|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 10:52:12 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/30/498229-923864.htmlगुर्जर अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन Friday, Apr 30th, 2010, 1:22 am [IST] कोटपूतली& क्षेत्र के गुर्जर अधिवक्ताओं ने गुरुवार को गुर्जरों को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम दिनेश कुमार जांगिड़ को सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि गुर्जरों को ५० प्रतिशत आरक्षण में से ही ५ प्रतिशत आरक्षण अलग से दिया जाए। गुर्जर आंदोलन के दौरान लगे सभी मुकदमे वापस व मृतकों के आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी अविलंब देने, साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन याचिका में सरकार की ओर से गुर्जरों के पक्ष में आरक्षण दिए जाने की मांग के ठोस सबूत प्रस्तुत करने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। इस मौके पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सागरमल, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश चंद गुर्जर, प्रेमप्रकाश, अशोक भरगड़, जयराम गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, विजेन्द्र रावत, राधेश्याम गुर्जर, मोहन लाल रावत, प्रभु पटेल, हीरालाल रावत, संदीप बंसल, रमेश रावत आदि लोग उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 10:57:31 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/04/30/496883-925079.htmlसरकार में गांधी को ढूंढ रहा है समाज : कैप्टन हरप्रसाद Friday, Apr 30th, 2010, 2:36 am [IST] भास्कर न्यूज & सिकंदरा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने कहा कि गुर्जर समाज शांतिपूर्ण आंदोलन के माध्यम से सरकार में गांधी को ढूंढ रहा है, लेकिन इस सरकार में उन्हें महात्मा गांधी दिखाई नहीं दे रहे। जयपुर में इसरानी कमेटी के समक्ष पेश होने से पहले गुरुवार को सिकंदरा में गुर्जर महापड़ाव स्थल पर समाज के लोगों से चर्चा कर पत्रकार वार्ता के दौरान तंवर ने कहा कि गुर्जर समाज आरक्षण की मांग को लेकर 25 स्थानों पर महापड़ाव डालकर बैठा है। शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे इन आंदोलनों के माध्यम से गुर्जर समाज गांधीवादी आंदोलन चला रहा है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज ने सरकार को बता दिया है कि गुर्जर कितना शांत है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने 3 मई को दोपहर 12 बजे तक आरक्षण दिया तो समाज उनका सम्मान करेगा यदि नहीं दिया तो समाज अब लंबा इंतजार नहीं कर सकता। 14 आंदोलनकारी बीमार सिकंदरा. आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर महापड़ाव डालकर बैठे समाज के करीब 14 लोग गुुरुवार को बीमार हो गए। राजकीय अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने उनका उपचार किया। तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। महापड़ाव पर बैठे समाज के लोगों के बीमार होने पर लोगों ने राजकीय अस्पताल में सूचना दी। इस पर दोपहर को मौके पर पहुंचे मेडिकल टीम के प्रभारी डॉ. घनश्याम मीणा व उनकी टीम ने गुलाबसिंह, करणसिंह, गोपालसिंह, गणेशसिंह, नाथूलाल, रामकिशन, रामअवतार, रामजीलाल, किशनलाल, मोहनलाल सहित अन्य का महापडाव स्थल पर उपचार किया। इसके अतिरिक्त करणसिंह, गोपालसिंह व बनेसिंह को राजकीय अस्पताल में उपचार किया गया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 11:16:01 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/30042010/bharatpur-news/108268.htmlगुर्जरों का छठे दिन भी महापडाव जारी 30 अप्रैल 2010, 22:26 hrs IST बयाना। आरक्षण की मांग को लेकर महरावर के देवनारायण मंदिर पर गुर्जर महापडाव गुरूवार को छठे दिन भी जारी रहा। पडावस्थल पर लोग धार्मिक भजनों व रसियाओं के माध्यम से अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। पडावस्थल पर लोगों के बीच अब 3 मई को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। पडाव स्थल पर गुरूवार को रामजीलाल भगत, सुमरन, फत्ते, दीवान शेरगढ, राजहंस आदि लोग मौजूद रहे। उधर, गुरूवार को जयपुर में कर्नल बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर नेताओं ने इसरानी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखा। कमेटी से मिलने वाले गुर्जर नेताओं के प्रतिनिघिमंडल में क्षेत्र से गुर्जर नेता श्रीराम बैंसला व भूरा भगत भी शामिल रहे। कर्नल बैंसला ने गुर्जरों को आरक्षण दिए जाने के पक्ष में कमेटी को दस्तावेज सौंपे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on Apr 30, 2010 11:55:36 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/alwar/30042010/alwar-news/108171.htmlआरक्षण गुर्जर समाज की जरूरत-रूपसिंह 30 अप्रैल 2010, 20:33 hrs IST बहरोड। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ. रूप सिंह गुर्जर ने पांच प्रतिशत आरक्षण को गुर्जर समाज की जरूरत बताते हुए कहा कि इसे दो साल पहले ही गुर्जरों को दे दिया जाना चाहिए था। वे गुरूवार को अलवर जिले के बहरोड कस्बे के कैलाश हॉस्पिटल के समीप गुर्जरों के महापडाव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसरानी कमेटी तीन या सात मई को रिपोर्ट में अपने सुझाव देगी। इसके बाद उ“ा न्यायालय के फैसले का इन्तजार रहेगा। शीघ्र आरक्षण मिलने पर ही 80 हजार नौकरियों में समाज के लोगों को हिस्सा मिलेगा। नौकरियां निकल जाएंगी तो आरक्षण का लाभ नहीं रहेगा। गुर्जर समाज पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राज्यभर में धरने व पडाव पर है। उन्होंने समाज के लोगों से एकता व शांति बनाए रखने की अपील की। सभा को गुर्जर आरक्षण समिति के जिला संयोजक लीलाधर गुर्जर, आरक्षण संघर्ष समिति के घनश्याम प्रधान, जिला अध्यक्ष देवीसिंह चंदेला, हेराम तंवर, रमेश रावत, रामफल रावत आदि ने सम्बोधित किया। पडाव स्थल पर रागनियों के माध्यम से मनोरंजन किया गया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 9:43:29 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/01/reservation-in-5-gujjars-926669.html3 मई के बाद तेज कर सकते हैं आंदोलन Saturday, May 1st, 2010, 1:05 am [IST] आंदोलन स्थल से. विशेष पिछड़ा वर्ग में 5% आरक्षण को लागू करने की मांग कर रहे गुर्जरों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके तहत खाद्य सामग्री का स्टॉक करना शुरू कर दिया गया है। हाई कोर्ट में 3 मई को सुनवाई और इसरानी कमेटी की रिपोर्ट को देखते हुए शनिवार से कई जगह बड़ी पंचायतें करने का कार्यक्रम बनाया गया। पीलूपुरा के निकट महरावर में 3 मई को बड़ी पंचायत होगी। गुर्जरों का कहना है कि यदि उस दिन उनके पक्ष में फैसला नहीं आता है तो महरावर से ही आंदोलन को तेज किया जा सकता है। गुर्जरों की आंदोलन की तैयारियों का पता लगाने के लिए इस संवाददाता ने शुक्रवार को उनके दिल्ली रोड पर देव का हरमाड़ा, दूधिया आमलोदा, त्रिवेणी धाम, अलवर में कुशालगढ़ और आगरा रोड पर सिकंदरा पड़ाव स्थलों का दौरा किया। आंदोलन होने की स्थिति में उनकी खान-पान और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। दिल्ली रोड पर आरक्षण आंदोलन की कमान संभाल रहे महेन्द्रसिंह खेड़ला ने बताया कि कोटपूतली में शनिवार को, अलवर के कुशालगढ़ में रविवार को और महरावर में सोमवार को बड़ी पंचायतें होंगी। जैसे ही 3 मई को बैसला का आदेश मिलेगा, हाईवे को जाम कर दिया जाएगा। महरावर में रेलवे ट्रैक भी जाम किया जा सकता है। खाद्य वस्तुओं का 15 दिन का स्टॉक देव का हरमाड़ा में गुर्जरों ने मंदिर में करीब 15 दिन के लिए खाद्य सामग्री का स्टॉक किया हुआ है। इसी तरह कुशालगढ़ और सिकंदरा में गांवों से ही खाना बनकर आ रहा है। कुछ लोगों का कहना था कि पाटोली और पीलूपुरा आंदोलन से सबक लेते हुए इस बार पहले ही खाद्य सामग्री का स्टॉक करने की रणनीति बनाई गई है। सिकंदरा में बाजार बंद कराया : सिकंदरा में शुक्रवार को कुछ लोगों ने बाजार खुलवाने का प्रयास किया तो बड़ी संख्या में भीड़ ने आकर बाजार बंद करा दिए। यहां मानसिंह बुर्जा और अमरसिंह कसाना ने बताया कि महापड़ाव शांतिपूर्ण चल रहा है। प्रशासन भी तैयारियों में जुटा : गुर्जरों के आंदोलन के तेज होने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। दौसा में सिकंदरा के निकट दुब्बी पुलिस चौकी पर शुक्रवार को कलेक्टर एल.सी. असवाल और एस.पी. देवेन्द्रसिंह ने शांति समिति की बैठक बुलाकर गुर्जरों से शांति बनाए रखने की अपील की। बंजारा महासभा ने सुझाया आरक्षण का फामूर्र्ला जयपुर. राष्ट्रीय बंजारा क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिभाऊ राठौड़ और राजस्थान बंजारा महासभा ने इसरानी कमेटी को 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा में विशेष पिछड़ों व गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का सुझाव दिया। बंजारा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सोमावत ने बताया कि इसरानी कमेटी के सामने महाराष्ट्र की तर्ज पर आरक्षण नीति बनाने का सुझाव रखा है। आरक्षण का फामरूला : पांच प्रतिशत आरक्षण का विधेयक नए सिरे से विधानसभा में लाया जाए, गुर्जरों को राजस्थान में डीनोटिफाइड ट्राइब्स की सूची में शामिल किया जाए, ओबीसी के 21 प्रतिशत में से गुर्जर, बंजारा, गाड़िया लौहार व रेबारी का हिस्सा 4 प्रतिशत है, उस हिस्से में से निकालकर बाकी बचे 1 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर 5 प्रतिशत आरक्षण 50 प्रतिशत की सीमा में दिया जा सकता है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 9:50:56 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/01/499608-928337.htmlमहापड़ाव की सफलता के लिए जनसंपर्क Saturday, May 1st, 2010, 2:39 am [IST] हिंडौनसिटी & किसान बुग्गा जुगाड़ संघर्ष समिति के तत्वावधान में 5 मई को खेड़ाजमालपुर में महापड़ाव किया जाएगा। महापड़ाव की सफलता के लिए समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने कई गांवों में जनसंपर्क किया है। किसान जुगाड़ चालक समिति के अध्यक्ष शंकरलाल मीणा एवं महामंत्री बद्रीप्रसाद डागुर ने बताया कि महपड़ाव की सफलता के लिए कई गांवों में जनसम्पर्क किया गया है। उन्होंने बताया कि जुगाड़ों का संचालन किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 9:54:56 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/01/499707-928216.htmlमहापंचायत की सफलता के लिए जनसम्पर्क Saturday, May 1st, 2010, 2:32 am [IST] कार्यालय संवाददाता& हिंडौनसिटी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी शुक्रवार को अपने कार्य पर वापस लौट आए हैं। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में खड़ी एम्बुलेंस को शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से ले लिया और कार्य शुरू कर दिया है। गुरुवार को जयपुर में चिकित्सामंत्री ने एम्बुलेंस संचालन करने वाली नई कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की और एम्बुलेंस कर्मचारियों को सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर कार्य पर लौट आए है। बीएलओ को प्रशिक्षण हिंडौनसिटी& विधानसभा क्षेत्र की मतदातासूचियों के सत्यापन व वीडियोग्राफी कार्य के लिए पंचायत समिति सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। चुनाव प्रभारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हिंडौन के भाग संख्या 1 से 201 तक की मतदातासूचियों के सत्यापन एवं चेक कंजोली& आरक्षण की मांग को लेकर बयाना के गांव महरावर में 3 मई को आयोजित होने वाली महापंचायत की सफलता के लिए गुर्जर नेताओं ने कई गांवों में जनसम्पर्क किया है। शुक्रवार को गांव मूडियां के सीताराम मंदिर पर पंचायत हुई। जिसमें प्रत्येक घर से एक-एक व्यक्ति के महरावर पहुंचने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अतरूप ताजपुर, निरंजन एडवोकेट, रामजीलाल मूडियां, बंटी भरतपुर, विजेन्द्र घाटरा आदि गुर्जर नेताओं ने कई गांवों में जनसम्पर्क किया और 3 मई को महरावर के महापडाव स्थल पर होने वाली महापंचायत के लिए न्यौता दिया। अतिक्रमण आज हटाएंगे (नादौती)& गुढाचन्द्रजी में पुलिस चौकी के पीछे माली मोहल्ला बीडा की ढाणी के आमरस्तें में कर रखा अतिक्रमण को शनिवार को हटाया जायेगाी। एसडीएम ने बताया कि तहसीदार कैलाश चन्द जैन के निर्देशन में अतिक्रमण हटवाया जायेगा। इस दौरान नादौती थाना प्रभारी मय पुलिस बल के उपस्थित रहेंगे। एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल समाप्तलिस्ट करने के निर्देश दिए गए। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 10:14:03 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/01/499573-928372.htmlसरकार नहीं ले धैर्य की परीक्षा : तंवर Saturday, May 1st, 2010, 2:40 am [IST] भास्कर न्यूज & सिकंदरा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि सरकार हमारा हक तुरंत प्रभाव से लागू करें। हमारे धैर्य की अब और परीक्षा नहीं ली जाए। इसरानी कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के बाद लौटते समय सिकंदरा चौराहे पर चल रहे महापडाव को संबोधित करते हुए कैप्टन तंवर ने कहा कि यदि गुर्जरों को समय रहते अपना हक नहीं मिला तो कुछ भी हो सकता है। इसकी जिम्मेदार सरकार होगी। उन्होंने कहा कि कमेटी जो समय निर्धारित किया है, उससे पहले हमें आरक्षण मिले, तब तक हम महापडाव स्थलों पर नफरी बढाएंगे। राष्ट्रीय गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समाज के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह गुर्जर ने कहा कि गुर्जर शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन कर रहा है। आंदोलन की आगामी रणनीति कर्नल बैंसला से चर्चा कर तय की जाएगी। समाज को जो आरक्षण मिल चुका है, सरकार उसे शीघ्र लागू करे। इस दौरान गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह प्रभाकर, बांदीकुई गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक डा. हरिसिंह पीलवाल, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला सहित अन्य लोग मौजूद थे। आज युवा गुर्जर महासभा रखेगी अपना पक्ष युवा गुर्जर महासभा के पदाधिकारी एक मई को गुर्जर आरक्षण के लिए गठित इसरानी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखने जाएंगे। महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश जोधपुरिया ने बताया कि महासभा के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष डा. विक्रमसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जयपुर जाकर इसरानी कमेटी को गुर्जर आरक्षण के संबंध में अपनी राय देंगे। 14वें दिन भी जारी रहा पड़ाव आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापडाव शुक्रवार को 14वें दिन भी जारी रहा। समाज के लोग सिकंदरा चौराहे पर डटे रहे। महापडाव के कारण प्रशासन द्वारा वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर देने से नेशनल हाइवे सूना पड़ा हुआ है। दूसरी ओर जिले के इस चौराहे के बाजार 14 दिनों से बंद होने के कारण व्यापारियों को अपने रोजगार की चिंता सता रही है। आगामी माह में सावे होने के कारण व्यापारियों के चिंता बनी हुई है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 10:58:20 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/01/499857-928049.htmlबगडावत महागाथा सुनाई Saturday, May 1st, 2010, 2:22 am [IST] भास्कर न्यूज & निवाई गुर्जर समाज का पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग को लेकर चलाए जा रहे महापड़ाव को लेकर वीर गुर्जर छात्रावास परिसर में गुरुवार की रात को सांस्कृतिक दंगल ने बगडावत महागाथा सुनाई। कलाकार रतन गुर्जर, शंकर गुर्जर, माना देवी, प्रहलाद गुर्जर, रामचंद्र आदि ने गुर्जरों में उत्साह बढ़ दिया। जिले भर से यहां पहुंचे सैकड़ों गुर्जर सरदारों का आरक्षण आंदोलन के नेतृत्वकर्ता राजेन्द्र गुर्जर ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आरक्षण आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक खंड स्तर पर शक्ति को संगठित करने की आवश्यकता है। कर्नल किरोडीसिंह बैसला के आदेश मिलने तक महापड़ाव चलता रहेगा। इस अवसर पर संयुक्त गुर्जर आरक्षण समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष रतनदीप गुर्जर व प्रवक्ता सुरेश डोई, प्रहलादनारायण गुर्जर, एस.आर. फागणा, शिवजीराम फौजी, रमेश, कालूराम, भंवरलाल, रामकेश खाजपुरा, रामनारायण, सुरज्ञानसिंह आदि मौजूद थे। समाजबंधुओं से संपर्क पीपलू. गुर्जर छात्रावास में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा धरने में लक्ष्मण गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, राधाकिशन गुर्जर, छोटू हांकला, अशोक गुर्जर आदि ने शुक्रवार को गांव प्रदोष नगर, बलखंडिय़ा, संदेड़ा, हरिपुरा, राणोली, कठमाणा, नवरंगपुरा, बेगमपुरा, जयकिशनपुरा, सीसोला, नाथड़ी, डारडा तुर्की का दौरा कर समाजबंधुओं से सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में धरने पर पहुंचने का आह्वïान किया। इस दौरान लक्ष्मण गुर्जर, लादू लाल, प्रधान, हरिनारायण, रामफूल, छीतर लाल आदि मौजूद थे। इसरानी कमेटी से मिलने टोंक से भी जाएगा प्रतिनिधिमंडल टोंक. गुर्जर आरक्षण के लिए शनिवार को राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में गुर्जर इसरानी कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। कमेटी के समक्ष पक्ष रखने के लिए टोंक से भी प्रतिनिधिमंडल जयपुर जाएगा। यह जानकारी महासभा के राजेंद्र बोकण ने दी। देवली. राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को प्रदेश गुर्जर युवा अपना पक्ष रखने के लिए सरकार द्वारा गठित इसरानी कमेटी से मिलेंगे। यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश फागण ने दी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 1, 2010 11:13:56 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/sawaimadhopur/01052010/swaimadhopur-news/108566.htmlसमाज की एकता मेरी ताकत-बैंसला 01 मई 2010, 21:29 hrs IST चौथ का बरवाडा। गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के प्रणेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि समाज की एकता के बल पर ही वे आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ये एकता ही उनकी ताकत है। जरूरत पडने पर इसे एक बार फिर साबित करके दिखाना होगा। बैंसला शुक्रवार सुबह जयपुर से लौटते समय यहां देव धर्मशाला में चल रहे क्रमिक महापडाव स्थल पर रूके थे। महापडाव को संबोधित करते हुए बैंसला ने कहा कि समाज सेवा ही उनका धर्म है। दस मिनट के संक्षिप्त भाषण में उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि समाज के युवा अफसर बन कर लालबत्ती की कारों में घूमें। इसके लिए ही वे आरक्षण का झण्डा उठाए हुए हैं। वे तीन मई तक कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे। उसके बाद महरावर मे होने वाली महापंचायत में अगली रणनीति के तहत राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को आगे बढाने पर चर्चा की जाएगी। भाजपा नेता मानसिंह गुर्जर, रामबिलास फागणा, देव धर्मशाला संयोजक रामकिशन मुकुल, सुरेश खटाणा, बनवारी सिंह अवाना आदि ने भी संबोधित किया। इस बार लडाई आरपार की- गुर्जर नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने कहा कि आरक्षण की लडाई इस बार आरपार की होगी। वे समाज का हक लेकर रहेंगे। बैंसला शुक्रवार को यहां अल्प प्रवास के दौरान पत्रिका से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से गुरूवार को जिस अच्छे माहौल में बात हुई उससे हमें उम्मीद बनी है। इसके बाद भी हमारा हक नहीं मिला तो वे चुप नहीं बैठेंगे। पडाव के साथ दान भी- यहां चल रहे गुर्जर महापडाव में शामिल होने आ रहे समाज के लोग अब बजरी दान भी कर रहे हैं। आरक्षण आंदोलन के जिलाध्यक्ष रामबिलास फागणा ने बताया कि लोगों में अब देवनारायण मंदिर निर्माण के लिए दान करने की होड लगी है। महापडाव के 14वें दिन त्रिलोकपुरा गांव से समाज के लोग 21 ट्रॉली बजरी लेकर आए। Attachments:
|
|