|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 14:19:57 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/24042010/dausa-news/106008.htmlभीड जुटाने की कवायद 24 अप्रैल 2010, 22:20 hrs IST सिकन्दरा। सिकन्दरा चौराहे पर शुक्रवार को महापडाव के आठवें दिन जोश बरकरार रखने व संख्या बढाने के लिए गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने गांव-ढाणी जाकर बैठक की। चौराहे पर दिनभर लोगों का जमावडा लगा रहा और वाहनों का संचालन बंद रहा। आन्दोलनकारी दोपहर को चौराहे पर स्थित दुकानों की टीनशैड के नीचे विश्राम करते रहते है और शाम ढलते ही राजमार्ग पर आ जमते है। जहां बैठने की अस्थाई व्यवस्था भी कर रखी है। व्यापारियों ने भय के चलते दुकानें बंद कर रखी है। क्षेत्र के लोगों को पहले एक-दो दिन में हल निकलने की उम्मीद थी, लेकिन महापडाव बरकरार रहने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वाहनों का संचालन नहीं होने से गंत्वय तक पहंुचने तक कठनाई हो रही है। दैनिक उपभोग की वस्तुओं के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोगों को पैदल चलकर अपने आवश्यक कार्य करने पड रहे है। चौराहे पर पत्रकारों से बातचीत मेंगुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूल तूगंड ने बताया कि सरकार ने गुर्जरों को 45 दिन के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था तो अब उसे लागू करने में क्या अडचन है। हक मिलने तक समाज महापडाव जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि शाम को भीड रोकने के लिए कीर्तन पार्टियां बुलाई गई है। व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने के लिए हमने कभी नहीं कहा। वहीं एहतियातन चिकित्सा विभाग ने भी तीन टीम गठित की है। दांैसा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिला संयोजक हिम्मतसिंह पाडली के नेतृत्व में शुक्रवार को गत आन्दोलन में मारे गए गुर्जर समाज के लोगों के परिजन जिला कलक्टर से मिले और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बाणे का बरखेडा के मृतक रामकिशन गुर्जर व खुरीखुर्द के रामअवतार गुर्जर और विकलांग हुए पीपलखेडा निवासी कैलाश गुर्जर के परिजनों ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से घोषित पांच लाख रूपए की सहायता राशि आज तक नहीं मिली और ना ही परिजनों को नौकरी। इस दौरान हिम्मतसिंह ने कहा कि हर बार सरकार से हुई वार्ता में यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन सरकार आश्वासन देकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड रही है। उन्होंने सात दिन में पीडितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है और कहा कि यदि इस बार सरकार से वार्ता होगी तो उसका पहला मुद्दा पीडितों का सहायता राशि दिलाने का रहेगा, अन्यथा वार्ता नहीं होगी। उन्होंने सरकार गुर्जर नेताओं में फूट डालकर आन्दोलन को कुचलना चाहती है। ऎसे नेताओं की पहचान हो चुकी है, समाज उन्हें सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही गठित की गई कमेटी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। गांव-ढाणी दौरा गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में पूर्व तहसील अध्यक्ष कैलाश भेडी, रामधन अवाना, तहसील अध्यक्ष रामगोपाल, सुरेश राजवास, सतवीर छाबडी, मुकेश पाटोली व अमरसिंह आदि ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर पडाव में शामिल होने का आह्वान किया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 14:24:22 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bhilwara/24042010/bhilwara-news/106262.htmlयुवकों की 'वीरूगिरी' 24 अप्रैल 2010, 03:33 hrs IST माण्डल। अजमेर राजमार्ग पर संतोकपुरा में शुक्रवार को चारा-पानी और गुर्जरों को आरक्षण की मांग को लेकर दो युवक सत्तर मीटर ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ गए। भीषण गर्मी में छह घण्टे प्रदर्शन के बाद पुलिस व प्रशासन के आश्वासन पर दोनों उतरे। छतरीखेडा निवासी धर्मराज गुर्जर और कजलोदिया निवासी बद्रीलाल गुर्जर सुबह साढे छह बजे संतोकपुरा में निजी कम्पनी के मोबाइल टावर पर चढ गए। वहां तैनात चौकीदार भैरूलाल बलाई तब कहीं गया था। सवा सात बजे माण्डल थाना प्रभारी अमरसिंह राठौड मौके पर पहुंचे और मोबाइल से सम्पर्क किया तो युवकों ने चारे-पानी का संकट दूर करने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि प्रोसेस हाउस मालिकों द्वारा फैक्ट्री का पानी बोरिंग में डालने से क्षेत्र दूषित हो रहा है और बीमारियां फैल रही हैं। प्रधान गोपाल सारस्वत, तहसीलदार परमानंद शर्मा तथा बनेडा तहसीलदार उम्मेदसिंह राजावत भी वहां पहुंचे और बात की। तब तक उन्होंने मांगों में गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा भी शामिल कर लिया। बंद किया मोबाइल धर्मराज और बद्रीलाल ने बाद में मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। समझाने के लिए परिजनों को बुलाया गया। बद्रीलाल के पिता भैरूलाल चिल्लाते रहे, मगर आवाज बेटे तक नहीं पहुंची। वे थकहार कर बैठ गए। कम्पनी का प्रतिनिधि संदेशवाहक कम्पनी के प्रतिनिधि को बुलाकर मोबाइल लेकर टावर पर चढाया गया। उसने दोनों युवकों की अधिकारियों से बात कराई। पौन घण्टे बाद दूषित पानी की जांच, चारे-पानी की व्यवस्था और गुर्जर आरक्षण के लिए राज्य सरकार से वार्ता के आश्वासन पर दोनों उतरे। गुर्जरों ने किया अभिनंदन उतरने पर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष व समाज के लोगों ने दोनों का माल्यार्पण किया और आरक्षण दिलाने के लिए उपखण्ड अधिकारी हरिराम मीणा को ज्ञापन दिया गया। अब तक कोई कार्रवाई नहीं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आरपी श्रीवास्तव ने छह माह पूर्व टावर पर चढने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे जुर्माना वसूलने के आदेश दिए थे, लेकिन एक के खिलाफ भी न तो मुकदमा दर्ज हुआ है, न जुर्माना। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 14:36:50 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/sawaimadhopur/24042010/swaimadhopur-news/105974.htmlतीन मई तक रहेगा महापडाव 24 अप्रैल 2010, 21:54 hrs IST गंगापुर सिटी। आरक्षण की मांग को लेकर यहां देवनारायण मंदिर पर गुर्जरों का महापडाव आठवें दिन भी जारी रहा। खूंटला, थली, बिदरख्या, खुदस्यां व गहनोली के लोगों ने शुक्रवार को महापडाव स्थल पर धरना दिया। इस मौके पर भरतपुर से आए गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य जवाहर सिंह ने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का शांतिपूर्ण महापडाव तीन मई तक जारी रहेगा। इसके बाद भी सरकार यदि उन्हें आरक्षण नहीं देती है तो आंदोलन की अलग रणनीति बनाई जाएगी। सरकार द्वारा इसरानी कमेटी के गठन के बारे में उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन गुर्जरों को गुमराह करने वाला है। पहले भी सरकार द्वारा गठित लोकूर, अय्यंगर व चौपडा कमेटियों ने गुर्जरों को आरक्षण दिए जाने की आवश्यकता जताई थी। ऎसे में इस कमेटी का कोई औचित्य नहीं रहा जाता। उन्होंने आरक्षण मामले में राज्य सरकार द्वारा हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका लगाए जाने की भी मांग की। इस दौरान भाजपा नेता मानसिंह गुर्जर ने कहा कि कर्नल बैंसला के निर्देशों के अनुरूप आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर गुर्जर नेता मुकेश सिराधना, शिवलाल खेडली सहित कई लोग उपस्थित थे। सिराधना ने बताया कि शनिवार को मिर्जापुर, गुर्जर मोहल्ला गंगापुर सिटी, सालौदा, गुर्जर बडौदा, चूली, महूकलां व छार्रा के लोग पडाव स्थल पर धरना देंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 14:43:47 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/tonk/24042010/tonk-news/105984.htmlपडाव में बढी संख्या 24 अप्रैल 2010, 22:01 hrs IST निवाई। यहां झिलाय रोड स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में गुर्जरों का पडाव शुक्रवार को सातवें दिन भी जारी रहा। पडाव में जिले भर से गुर्जर समाज के लोग पहुंचने से संख्या बढती जा रही है। शुक्रवार को जिले भर से पडाव में पहुंचे लोगों का पडाव का नेतृत्व कर रहे गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, पार्षद रतनदीप गुर्जर सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया। पडाव में शामिल लोग आन्दोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा करते देखे गए। कुछ युवा बगडावत गाथा व देवजी के भजनों पर नाचते रहे। पडाव में लोगों की बढती संख्या को लेकर प्रशासन भी चिंतित नजर आया। एसडीएम कैलाश नारायण मीणा पल-पल की खबर लेकर उ“ा अघिकारियों के अवगत कराते रहे। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भी सतर्क देखा गया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 14:49:59 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/24042010/bharatpur-news/106033.htmlमहरावर शांत, पडाव आज से 24 अप्रैल 2010, 22:55 hrs IST बयाना । गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर क्षेत्र के महरावर स्थित देवनारायण मंदिर पर शनिवार से प्रस्तावित महापडाव की पूर्व संध्या पर पडाव स्थल पर माहौल पूरी तरह शांत था। यहां पडाव को लेकर लोगों में विशेष हलचल देखने को नहीं मिली। संवाददाता ने शुक्रवार शाम साढे छह बजे पडावस्थल का अवलोकन किया तो माहौल पूरी तरह से शांत दिखाई दिया। पडावस्थल देवनारायण मंदिर आसपास के दर्जनों गांवों के आराध्य के रूप में है तथा दिनभर लोगों की आमद-रफ्त लगी रहती है। शाम को लोग यहां अपनी दैनिक दिनचर्याओं में व्यस्त दिखे। मंदिर के मंहत सूरदास बाबा अपने संायकालीन नियमित कार्यों में लीन थे। वहीं मंदिर के बाहर स्थित दुकान पर कुछ युवक आपसी बातचीतों में मशगूल थे। लोगों ने बताया कि पडाव को लेकर वैसे तो कोई विशेष हलचल नहीं है। लेकिन अगर पडाव डलेगा तो भीड जरूर इकट्ठी हो जाएगी। गुर्जर नेता गांव-गांव जाकर सम्पर्क साधने व प्रचार में लगे हुए हैं। इन लोगों ने यह भी बताया कि गांव में भागवत का बडा आयोजन चल रहा है जिसका भंडारा 27 अप्रेल को है इस वजह से 27 तक पडाव में जरूर कुछ कम भीड हो सकती है। पडावस्थल पर पूर्व संध्या तक छाया-पानी की व्यवस्था भी देखने को नहीं मिली। महरावर में महापडाव आज से बयाना। महरावर में प्रस्तावित महापडाव को लेकर शुक्रवार को भी गुर्जर नेता तैयारियों में जुटे रहे। स्थानीय गुर्जर नेताओं ने क्षेत्र के गांव रारौदा, नगला ज्ञानी, मौरोली, समोगर, शेरगढ, कारबारी आदि में दौरा कर लोगों से महापडाव में पहुंचने की अपील की। गुर्जर नेता भूरा भगत व श्रीराम बैंसला ने बताया कि शनिवार से देवनारायण मंदिर पर पडाव शुरू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। छाया-पानी की व्यवस्था की जा रही है। वहीं कीर्तन मंडलियों व ढोला गायकों को भी बुलाया गया है। इस दौरान पूर्व सरपंच विजयराम, दीवान शेरगढ, रजन महरावर आदि मौजूद थे। उधर, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना है तथा गुर्जरों की प्रत्येक गतिविघि पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतलाल ने थाना परिसर में स्थानीय अघिकारियों से कानून व शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की। डीएम से मिले रोडवेजकर्मी भरतपुर। विशेष आरक्षण की मांग के चलते गुर्जरों के जयपुर कूच से प्रभावित आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 12 दिनों बाद भी रोडवेज बसों का संचालन सुचारू नहीं हुआ है। वहीं, गुर्जरों की ओर से बयाना तहसील के गांव महरावल में शनिवार से महापडाव की सूचना के बाद रोडवेज प्रशासन ने बयाना, हिण्डौन व करौली के लिए बसों के संचालन को लेकर कलक्टर से मुलाकात की। भरतपुर डिपो प्रबंधक प्रेमदास शर्मा ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर को मार्ग स्थिति से अवगत कराया। बयाना से होकर चलने वाली रोडवेज बसों के सुरक्षात्मक बिन्दुओं पर चर्चा भी हुई। इस पर जिला कलक्टर ने पुलिस की सतर्कता के मद्देनजर संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पडने का आश्वासन दिया। जयपुर को नहीं मिल रहा यात्रीभार भरतपुर से जयपुर तक का सफर अभी तक टेढा ही बना है। यहां से प्रतिदिन चलने वाली करीब 220 बसों में से करीब चार से पांच बसें ही वैकल्पिक मार्ग से जयपुर पहुंच रही है। यूपी रोडवेज बसों का संचालन तो बिल्कुल ठप पडा है। वैकल्पिक मार्ग का सफर महंगा व लम्बा हो जाने के कारण यात्रीभार कम ही निकल रहा है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 15:07:09 GMT 5.5
timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/Gujjars-to-continue-peceful-protest-/articleshow/5850721.cmsGujjars to continue peceful protest TNN, Apr 24, 2010, 12.38am IST JAIPUR: In a show of patience, the Gujjars continued their mahapadav at various locations in the state. This, despite any initiative from either side to come to the table. According to Himmat Singh, a close aide of Colonel Kirori Singh Bainsla, "Our peaceful agitation is on across the state. We will continue to put forth our protest till our issues are addressed. But there will be no respite from our side.'' Himmat Singh has given a memorandum to the collector of Dausa urging for compensation for at least two members of the community who were injured in the agitation last time. "While one of them has sustained a bullet injury, the other has died. But none of their families have been given any compensation or any government job. We will purse their case and if nothing positive comes then we will be forced to exert pressure," he said. Other community leaders on Friday did the rounds of various mahapadav and ensured that the crowd did not take to violence. At Sikandra, the crowd of Gujjars remained thin but leaders were optimistic of garnering more support. "`The villagers here are all Gujjars and they will come in no time. It is just a question of the government trying our patience," added Singh. Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 24, 2010 16:19:49 GMT 5.5
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 26, 2010 10:27:20 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/25/484681-906954.htmlगुर्जरों का महापड़ाव शुरू Sunday, Apr 25th, 2010, 1:07 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज. बयाना आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार से गांव महरावर के देवनारायण मंदिर पर गुर्जरों का महापड़ाव शुरू हो गया। दिन भर सभा चली और भगवान देवनारायण के जयकारे गूंजे। इस दौरान गुर्जर नेताओं ने आरक्षण की मांग को उचित बताया। साथ ही महापड़ाव में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी विभिन्न गांवों से आए लोगों को दी गई। इसके अलावा देर शाम पीलूपुरा, करवाड़ी, समोगर, सिकन्दरा, धाकरान आदि गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में गुर्जर नेताओं ने समाज के लोगों से संपर्क कर महापड़ाव में शामिल होने की बात कही। महापड़ाव के लिए सुबह से ही गुर्जरों का महरावर गांव के देवनारायण मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर करीब दो बजे गुर्जरों ने महापड़ाव शुरू होने की घोषणा की। इसके साथ ही देवनारायण के जयकारे गूंजने लगे और आरक्षण के समर्थन में भी नारेबाजी होने लगी। करीब आधे घंटे तक यही हाल रहा। इसके बाद गुर्जर नेताओं ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई और हर हाल में आरक्षण लेने का संकल्प दोहराया। महापड़ाव का नेतृत्व कर रहे आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टर हरप्रसाद तंबर ने कहा कि आरक्षण की लड़ाई हक की लड़ाई है। इस लड़ाई के लिए गुर्जर समाज के सभी नेता राजनीतिक दलों से अलग हट कर एकजुट हों और सरकार पर दवाब बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज का जो राजनेता इस आंदोलन में साथ नहीं रहेगा, उसे समाज के लोग चुनाव के समय सबक सिखाएंगे। कैप्टन जगराम ने कहा कि हाईकोर्ट ने जो समिति बनाई है, उसका काम सुझाव देने का है। अगर इस समिति की रिपोर्ट गुर्जर आरक्षण के पक्ष में नहीं रही तो इसे समाज मानेगा नहीं। आरक्षण तो मिल चुका है, अब इसे लागू करने में देरी की जा रही है। ...शेष & पेज 10 गुर्जर नेता भूरा भगत ने कहा कि आरक्षण न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा। हक के लिए समाज के लोग हर बलिदान देने को तैयार हैं। इस मौके पर समाज के लोगों ने आरपार की लड़ाई के फैसले का हाथ उठाकर समर्थन किया। इस मौके पर दीवान शेरगढ़, सुमरन सिंह, गुमान सिंह, रामजीलाल, सूबेदार जगन सिंह आदि ने भी विचार रखे। प्रशासन रहा चौकस: गुर्जर महापड़ाव को लेकर स्थानीय प्रशासन केअधिकारी चौकस रहकर निगरानी करते हुए जानकारी लेते रहे व चर्चाएं करते रहे। तहसीलदार पीसी धमाणी ने पड़ाव स्थल पर पहुंचकर जायजा लिय। वहीं कोतवाल सुरेश यादव आसपास के गांवों में जानकारी लेते रहे। केएम राठी एसडीएम बयाना ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में संपूर्ण क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। राजेश चौधरी सीओ बयाना ने बताया कि पुलिस द्वारा पूर्व चौकसी बरती जाकर निगरानी रखी जा रही है। महापंचायत दो मई को गुर्जरों की महापंचायत दो मई को बयाना क्षेत्र के ही किसी गुर्जर बाहुल्य गांव में होगी। गुर्जर आरक्षण समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंबर ने बताया कि महापंचायत का निर्णय गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैसला ने लिया है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। महापंचायत बयाना क्षेत्र के किसी गांव में हो सकती है। गांव व समय का अभी तय नहीं किया गया है। कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला द्वारा महापंचायत के लिए स्थान व समय की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस महापंचायत में राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के गुर्जर नेता भी शामिल होंगे। बयाना. महापड़ाव स्थल पर बैठे गुर्जर नेता। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 26, 2010 10:31:30 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/25/482854-908520.htmlमहरावर में होगी 2 मई को गुर्जरों की महापंचायत Sunday, Apr 25th, 2010, 2:57 am [IST] कार्यालय संवाददाता. हिंडौनसिटी बयाना तहसील के गांव महरावर में आरक्षण के मुद्दे पर 2 मई को गुर्जर समाज की बडी महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत में कर्नल किरोडी सिंह बैसला सहित क्षेत्र के कई प्रमुख गुर्जर नेता उपस्थित होकर समाज के लोगों को संबोधित करेंगे। आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अतरूप सिंह ताजपुर ने बताया कि गत दिनों मोरोली गांव में वार्षिक जात के अवसर पर गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित हुई थी। जिसमें कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने महरावर में महापडाव करने की घोषणा की थी। 3 छप्परपोश में आग, हजारों का सामान राख कैलादेवी. बसई दलापुरा गांव में तीन छप्परपोश में आग लग जाने से हजारों का सामना जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर में अचानक आग लग जाने से बत्तीलाल, बिरजू के छप्परपोश में आग लग गई, जिससे 10 हजार रुपए नगद, 10 बोरी गेंहू, 5 बोरी बाजरा, सरसों व पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़तों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 26, 2010 10:37:28 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/26/485726-911655.htmlगुर्जरों के माहौल पर बनी सरकार कर रही है दगा Monday, Apr 26th, 2010, 2:40 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज . सिकंदरा आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों के विभिन्न स्थानों पर चल रहे महापड़ावों का दौरा कर रहे गुर्जर नेता जवाहर बेडम डीग, मानसिंह गंगापुर, वीरसिंह पहलवान खेतड़ी तथा अमरसिंह कसाना सिकंदरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि गुर्जरों के माहौल पर बनी सरकार उनके समाज के साथ दगा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट का सहारा लेकर कमेटियां बनवा रही है। सरकार की नियत में खोट है। सरकार को पुरानी कमेटियों के आधार पर पुनर्विचार याचिका लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुर्जर एक माह 2 दिन से आंदोलन कर रहे हैं तथा समाज ने लोग व सरकार को बता दिया है कि समाज शांत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम को बहुत भुनाया है, लेकिन गुर्जरों के गांधीवादी आंदोलन की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलती के कारण ही आरक्षण मामले में स्टे मिला है। उन्होंने कहा कि आरक्षण में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सरकार की मंशा साफ होनी चाहिए। मुकदमे वापस लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गत सरकार ने अपने कार्यकाल में गुर्जरों के 605 प्रकरणों का निस्तारण किया है, लेकिन सवा साल में इस सरकार ने एक भी मुकदमे का निस्तारण नहीं किया, जो सरकार की गुर्जर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। Attachments:
|
|