|
Post by dipakgurjar on Apr 22, 2010 10:29:25 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/22/474143-898437.htmlबाजार बंद, हाइवे सूना Thursday, Apr 22nd, 2010, 2:14 am [IST] सिकंदरा. आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव बुधवार को छठे दिन भी जारी रहा। समाज के लोग दिनभर महापड़ाव स्थल पर जमे रहे। इस दौरान चौराहे के बाजार बंद रहे तथा नेशनल हाइवे पर सन्नाटा छाया रहा। महापड़ाव के चलते समाज के लोग सुबह से लेकर रात तक चौराहे पर डटे रहे। महापड़ाव के कारण सिकंदरा चौराहे के गीजगढ़ रोड, बांदीकुई रोड, मानपुर रोड व जयपुर रोड के बाजार बंद रहे। प्रशासन द्वारा चारों मार्गों पर यातायात बंद करने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समाज के लोग दिनभर चौराहे पर घूमते रहे। पहले बंद कराए, फिर खुलवाए बाजार : महापड़ाव के दौरान कुछ लोग सिकंदरा कस्बे के बाजार में आकर बंद कराने लगे। इस पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। इसकी सूचना जैसे ही सिकंदरा चौराहे पर मौजूद गुर्जर नेताओं को लगी तो समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह तूंगड व अखिल भारतीय राष्ट्रीय गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई समाज के अन्य लोगों के साथ सिकंदरा गांव पहुंचे तथा व्यापारियों से दुकानें खोलने का अनुरोध किया। महिला व बालकों को भी करेंगे शामिल : महापड़ाव स्थल पर मौजूद गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह ने बुधवार को कहा कि आंदोलन के लिए अब गांव—गांव में जनसंपर्क किया जाएगा। इसके लिए समाज के लोगों से चर्चा की जा रही है। महापड़ाव में अब महिलाओं सहित समाज के बालकों को भी शामिल किया जाएगा। देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना ने बताया कि इसके लिए समाज के लोगों की टीम तैयार की जा रही है। कर्नल के पीछे से हटाएं सीआईडी : गुर्जर युवा महासभा के प्रदेश सचिव महावीरसिहं रलावता ने सरकार से गुर्जर आरक्षण आंदोलन के अगुवा कर्नल किरोडीसिंह बैंसला के पीछे से सीआईडी हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कर्नल ने क्या किया है, जो सरकार उनके पीछे सीआईडी लगा रखी है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 22, 2010 10:37:20 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/22/475442-897136.htmlजारी रहेगा संघर्ष Thursday, Apr 22nd, 2010, 1:14 am [IST] कोटपूतली. बुधवार को ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में महापंचायत हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक संघर्ष जारी रहेगा। महापंचायत को रामकरण सिंह गुर्जर, संतोष गुर्जर, यादराम जांगल, राजेन्द्र रहीसा, होशियार सिंह, बुद्धराम, सतपाल, महेन्द्र, हेतराम, बनवारी, रामसिंह, माडुरा, सांवतराम, लालचंद, ख्यालीराम , रोशन , हंसराज रावत, भोलाराम , रामकुवार, राजपाल, महिपाल, बनवारी, रामस्वरूप, अर्जुन, उदय सिंह, रामजीलाल, दाताराम आदि ने संबोधित किया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 22, 2010 10:50:53 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/22/475040-897502.htmlअब भरतपुर में महापड़ाव Thursday, Apr 22nd, 2010, 1:29 am [IST] भास्कर न्यूज & बयाना गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला ने आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज का अब भरतपुर जिले के गांव मौरोली और महरावर में महापड़ाव करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि यह महापड़ाव जल्द शुरू किया जाएगा। गांव मौरोली में लगे टोंटा बाबा के मेले में आए बैंसला ने समाज के लोगों से महापड़ाव के लिए तैयार करने का आह्वान किया। साथ ही हर कीमत पर आरक्षण लेने का संकल्प दोहराया। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों को आन्दोलन व सरकार के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी। बाद में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आरक्षण मामले में सरकार को गंभीर होकर कार्य करना पड़ेगा। गुर्जर समाज को उसका हक ५ प्रतिशत आरक्षण वैधानिक तरीके से चाहिए ताकि बार बार समस्याएं पैदा न हो। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज शांतिपूर्ण गांधीवादी तरीके से आन्दोलन कर रहा हैं। ...शेष & पेज 10 जो आरक्षण मिलने तक जारी रहेगा। यदि आरक्षण नहीं दिया गया तो आन्दोलन एतिहासिक होगा। कैप्टन हरप्रसाद ने कहा कि गुर्जरों को ५० प्रतिशत के अन्दर वैधानिक तरीके से आरक्षण चाहिए। आरक्षण नहीं मिलने तक भर्ती नहीं होने देंगे। सरकार गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले। इस दौरान श्रीराम बैसला, भूरा भगत, कैप्टन जगराम, ऊदलसिंह पेंचला, बन्टी उच्चैन, महेन्द्र खेड़ला, दीवान सिंह आदि मौजूद थे। बयाना. समाज के लोगों के बीच कर्नल बैंसला। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 22, 2010 10:59:45 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/22/474319-898313.htmlगुर्जरों का महरावर में महापड़ाव Thursday, Apr 22nd, 2010, 2:09 am [IST] आरक्षण के लिए गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के आह्वïान पर गुर्जरों ने एक और महापड़ाव शुरू करने का एलान किया है। यह महापड़ाव गुर्जरों के 36 गांवों के प्रमुख गांव महरावर में होगा, जो पीलूपुरा की रेल पटरियों से मात्र 3 किमी की दूरी पर है। बयाना क्षेत्र के गांव मोरोली में बुधवार को गुर्जरों के आराध्य टोटा बाबा की वार्षिक जात जुड़ी। इसमें हजारों की संख्या में गुर्जर महिला-पुरुष एकत्र हुए। इस जात में आए गुर्जर समाज के लोगों की महापंचायत भी हुई। जिसे गुर्जरों के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला सहित कई प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया। महापंचायत में अब तक के आंदोलन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। लोगों ने सरकार और गुर्जर प्रतिनिधियों से हुई बातचीत के बारे में कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला से विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर मौजूद गुर्जरों को संबोधित करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने कहा कि इस बार आरक्षण के लिए गुर्जरों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया है। गुर्जर सरकार के किसी भी बहकावे में नहीं आएगा। जब तक आरक्षण के मुद्दे पर सरकार की ओर से स्पष्टï सकारात्मक रवैया सामने नहीं आएगा, तब तक गुर्जर किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाले नहीं है। बैसला ने कहा कि प्रदेशभर में गुर्जर आरक्षण के लिए मजबूती के साथ डटे हुए है। गुर्जरों के उत्साह को देखते हुए कर्नल बैसला ने गुरुवार से महरावर में महापड़ाव करने की घोषणा की। इस महापड़ाव में बयाना और भरतपुर क्षेत्र के लोग शामिल होंगे। कर्नल बैसला ने जब गुरुवार से महापड़ाव करने की घोषणा की तो उपस्थित गुर्जरों ने एक मत से हाथ उठाकर उनका समर्थन किया और लोगों ने देवनारायण के जयकारे लगाए। महापंचायत को आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर, ऊदलसिंह पेंचला, कैप्टन जगराम सिंह, बंटी भरतपुर, जीतू तिघरिया, श्रीराम बैसला, महाराज सिंह कंजोली, महेन्द्र सिंह खेडला आदि कई प्रमुख गुर्जर नेताओं ने संबोधित किया। महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व विधायक जगनसिंह ने की। कहां तक करें इंतजार : कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला ने सरकार से जयपुर में तीन दिन तक हुई वार्ता का खुलासा करते हुए गुर्जरों को बताया कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है। जब भी 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग सरकार से की जाती है तो हर बार कभी होमवर्क कर रहे है तो कभी जल्दी आरक्षण दे देंगे की बात कही जाती है। बैसला ने कहा कि आखिर गुर्जर कब तक इंतजार करें। इसका सरकार से कोई जबाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से वार्ता करने के लिए अभी भी तैयार है। आगे जब भी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार से वार्ता के लिए बुलावा आएगा, तो वार्ता की जाएगी। सब्र का बांध टूट सकता है : कर्नल बैसला ने कहा कि सरकार यह अच्छी तरह सोच ले कि गांधीवादी आंदोलन कर रहे गुर्जरों के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के अब तक के रवैए से जाहिर हुआ है कि सरकार गुर्जरों को हिंसक और उपद्रवी बनाने पर उतारू है। किन्तु गुर्जरों ने अपने सब्र को रोकते हुए गांधीवादी होने का परिचय दिया है। बैसला ने कहा कि उन्हें दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं अन्य कई प्रांतों के गुर्जर प्रतिनिधियों के लगातार फोन आ रहे है। उनका कहना है कि वे एक आवाज दें, उस आवाज पर सभी प्रांतों के गुर्जर राजस्थान में आने को तैयार है। बैसला ने कहा कि वे पूर्व की तरह कोई भी ऐसा आंदोलन नहीं करना चाहते, जो हिंसक हो जाए। इसलिए सभी को आने से रोका हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि एक स्थान पर सभी गुर्जरों को एकत्र करने के बजाय इसी कारण वे जगह-जगह गुर्जरों के महापड़ाव शुरू करा रहे है। और भी हो सकते है महापड़ाव : बैसला ने स्पष्टï किया कि जब तक सरकार गुर्जरों को उनका हक नहीं देगी, तब तक प्रदेश में और कई स्थानों पर गुर्जर महापड़ाव कर सकते है। उन्होंने बताया कि टोंक में निवाई, अजमेर में दूदू, कोटपुतली, जमवारामगढ, अलवर में हरमाडा, नटनी का बाडा, नेहडा, छापुरा, त्रिवेणीधाम, दौसा में सिकन्दरा सहित कई स्थानों पर गुर्जरों के महापड़ाव चल रहे है और गुरूवार से बयाना के महरावर में महापड़ाव शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कई अन्य स्थानों पर महापड़ाव शुरू हो सकते है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 22, 2010 14:27:21 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/22/c-10-1118053-899689.htmlगुर्जरों ने महरावर में शुरू किया महापड़ाव Thursday, Apr 22nd, 2010, 1:20 pm [IST] पीलूपुरा के निकट हाईवे और रेलवे ट्रैक से कुछ ही दूरी पर है पड़ाव जयपुर. आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों ने अब भरतपुर जिले के महरावर गांव में महापड़ाव शुरू कर दिया है। यह गांव पिछली बार हुए हिंसक आंदोलन वाले स्थान पीलूपुरा से मात्र दो या तीन किलोमीटर की दूरी पर है। रेलवे टै्रक और हाईवे से कुछ ही दूरी पर है। इस बीच कर्नल बैसला ने गुर्जरों को पड़ाव स्थल पर ताकत बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।गुर्जरों की रणनीति है कि यदि किन्हीं कारणों से आंदोलन करना भी पड़ा तो रेलवे ट्रैक भी नजदीक है। आंदोलन के लिहाज से डांग क्षेत्र के निकट होने की वजह से यह जगह काफी महफूज भी है। इसरानी कमेटी ने शुरू किया काम : गुर्जरों की मांगों और आंदोलन की स्थिति पर विचार करने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर बनी जस्टिस इसरानी कमेटी ने काम शुरू कर दिया है। कमेटी ने गुरुवार को कानूनी पहलुओं पर सुनवाई के लिए कार्मिक और विधि विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। शुक्रवार को कमेटी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और गृह विभाग के अधिकारियों से बात करेगी। शनिवार 24 अप्रैल को कमेटी गुर्जरों का पक्ष सुनेगी। कमेटी में जाने में अभी असमंजस : कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए गुर्जरों में अभी असमंजस बना हुआ है। माना जा रहा है कि कर्नल बैसला इस बारे में शुक्रवार तक फैसला करेंगे कि कमेटी में जाकर पक्ष रखना है अथवा नहीं। आंदोलन की अगली रणनीति का भी शुक्रवार तक खुलासा होने की संभावना है। हमारा आरक्षण लागू करे सरकार : बैसला हमें 5 प्रतिशत आरक्षण मिल चुका है। हमारे आरक्षण को सरकार तुरंत लागू करे। हमारी नौकरियों का नुकसान नहीं होना चाहिए। इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं कहना है। —कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला, संयोजक गुर्जर आरक्षण समिति Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:19:11 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/reservations-the-government-attempted-gehlot-902130.htmlआरक्षण लागू करना ही सरकार का प्रयास : गहलोत Friday, Apr 23rd, 2010, 3:34 am [IST] विशेष संवाददाता जयपुर. गुर्जर आंदोलन और विशेष पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अब यह कानून बन चुका है। सरकार का प्रयास यह रहेगा कि कैसे इस कानून को लागू किया जाए, ताकि सभी वर्गो को इसका लाभ मिल सके। कोर्ट की वजह से इसे लागू करने में फिलहाल कुछ परेशानी है। सरकार इस मामले में प्रभावी पैरवी करके इसे लागू करने का प्रयास करेगी। गहलोत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गुर्जर नेताओं को भी इस बारे में समझाया गया। उन्हें जल्दी आरक्षण मिले, इसमें हमारा पूरा सहयोग रहेगा। गुर्जरों को इसरानी कमेटी में भी अपना पक्ष रखना चाहिए। हमारी अपील है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं होना चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि रेयरेस्ट (विशेष) केस में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण हो सकता है। इसीलिए महाराष्ट्र में 52 प्रतिशत भी है। राजस्थान की ही तरह पहले महाराष्ट्र में भी 52 प्रतिशत पर स्टे हो गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्टे हटा लिया। राजस्थान में यदि केवल 5 प्रतिशत आरक्षण की बात करें तो यहां 54 प्रतिशत हो जाता। परंतु भाजपा सरकार ने इसमें आर्थिक पिछड़ों का 14 प्रतिशत भी जोड़ दिया, इसलिए यह ज्यादा हो गया। फिर भी केस तो 50 प्रतिशत से ज्यादा का ही है। हमने वकील किए हैं, वे लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ब्लंडर किया था। उन्हें चाहिए था कि वे मेरी तरह 5 प्रतिशत के साथ 14 प्रतिशत को जोड़ने के बजाय केन्द्र सरकार को लिखते। जैसे हमने एनडीए सरकार को लोकसभा में संशोधन कराने का पत्र लिखा था। तब यह नौबत नहीं आती। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:23:03 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/gurjar-anodolan-902101.html‘5 और 14% आरक्षण की वैधानिकता बताएं’ Friday, Apr 23rd, 2010, 3:12 am [IST] विशेष संवाददाता जयपुर. गुर्जर आरक्षण मसले पर हाई कोर्ट के आदेश पर गठित इसरानी कमेटी ने गुरुवार को कार्मिक और विधि विभाग के अधिकारियों को सुनवाई के लिए बुलाया। कमेटी ने विधि विभाग के अधिकारियों से पूछा कि वे 5 प्रतिशत विशेष पिछड़ा वर्ग और 14 प्रतिशत गरीब सवर्णो को पहले दिए गए आरक्षण की वैधानिकता स्पष्ट करें। 5 और 14 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को उस समय बनाने के वैधानिक पहलुओं और अब आगे इस आरक्षण पर अमल करने पर विधि विभाग से राय मांगी गई है। कमेटी के सदस्यों ने पूछा कि जिस तरह आरक्षण विधेयक पर हाई कोर्ट ने स्टे दिया है, ऐसे में आगे इसका क्या वैधानिक हल निकल सकता है। 50 प्रतिशत से ऊपर किस वैधानिक आधार पर आरक्षण दिया और अब आगे हल क्या निकले, इस पर विभाग विधिक राय स्पष्ट करे। कार्मिक विभाग के अधिकारियों से कमेटी ने आरक्षण के आधार पर भर्तियों के मामले में भी आगे का रास्ता सुझाने को कहा। कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस इंद्रसेन इसरानी ने बताया कि दोनों विभागों के अधिकारियों से कानूनी अड़चनों के साथ गुर्जर आरक्षण मसले पर उनके अब तक के अनुभवों का ब्यौरा लिया गया। कमेटी ने शुक्रवार को सामाजिक न्याय व अधिकारिता और गृह विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। शनिवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:27:03 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/478175-900695.htmlतैयारी दोनों तरफ Friday, Apr 23rd, 2010, 1:27 am [IST] भास्कर न्यूज & बयाना आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला द्वारा की गई मौरोली में महरावर व मौरोली में महापड़ाव की घोषणा के बाद स्थानीय प्रशासन व गुर्जर नेता तैयारियों में जुट गए हैं। एक ओर गुर्जर नेताओं ने क्षेत्र का दौरा किया तो दूसरी ओर पुुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक बुलाकर गुर्जर नेताओं व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। बैठक में गुर्जर नेताओं से क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने की अपील की तथा कहा कि आम जन को किसी प्रकार की बिना बजह परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। सरकार के समक्ष अपनी बात रखने का सभी को हक है। बैठक में गुर्जर नेताओं ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को शांति बनाए रखने का भरोसा दिया। पूर्व विधायक सूपा ने कहा कि सरकार गुर्जरों को ५ प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है। आरक्षण के लिए कानूनी अड़चन को दूर करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति के समक्ष अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा जाना चाहिए ताकि जल्दी मामले का निपटारा हो सके। गुर्जर नेता श्रीराम बैसला भूरा भगत ने कहा कि महापड़ाव सरकार का ध्यान आकर्षित करने व दवाब बनाने के लिए है, न कि कानून व्यवस्था को बिगाडऩे के लिए। गुर्जर समाज गांधीवादी तरीके से अपनी बात रख रहा है। ...शेष & पेज 10 शांति समिति की बैठक में पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र सूपा, पूर्व विधायक जगनसिंह, प्रधान महेन्द्र तिवारी, भूरा भगत, श्रीराम बैसला, कुंवरसिंह कोट, देवीसिंह, गुमान शेरगढ़, दीवान शेरगढ़, यादराम गुर्जर, नारायनसिंह महमदपुरा, जम्मूसिंह पूर्व थानेदार, महरावर के सरपंच अतरूप गुर्जर, सिया पटैल कनावर, हितेन्द्र एडवोकेट आदि शामिल थे। इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल, एसडीएम केएम शर्मा, सीओ राजेश चौधरी, कोतवाल सुरेश यादव आदि शामिल थे। बाक्स गुर्जर नेताओं ने किया दौरा गुर्जर आरक्षण सघर्ष समिति के सदस्य भूरा भगत ने बताया कि गुर्जर नेताओं ने महापड़ाव की तैयारियों को लेकर सिंघाडा, शेरगढ़, त्यौहारी, कनावर, सुहारी आदि गांवों का दौरा किया तथा महापड़ाव में शामिल होने का आव्हान किया। -फोटो, ३ शांति समिति की बैठक में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व गुर्जर नेता व अन्य Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:31:57 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/478736-900292.htmlआरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं Friday, Apr 23rd, 2010, 1:03 am [IST] भास्कर न्यूज & कोटपूतली पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर ने गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर कहा कि यदि सरकार ने गुर्जरों के पांच प्रतिशत आरक्षण से छेड़छाड़ की तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। पूर्व विधायक गुर्जर गुरुवार को ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर सातवें दिन पड़ाव में उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बात कही। इस मौके पर पसस यादराम जांगल, रामसिंह नेता, पसस संतोष गुर्जर, रोशन हवलदार, टोरडा सरपंच रामकुमार रावत, पसस झाबरमल, रामसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच छीतरमल, पूर्व सरपंच सांवतराम, सुरज्ञानी, रामनिवास कसाणा, ख्यालीराम मोलाहेड़ा, मुकेश कसाणा, समाज सेवी इन्द्र गुर्जर, विनोद कसाणा, सतपाल कसाणा, महिपाल कसाणा, नीरज पटेल सहित अनेक गुर्जर नेताओं ने भी संबोधित किया। गुरुवार को पड़ाव स्थल पर दिनभर धमाल कार्यक्रम चलता रहा। तहसीलदार डॉ. रामोतार गुर्जर व कांस्टेबल मुखराम गुर्जर देखरेख कर रहे थे। बिशनगढ़ में दूसरे दिन भी महापड़ाव मनोहरपुर. & बिशनगढ़ गांव के तेजाजी मंदिर में बुधवार दोपहर २ बजे से गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर बालूराम पटेल की अध्यक्षता में शुरू हुआ महापड़ाव दूसरे दिन भी जारी रहा । वार्डपंच रामचंद्र ने बताया कि आरक्षण मिलने तक महापड़ाव जारी रहेगा। बालूराम पटेल, रमेश खटाणा, कालूराम कसाणा ने संबोधित किया। महापड़ाव के दौरान छीतरमल, हनुमान रामप्रताप, सरदार, कजोड़, अर्जुन, बाबू चेची, रमेश खटाणा, कान्हा छावड़ी सहित कई लोग मौजूद थे। महापड़ाव में मनोरंजन के लिए भजन व कीर्तन किए और ढेाल, चंग, मंजीरे बजाए। महापड़ाव के अध्यक्ष बालूराम ने बताया कि शुक्रवार को तेजाजी मंदिर पर दोपहर १२ बजे से विशाल जनसभा होगी। चंदवाजी. देवका हरवाड़ा के देवनारायण मंदिर में गुर्जरों का महापड़ाव छठे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रभुदयाल सराधना के नेतृत्व में गुर्जरों ने दिनभर महापड़ाव में नाच गाकर समय गुजारा। पूर्व उपप्रधान व संयोजक रामजीलाल गुर्जर, महापड़ाव के युवा महासभा के घनश्याम भड़ाणा, विभा जौहरी, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम गुर्जर, सुरेंद्र कुमार, बोदूराम दौराता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विराटनगर & लुहाकनां मोड़ पर देवनारायण मंदिर में महापड़ाव पूर्व सरपंच रामसहाय गुर्जर के नेतृत्व में आठवें दिन भी जारी रहा। प्रभुदयाल, हनुमान पोषवाल, रामजीलाल, रोहिताश सिंधू, मोहनसिंह आदि थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:37:13 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/477046-901969.htmlगुर्जरों को बैसला के इशारे का इंतजार Friday, Apr 23rd, 2010, 2:44 am [IST] भास्कर न्यूज & निवाई संयुक्त गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को वीर गुर्जर छात्रावास में चल रहा जिलास्तरीय महापड़ाव स्थल पर गुर्जर समाज ने पंाच फीसदी विशेष आरक्षण के लिए भावी रणनीति बनाई। गुर्जर नेता राजेंद्र गुर्जर ने समाज के पंच-पटेलों को बताया कि कर्नल बैसला के निर्देश का इंतजार है। इशारा मिलते ही आगे कूच किया जाएगा। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रतनदीप गुर्जर ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से गुर्जर समाज की पड़ाव स्थल पर उपस्थिति दर्ज हो। बैठक में कालू पटेल, हंसराज बस्सी, प्रधान काबरा, राजेश मणगस, राजाराम जोधपुरियां, शिवजीलाल फौजी, सुरेश डोई, सुरज्ञानसिंह, मांगीलाल गुर्जर, एस.आर. फागणा, गगू पटेल, राजेन्द्र कसाणा, रामेश्वर टोंक, देवकरण गुर्जर, मालपुरा से आए उदालाल गुर्जर, किशनलाल धाबाई, शंकरसिंह भडाणा, सुनील गुर्जर, बछराज गुर्जर सहित समाज के कई लोगों ने विचार रखे। मालपुरा में महापड़ाव खत्म मालपुरा & गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति एवं मालपुरा गुर्जर समाज की ओर से गुर्जर छात्रावास परिसर में तीन दिनों से चल रहा महापड़ाव गुरुवार को समाप्त कर दिया गया। महापड़ाव में शामिल गुर्जर समाज के सभी लोग निवाई में चल रहे जिलास्तरीय महापड़ाव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष बच्छराज गुर्जर ने दी। महापंचायत के लिए दौरा उनियारा & आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को गुर्जर महापंचायत हनुमान मंदिर परिसर में किया जाएगा। गुरुवार को गुर्जर नेता देवनारायण गुर्जर के नेतृत्व में महावीर, मुकेश, अशोक, हरसहाय, रामकिशन आदि ने आमली, मल्लापुरा, शोप, गलवालियां, कोटडी आदि गांवों में समाज के लोगों से सघन दौरा करके महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। Attachments:
|
|