही। वही दिनभर विभिन्न गायक कलाकारों द्वारा यहां धमाल एंड पार्टी का कार्यक्रम चलता रहा। रविवार को आयोजित महापंचायत को पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष मनोज जांगल, प्रदीप जांगल, खेतड़ी से धर्मपाल इंजीनियर, यादराम जांगल, छात्र संघ सिनेटर रामसिंह गुर्जर, मुकेश कसाणा, बुद्धराम कसाणा, रमेश रावत, पसस संतोष गुर्जर, हंसराज रावत, बलबीर चनेजा, कृष्ण लोमोड़, होशियार सिंह, अधिवक्ता राजेन्द्र रहीसा, महेन्द्र कसाणा, राजपाल, महिपाल, सुबेसिंह रावत, सुरेश नकाला, उदय सिंह तंवर, नीरज पटेल, रोशन हवलदार, ख्यालीराम मोलाहेड़ा सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया तथा कहा कि हम गांधीवादी तरीके से गत एक माह से अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है। कर्नल बैंसला जैसा निर्देश देंगे उसी अनुरूप आगामी रणनीति को अमलीजामा पहनाया जाएगा। रविवार को आयोजित पड़ाव स्थल पर दिनभर रामकुवार मोलाहेड़ा एंड पार्टी व लाखा नांगल एंड पार्टी द्वारा धमाल का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर समाज के हजारों लोग उपस्थित थे। वही दूसरी ओर थाना प्रभारी सांवरमल नागौरा व तहसीलदार डॉ. रामौतार गुर्जर मय पुलिस जाप्ते के मौके पर ही डेरा डालकर मोनिंट्रिंग करते नजर आए। चौथे दिन भी जारी पड़ाव विराटनगर. लुहाकनां मोड़ स्थित देवनारायण महाराज मंदिर में आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज का महापड़ाव चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। महापड़ाव को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी हरिसिंह सिंधू ने कहा कि सरकार गुर्जरों को गुर्जर आरक्षण के मामले में सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुर्जर समाज का महापड़ाव त्रिवेणीधाम, देवका हरवाड़ा के देवनारायण मंदिर, कोटपूतली व चिलपली मोड़ पर चलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के आदेश मिलने के बाद ही जयपुर कूच किया जाएगा। महापड़ाव में रामसहाय गुर्जर, अर्जुन लोमोड़, श्रवणलाल कसाणा, भागीरथमल सिंधू, देवनारायण सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान पोषवाल, जगदीश खटाणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। गुर्जर समाज की बैठक छापुड़ा टटेरा. बाछड़ी गणेशपुरा स्थित देव महाराज के मंदिर में रविवार को आरक्षण की मांग को लेकर देबूराम गुर्जर की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुर्जर समाज ने निर्णय लिया कि कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के आदेश के बाद ही जयपुर कूच करेंगे। तब तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में हरसहाय गुर्जर सहित छापुड़ा खुर्द, जवानपुरा धाबाई एवं आसपास के गांवों से गुर्जरों ने भाग लिया। पावटा. टोरडा रामपुरा गंाव केेदेवनारायण मंदिर मेंं गुर्जर समाज केे लोगों की रविवार को बैठक हुई। इसमें टोरडा, रामपुरा, चांदोली व आसपास केेगांवो के गुर्जर समाज केेअनेक लोगों ने भाग लिया। बैठक को पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र गुर्जर, पूर्व सरपंच रामकुंवार गुर्जर, रामकरण, ताराचन्द, नंबरदार लट्ï्ïटा, इन्द्राज महावीर, बाबूलाल, प्रहलाद, रिछपाल पटेेल, उमराव छाबडी आदि ने संबोधित किया। चाकसू. गूर्जर छात्रावास में आज वीर गूर्जर विकास संगठन की राजेंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में मिटिंग हुई। तूंगा. गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज के लोग आंदोलन लम्बा चलने की संभावना को लेकर राशन की कमी नहीं हो, इसके लिए अनाज इक्_ा कर रहे है। धौला. चिलपली मोड पर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों के द्वारा जारी महापड़ाव में आसपास के गांवों से गुर्जर समाज के लोग पहुंच रहे है। कोटपूतली & कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर रविवार को महापंचायत में मौजूद समाज के हजारों लोगों ने गर्मी के तेवर से तंग आकर शहीद स्मारक पर बिजली नहीं आने व बिना बिजली स्मारक पर लगी पानी की मोटर नहीं चलने से पेयजल की किल्लत पर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए अच्छा खासा हो हल्ला मचा दिया। जिस पर थानाधिकारी सांवरमल नागौरा मय पुलिस जाप्ते के पहुंचकर समझाईश करते हुए विद्युत निगम के आला अधिकारियों से वार्ता कर बिजली चालू करवाई। समाज के लोगों को पेयजल मिलने के बाद वे शांत हुए तथा अपने धमाल कार्यक्रम में मशगुल हो गए। गौरतलब है कि शहीद स्मारक से लगते ही जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित है जिस पर हमेशा वाहनों का आवागमन जारी रहता है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिजली चालू करवाकर लोगों को शांत किया। अन्यथा गुर्जर समाज के लोग इस हाईवे को रोकने में कोई देर नहीं लगाते। www.bhaskar.com/2010/04/20/469873-890676.htmlगुर्जर महासंघ की बैठक Tuesday, Apr 20th, 2010, 1:22 am [IST] भास्कर न्यूज& कोटपूतली राजस्थान गुर्जर अधिकारी कर्मचारी महासंघ की उपशाखा की बैठक सोमवार को प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश पर गुर्जर आरक्षण मुद्दे के लिए हाईपावर कमेटी गठित करने पर व उसमें क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप कसाणा को सदस्य बनाए जाने पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त किया गया है। बैठक में संरक्षक मालीराम कसाणा, बाबूलाल गुर्जर, यादराम चैलरवाल, उपशाखाध्यक्ष डॉ. हरीश गुर्जर, जयचंद , धर्मपाल, जगराम, श्योराम, बिहारीलाल, देवकरण, रामावतार, रामकुवार, भागीरथ आदि उपस्थित थे। कोटपूतली & ग्राम चतुर्भुज के वार्ड पंच सत्यनारायण शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने सोमवार को एसडीएम एवं बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर खुले कुओं को बंद कराने की मांग की है। Attachments:
|
|