|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:42:22 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/476962-902064.htmlहर हाल में आरक्षण लेकर रहेंगे Friday, Apr 23rd, 2010, 2:49 am [IST] भास्कर न्यूज& चौथ का बरवाड़ा आरक्षण पर गुर्जर समाज का पूरा अधिकार है। विकास की गाड़ी में जुडऩे के लिए उन्हें भी आरक्षण की जरूरत है। जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए गुर्जर समाज हर हाल में आरक्षण लेकर रहेगा। ये बात देव धर्मशाला में चल रहे महापड़ाव के चौथे दिन गुरुवार को गुर्जर नेताओं ने कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया तथा आरक्षण की लड़ाई में समाज का साथ देने की घोषणा की। महापड़ाव में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामविलास फागणा ने कहा कि समाज अभी गांधीवादी तरीके से आरक्षण की मांग कर रहा है। यदि शीघ्र उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र भी हो सकता है। कर्नल बैंसला के निर्देश पर अभी हम शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। उनका जैसा भी आदेश आएगा उसके अनुसार आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। इस अवसर पर महापड़ाव की अध्यक्षता कर रहे भैंरूलाल गुर्जर ने कहा कि आरक्षण के लिए समाज के लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। इन कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। महापड़ाव में गुरुवार को महिलाएं भी शामिल हुई जिन्होंने गीत गाते हुए कहा कि हमें तो बस पांच प्रतिशत आरक्षण ही चाहिए, जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा हम आंदोलन करते रहेंगे। इस अवसर पर महासचिव बनवारी सिंह अवाना, युवा नेता सुरेश खटाणा, हजारी पटेल, रामफूल गुर्जर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। आरक्षण संघर्ष समिति के सचिव सुरेश गुर्जर ने बताया कि शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, जवाहिर सिंह, गुर्जर नेता मानसिंह गुर्जर आदि भी महापड़ाव में शामिल होंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 9:45:38 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/477033-901979.htmlएक साथ करेंगे आंदोलन Friday, Apr 23rd, 2010, 2:45 am [IST] भास्कर न्यूज & सिकंदरा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने कहा कि आरक्षण मुद्दे पर सरकार शीघ्र निर्णय करे। हमें पहले आरक्षण दिया जा चुका है, बस उसका इंप्लीमेंट चाहिए। सिकंदरा में चल रहे गुर्जरों के महापड़ाव स्थल के समीप आयोजित गुर्जर नेताओं की बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में बैसला ने कहा कि उनका आंदोलन प्रदेश में 8 स्थानों पर चल रहा है और मेहरावल में भी महापड़ाव शुरू हो चुका है। सभी स्थानों पर एक जैसा आंदोलन चल रहा है, इसे लेकर आज हुई बैठक कोर्डिनेटिंग थी। इसमें व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई है। हम अनुशासन में रहकर शांतिप्रिय व अहिंसात्मक रूप से आंदोलन कर रहे हैं। हमें 5 प्रतिशत आरक्षण चाहिए। इससे पहले समाज के लोगों के बीच उन्होंने महापड़ाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अजमेर, बहरोड, टोंक, मेहरावर व सिकंदरा सहित अन्य स्थानों पर चल रहे अंादोलन एक साथ एक ही तरह चलाने हैं। सभी जगह जो भी करना है, एक साथ, एक दिन व एक टाइम पर ही करेंगे। अपनी मनमर्जी से कुछ नहीं करें। हमें आरक्षण लेना है। बैठक में समाज के जिलाध्यक्ष मनफूल सिंह, गुर्जर राष्ट्रीय परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई, कैप्टन हरप्रसाद तंवर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरसिंह कसाना, कैलाई सरपंच मलखान बासडा, सूबेदार श्रवणसिंह, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना सहित समाज के लोग मौजूद थे। प्रचार—प्रसार के लिए बनाई कमेटी : गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह ने बताया कि समाज ने महापड़ाव को लेकर प्रचार—प्रसार के लिए समिति का गठन किया है। उन्होंने बताया कि अन्य किसी भी प्रकार की घटनाओं को देखते हुए भी समाज ने कमेटी बनाई है। समाज की मांग 5 प्रतिशत आरक्षण की है तथा तब तक भर्ती पर रोक रहनी चाहिए। सातवें दिन भी जारी रहा महापड़ाव : आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। समाज के लोग चौराहे पर डटे रहे। महापड़ाव को लेकर बाजार बंद रहे। हाइवे सूना हरा। चौराहे के जयपुर रोड, मानपुर रोड, बांदीकुई व गीजगढ़ रोड पर वाहनों का संचालन बंद रहा। भोजन में दाल—बाटी : गुर्जरों के लिए समाज के विभिन्न गांवों से भोजन की व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार को पूरी—सब्जी की जगह दाल—बाटी खिलाई गई। बैसला की कलेक्टर से डेढ़ घंटे वार्ता दौसा. कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला को वार्ता के लिए मनाने के सरकारी प्रयास तेज हो गए हैं। गुरुवार को बैसला की कलेक्टर व एसपी से करीब डेढ़ घंटे गुप्त वार्ता हुई। बैसला दोपहर बाद अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कलेक्टर एल.सी. असवाल व एसपी देवेंद्र सिंह ने उनसे बातचीत की। इसके बाद कर्नल मीडियाकर्मियों को भी चक्कर देकर जाने लगे। कार में बैठते वक्त कर्नल ने कहा कि हमारा मनोबल और मजबूत हुआ है। आंदोलन की पूरी तैयारी है। नियुक्तियों के मामले पर राजनीति की बात को नकारते हुए कर्नल ने कहा कि यह गुर्जर समाज का अधिकार है। कलेक्टर व एसपी से लंबी वार्ता के बारे में उन्होंने कहा कि यह फ्रेंडली मीटिंग थी। कलेक्टर के चैंबर में चली वार्ता के दौरान मीडियाकर्मी रिसेप्शन हाल में जमे रहे। बाद में बैसला एसपी कार्यालय की ओर से निकलकर जाने लगे। कार में बैठते वक्त उन्होंने बातचीत से मना कर दिया। मुश्किल से एक दो सवालों के ही जवाब दिया। सिकंदरा में पड़ाव के कारण नौ दिनों से हाइवे जाम के चलते जन जीवन बुरी तरह अस्त—व्यस्त हो गया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 10:07:57 GMT 5.5
in.jagran.yahoo.com/news/local/rajasthan/4_9_6359463.htmlसिकंदरा में गु़र्जरों का महापड़ाव, हाइवे बंद Apr 23, 01:30 am जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। बार-बार यातायात अवरुद्ध करने के प्रयास, बाजार बंद कराने की कोशिश और करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र में फैलाव के कारण आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को तनाव की स्थिति बनी रही। सिकंदरा में गुर्जरों का महापड़ाव जारी है। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह ने हिंडौन में गुर्जर नेताओं से आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की, वहीं सरकार से टूटा वार्ता का क्रम बृहस्पतिवार तक जुड़ नहीं पाया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर बनी इसरानी कमेटी ने बृहस्पतिवार से सुनवाई शुरू कर दी है। सबसे पहले आरक्षण मसले से जुड़े सरकारी विभागों से इस बारे में राय ली जा रही है जिसमें आरक्षण की संभावनाओं के बारे में पूछा जा रहा है। पांच दिनों से सिकंदरा में महापड़ाव डाले युवा गुर्जरों ने बृहस्पतिवार सुबह यातायात बाधित करने का प्रयास किया। जिसे गुर्जर नेताओं ने समझाइश के बाद खुलवाया। पुलिस एवं प्रशासन ने तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए बड़े वाहनों को पूर्व में ही छोटे मार्गो से निकालने की व्यवस्था कर रखी है लेकिन छिटपुट वाहन सिकंदरा से गुजर रहे हैं, जिन्हें भी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ युवा गुर्जरों ने सिकंदरा कस्बे के बाजार बंद कराने का भी प्रयास किया। पुलिस एवं प्रशासन की स्थिति यह है कि अतिरिक्त पुलिस जाब्ता महापड़ाव स्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर दुब्बी पुलिस चौकी के पास तैनात है। स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन महापड़ाव में बैठे गुर्जरों को शांत रखने में जुटा है। पुलिस प्रशासन ने हर सूरत में न्यायालय के आदेश का पालन करवाने का दावा करते बताया कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 10:16:45 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/23042010/duasa-news/105602.htmlफूंका जोश 23 अप्रैल 2010, 21:46 hrs IST सिकन्दरा। गुर्जर महापडाव स्थल पर बुधवार को बैंसला के नहीं पहुंचने से आंदोलनकारियों में झलका निराशा का भाव गुरूवार को कर्नल के आते जोशपूर्ण हो गया। आंदोलनकारी देवनारायण की जयकार लगाने लगे। बैंसला ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखने की बात कही। यहां महापडाव को सम्भाल रहे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई ने कहा कि गांधीवादी आन्दोलन को चलते एक माह हो गया है सरकार का सकारात्मक रूख नजर नहीं आ रहा। इसके चलते समाज के सब्र का बांध टूट रहा है। किसी भी प्रकार की अनहोनी की जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति के कैप्टन हरप्रसाद, जिलाध्यक्ष मनफूल तुगंड, तहसील अध्यक्ष जयसिंह कसाना, गुर्जर नेता अमरसिंह कसाना, महावीर रलवाता, कैलाई सरंपच मलखान बासडा, पुर्व सरंपच श्रवण सूबेदार, रामप्रसाद कसाना, समाजसेवी बाबु मरियाडा, देव सेना के जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, पार्षद महेन्द्र छावाडी, विश्रामसिंह दडगस, करोली जिलाध्यक्ष अतरूपसिंह भी समाज के लोगाें से मिले। मीडिया से दूरी जिला प्रशासन और पुलिस ने कलक्ट्रेट पहुंचे कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को मीडिया से दूर रखने का खूब प्रयास किया। जिला कलक्टर के कक्ष में करीब डेढ घंटे चली वार्ता के बारे में जानने की उत्सुकता में सभी मीडियाकर्मी जिला कलक्टर एवं कर्नल के वाहनों के पास उनका इंतजार कर रहे थे। शाम करीब साढे चार बजे कलक्टर व कर्नल के वाहन खाली ही चल दिए और एसपी कार्यालय की तरफ घूमे। यह देख मीडियाकर्मी भी उधर दौडे। वहां पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह और जिला कलक्टर एल. सी. असवाल कर्नल बैंसला को विदाई दे रहे थे। मीडियाकर्मियों ने बैंसला को रोककर वार्ता के बारे में पूछना चाहा, लेकिन बैंसला ने गाडी में बैठकर चलते-चलते ही जवाब दिए। झुके नहीं हंै, आंदोलन तेज करेंगे-बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी बैंसला ने गुरूवार यहां एसपी कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे सरकार के आगे कतई नहीं झुके हैं। भर्ती को लेकर भी हमने कोई मानस नहीं बदला है और ना ही आंदोलन कमजोर पडा है। बैंसला आज यहां अचानक आए और उन्होंने करीब डेढ घंटे तक जिला कलक्टर कक्ष में कलक्टर व एसपी से गुफ्तगू की,लेकिन इसका कोई ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने इस वार्ता को दोस्ताना मीटिंग कहकर टाल दिया। लौटते समय एक सवाल के जवाब में बैंसला ने कहा कि आज भी समाज की प्रमुख मांग 50 प्रतिशत आरक्षण में से उनके हक के 5 प्रतिशत आरक्षण पाना और आरक्षण लागू होने तक सभी भर्तियों पर रोक की है। बैंसला ने राज्य सरकार से फिर से बुलावा आने और एसटी में आरक्षण की मांग के प्रश्नों को 'देखेंगे' कहकर टाल दिया। इससे पहले बैंसला ने सिकन्दरा में बताया कि आंदोलन की समन्वय समिति की बैठक में भाग लेकर आंदोलन को तेज करने पर चर्चा की है। आंदोलन शांतिप्रिय ढंग से जारी रहेगा। आंदोलन को तेज करने और भोजन आदि की व्यवस्थाओं के साथ प्रचार-प्रसार व छोटी-मोटी घटनाओं को रोकने के लिए कमेटियों का गठन किया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 10:24:02 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/tonk/23042010/tonk-news/105640.htmlगुजरों का निवाई कूच 23 अप्रैल 2010, 22:09 hrs IST मालपुरा। यहां मिहिर भोज छात्रावास में चार दिन से पडाव में शामिल गुर्जर समाज के लोग निवाई महापडाव मे शामिल होने के लिए गुरूवार को यहां निवाई के लिए रवाना हुए। संघर्ष समिति के अध्यक्ष बच्छराज गुर्जर ने बताया कि यहां मुख्यालय पर चल रहे पडाव को समाप्त कर निवाई के लिए रवाना हुए। यह निर्णय गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर के आह्वान पर निवाई महापडाव को सफल बनाने के लिए लिया। निवाई पडाव में भाग लेने के लिए डिग्गी ट्रस्ट उपाध्यक्ष किशनलाल, ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, शंकर भडाणा सहित सैकडों गुर्जर देवनारायण भगवान एवं कर्नल बैंसला के जयकारे लगाते रवाना हुए। पडाव छठे दिन भी जारी निवाई । गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के तहत झिलाय रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जरों का पडाव गुरूवार को छठे दिन भी जारी रहा। इस दौरान समाज की बैठक भी हुई। बैठक में गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति अब आन्दोलन के अगुवा कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के आदेश का इंतजार करें। बैठक में सुरज्ञान सिंह खाटरा, रामकिशन गुर्जर, पार्षद रतनदीप गुर्जर, देवकरण गुर्जर समेत अन्य वक्ताओं ने भी समाज के लोगों को संगठित रहकर आन्दोलन में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान राजेन्द्र गुर्जर ने दूरभाष पर कर्नल बैंसला से सम्पर्क कर आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 11:00:19 GMT 5.5
timesofindia.indiatimes.com/City/Jaipur/Gujjar-issue-Govt-committed-to-enforce-ACT-/articleshow/5846349.cmsGujjar issue: Govt committed to enforce ACT TNN, Apr 23, 2010, 04.31am IST JAIPUR: Chief minister Ashok Gehlot on Thursday reiterated government's commitment to ensure 5 % reservation to the Gujjars. He also hoped that the legal issues will be resolved soon. "The Act has been passed and the state government's role for now is to ensure its enforcement. For that, we will support the Act and strongly represent our case in the courts. The Act was framed after taking Gujjars into confidence and the Gujjars are aware of what provisions have been made. However, we cannot do much for now except argue our case and wait for the Supreme Court's order,'' said Gehlot while talking to the media. He said that the SC has said that it the rarest of rare cases, the reservation quota can exceed 50%. "Ours is a case similar to Maharashtra, where the reservation quota is 52%. Earlier, it was challenged in the courts but later SC allowed it and hence we are hopeful,'' he said, adding that there were no question of drafting yet another bill for reservation as it is rumoured because the matter is sub judice. He blamed the previous government, saying it was their blunder which has resulted to this situation. "The previous government should not have mixed the 5% reservation for special OBC and 14% for the economically backward,'' he said. Meanwhile, the mahapadav continued at several places in the state. Colonel Kirori Singh Bainsla on Thursday morning held a meeting at Sikandra with other Gujjar leaders. "It was a co-ordination committee to ensure that the mahapadav at various places across the state are conducted smoothly. We also discussed issues so that no untoward incident happens anywhere in the state," Bainsla said. He hinted that he may not meet the Israni Committee on Saturday. "We have already been granted reservation. It is just a question of implementing it so why meet any committee for any more discussion and waste time," he wondered. Other leaders of the community informed that a group has been formed to see that no untoward incident occurs during the mahapadav. Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 23, 2010 12:09:58 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/23/479523-901318.htmlगुर्जरों का पड़ाव जारी आज सभा करेंगे Friday, Apr 23rd, 2010, 2:02 am [IST] Matrix News सरिस्का & आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर, रैबारी व बंजारा समाज की ओर से गुरुवार को कुशालगढ़ में पड़ाव जारी रहा। शुकवार को आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े नेता रूपसिंह, अतरसिंह, मांधाता सिंह, शिवराम जहाजपुर पड़ाव स्थल पर आएंगे। जिला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर गुर्जर ने बताया कि पड़ाव स्थल पर गांधीवादी तरीके से पड़ाव जारी है। बुधवार को गांव-ढाणियों में संपर्क करने के बाद गुरुवार को पड़ाव स्थल पर संख्या बढ़ी है। पड़ाव स्थल पर सभा आयोजित की जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर लीलाधर गुर्जर, शिवराम गुर्जर, प्रेम पटेल, रामलीलाल लम्बू, ओमप्रकाश गोलिया, डॉ. पतराम कसाना, भगवानसिंह रावत आदि मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 10:47:12 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/24/479919-905284.htmlगुर्जर मृतकों के परिजन मिले कलेक्टर से Saturday, Apr 24th, 2010, 2:51 am [IST] कार्यालय संवाददाता. दौसा राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला संयोजक हिम्मतसिंह गुर्जर के साथ आरक्षण आंदोलन में मृतकों के परिजन शुक्रवार को कलेक्टर से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गए बाणे का बरखेड़ा के रामकिशोर गुर्जर की पत्नी गुलाब देवी पुत्र करणसिंह तथा खुरी कलां के रामावतार की पत्नी आशा देवी व भाई भरतलाल व रामावतार की मां भी साथ थी। पाटोली पुलिस फायरिंग में गोली लगने से विकलांग कैलाश व भाई धर्मसिंह भी मिला। जिला संयोजक ने बताया कि मृतक रामकिशन व रामावतार के परिजनों को सरकार की ओर से घोषित आर्थिक सहायता आज तक नहीं मिली है और न ही उनके परिजनों को नौकरी मिली। गंभीर घायल कैलाश को सहायता भी नहीं मिली है। सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता का समझौता पूर्ववृत्ति भाजपा सरकार के समय ही हो चुका था तथा वर्तमान सरकार से कई बार वार्ताओं में यह मुद्दा उठाया गया है। सरकार बार बार आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं कर रही है। सरकार सात दिनों में आर्थिक सहायता व नौकरी देने की कार्रवाई करे अन्यथा आगे वार्ता नहीं होगी। गुर्जर समाज के नेताओं में फूट डालकर आंदोलन को कुचलने की योजना बना रही है। ऐसे नेताओं की समाज में पहचान हो चुकी है। उनको समाज सबक सिखाएगा। सरकार को जब तक भर्ती रोकनी चाहिए, तब तक गुर्जर समाज को आरक्षण नहीं मिल जाता। भर्ती नहीं रोकी, तो समाज उग्र हो सकता है। सरकार द्वारा गठित समिति से गुर्जरों का कोई लेना देना नहीं। आंदोलन को लेकर संपर्क दौसा. युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर ने सिकंदरा में महापड़ाव में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए जसोता, बनेठा, महेश्वरा, सींगपुरा, बापी, बंजारा ढाणी, बाढ़ बंजारा की ढाणी, चलाना बालाजी, बिशनपुरा में जनसंपर्क किया। संपर्क के दौरान बंजारा ढाणी में बंजारा समाज के लोगों ने सिकंदरा में चल रहे गांधीवादी आंदोलन में अधिक से अधिक पहुंचने का वादा किया। कैलाश भेड़ी, रामधन अवाना, रामगोपाल मावई, अमरसिंह खेड़ला, राजेश लोटवाड़ा, विनोद भेड़ी, अन्नू बैसला साथ थे। हाइवे जाम से आम आदमी परेशान कार्यालय संवाददाता. दौसा सिकंदरा चौराहे पर गुर्जरों के पड़ाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हाइवे जाम होने के कारण व्यापार चौपट हो गया है। कर्मचारी वर्ग हो चाहे मजदूर वर्ग सभी प्रभावित हो रहे हैं। कृषि उपज मंडी, ट्रांसपोर्ट, दूध डेयरी व रोडवेज आगार का कारोबार भी चौपट है। बाहर से लोगों की आवाजाही नहीं होने से शहर में व्यापार पर खासा असर पड़ रहा है। दौसा से महवा मार्ग पर वाहन नहीं चलने से लोगों को पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। सब्जी का कारोबार भी ठप पड़ा है। हाइवे जाम के कारण इस मार्ग पर जाने वाली रोडवेज बस व ट्रकों के पहिए थमे हुए हैं। इससे लाखों रुपए रोजाना का नुकसान हो रहा है। ट्रक यूनियन से इन दिनों 20—-25 ट्रक निकल रहे हैं, जबकि यहां 100 से 125 गाडिय़ां रोजाना बाहर जाती थी। इससे ट्रक मालिकों व यूनियन का अच्छी आय होती थी। महवा, मंडावर इलाके दूध नहीं आ पा रहा है। 14 अप्रैल से गोवर्धन, मथुरा, जनूथर, बयाना, रूपवास, नदबई, बसेड़ी आदि मार्गों पर बसें नहीं जाने से लोगों को यात्रा करने में परेशानी हो रही है। जीप व मिनी बसों का धंधा ठप: दौसा से सिकंदरा व महवा मार्ग पर चलने वाली जीप व मिनी बसों का धंधा ठप पड़ा है। इससे सैकड़ों ड्राइवर व खलासी बेरोजगार हो गए हैं। आठ दिन से गाडिय़ां खड़ी होने के कारण लोगों को किस्त चुकाने की चिंता सताने लगी है। होटल ढाबे वाले बेरोजगार : नेशनल हाइवे बंद रहने के कारण इस मार्ग पर होटल व ढाबे बंद पड़े हैं। इससे सैकड़ों लोगों का रोजगार ठप पड़ा है। मालिकों को ढाबों पर काम करने वाले मजदूरों को तनख्वाह देने की चिंता सता रही है। पेट्रोल पंपों पर भी सन्नाटा: भांडारेज मोड़ से सिकंदरा व महवा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर ग्राहकी नहीं हो रही है। वाहनों का संचालन नहीं होने से पंप पर कारोबार ठप पड़ा है। टोल प्लाजा को लाखों का नुकसान दौसा. नेशनल हाइवे जाम के कारण वाहनों का संचालन बंद होने से सिकंदरा टोल प्लाजा भी ठप हो गया है। इससे फोरलेन निर्माण कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर रोजाना करीब 8 हजार वाहन गुजरते थे, लेकिन गुर्जरों के पड़ाव के बाद हाइवे जाम रहने से अब इस मार्ग पर वाहनों का संचालन बंद पड़ा है। कंपनी ने टोल पर लगे कंप्यूटर, उपकरण, सीसीटी कैमरे व कर्मचारियों को 16 अप्रैल को ही हटा लिया था। कंपनी को रोजाना करीब 5-—6 लाख रुपए की आय का नुकसान हो रहा है। सिकराय होकर निकाले जा रहे हैं वाहन सिकराय. आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर महापड़ाव के चलते मानपुर चौराहे से वाहनों को डायवर्ट कर सिकराय से निकाला जा रहा है, जिससे यहां अधिक वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति रहती है। बुधवार को आगरा से जयपुर जा रहे सेना के 40—50 वाहनों के काफिले को मानपुर चौराहे से डायवर्ट करने के बाद सिकराय होकर निकाला गया। एक साथ निकले इस लंबे काफिले के गुजरने से जाम की स्थिति बन गई। कुछ देर के लिए सेना के ट्रक फंस गए बाद में एक—एक कर निकाला गया। सिकंदरा चौराहे पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से रोज सैकड़ों यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 10:55:10 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/24/480353-904919.htmlगांवों में युवा गुर्जरों का जनसपंर्क Saturday, Apr 24th, 2010, 2:27 am [IST] भास्कर न्यूज & निवाई गुर्जर जाति को पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग पर को लेकर यहां वीर गुर्जर छात्रावास परिसर में चल रहे महापड़ाव 7वें दिन भी जारी रहा। महापड़ाव में कई स्थानों से गुर्जर पहुंच रहे है। गुर्जर नेता राजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि आरक्षण आंदोलन के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला के नेतृत्व में गुर्जर जाति को 5 प्रतिशत आरक्षण आंदोलन के तहत महापड़ाव निर्बाध रूप से चल रहा है। समाज को पड़ाव व आंदोलन से जोडऩे के लिए गुर्जर युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया जा रहा है। महापड़ाव में मालपुरा, टोडारायसिंह व उनियारा तहसीलों के गुर्जर पहुंचे। आरक्षण आंदोलन में निरन्तर गुर्जरों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन पड़ाव स्थल पर सैकडों गुर्जर आ रहे है। उन्होंने बताया कि आरक्षण आंदोलन की आगे की रणनीति के लिए कर्नल बैसला के निर्देशों का इंतजार है। इस दौरान मुख्य रूप से रतनदीप गुर्जर, कालू जी पटेल, हंसराज बस्सी, प्रधान काबरा, राजेश मणगस, राजाराम जोधपुरियां, शिवजीलाल फौजी, सुरेश डोई, सुरज्ञानसिंह, मांगीलाल गुर्जर, एस.आर. फागणा, गगू पटेल, कालूजी रामेशपुरा, राजेन्द्र कसाणा, रामेश्वर टोंक, देवकरण गुर्जर, मालपुरा से आए उदालाल गुर्जर, किशनलाल धाबाई, शंकरसिंह भडाणा, सुनील गुर्जर, बछराज गुर्जर सहित समाज के कई लोग शामिल है। सक्रिय भागीदारी निभाएंगे उनियारा. गुर्जर आरक्षण को लेकर तहसील गुर्जर महापंचायत शुक्रवार को देहलवालजी के पीछे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में ब्लॉक महामंत्री देवीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। महापंचायत में निर्णय किया गया कि निवाई में चल रहे जिलास्तरीय महापड़ाव में क्षेत्र से समाज की सक्रिय भागीदारी निभाई जाए। युवा गुर्जर महासभा टोंक के जिला उपाध्यक्ष देवनारायण गुर्जर ने कहा कि सरकार गुर्जरों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही हैं एवं गुर्जर आंदोलन के लिए तैयार है। ब्लॉक महामंत्री देवीलाल गुर्जर ने कहा कि कर्नल किरोडीलाल बैसला के निर्देश मिलने के बाद ही ठोस कदम उठाया जाएगा। महापंचायत में प्रकाश धाबाई, सत्यनारायण भडाना, महावीर सांवरा, रामकिशन, नरेश गुर्जर, केदार, रामफुल, जगदीश, श्योजी पटेल, सिताराम, देवालाल, हरिनारायण, रूपनारायण, रामफुल, गीताराम, छितर धाबाई आदि उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 11:01:22 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/24/479920-905283.htmlआरक्षण से छेड़छाड़ नहीं Saturday, Apr 24th, 2010, 2:51 am [IST] कासं & सवाई माधोपुर अनुसूचित जाति आरक्षण बचाओ मंच सवाई माधोपुर की ओर से शुक्रवार को महावीर पार्क में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें धर्मांतरित ईसाइयों एवं मुसलमानों को अजा आरक्षण में शामिल नहीं होने देने की बात कही। इसके बाद मंच की ओर से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मदन दिलावर,दिलावर ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोग धर्मांतरित ईसाइयों एवं मुसलमानों को अजा आरक्षण में शामिल तथा केन्द्र सरकार को रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिश लागू नहीं होने देंगे। इसके लिए अजा वर्ग के लोग राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रांत संयोजक महेन्द्र भारती ने बताया कि यदि रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिश लागू होती है तो देश की अखंडता को खतरा हो जाएगा और अजा के लोग गुलाम हो जाएंगे। जिला संयोजक कमलेश जैलिया ने कहा कि अजा के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर संघर्ष करेंगे। बैरवा महासभा ने दिया ज्ञापन सवाई माधोपुर& अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला शाखा के अध्यक्ष अशोक बैंडवाल एवं जिला महामंत्री भौंरीलाल कमल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर अनुसूचित जाति के आरक्षण से छेड़छाड़ न करने का अनुरोध किया है। सरकार दे रही है गुर्जरों को धोखा चौथ का बरवाड़ा& राज्य सरकार आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जरों को आरक्षण नहीं देकर धोखे में रखना चाहती है। इसे गुर्जर समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। गुर्जर अभी गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो देश भर को जाम कर देंगे। यह बात देवनारायण धर्मशाला में चल रहे गुर्जर महापड़ाव में जिले एवं अन्य स्थानों से आए गुर्जर नेताओं ने कही। गुर्जर नेताओं ने सरकार को चेताया कि गुर्जर समाज में गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहा है, लेकिन यह आंदोलन उग्र भी हो सकता है। Attachments:
|
|