|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 10:42:48 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/02/502325-931272.htmlकमेटी से की आरक्षण की मांग Sunday, May 2nd, 2010, 2:48 am [IST] दौसा . जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने इसरानी कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर 5 प्रतिशत अति पिछड़े वर्ग में विशेष आरक्षण देने की मांग की। कमेटी के समक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि चौपड़ा कमेटी के सुझावों व गुर्जर समाज की वर्तमान शैक्षिक व आर्थिक हालत को मद्देनजर रखकर समाज को जल्द 5 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ करना चाहिए, जिससे पिछड़े समाजों को देख एवं राज्य की मुख्य धारा में जुडऩे का मौका मिले। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा असंवैधानिक विधेयक लाया गया था। इसी कारण यह मामला हाई कोर्ट में अटका हुआ है। गुर्जर समाज को ओबीसी में से 4 प्रतिशत एवं शेष बच रहा 1 प्रतिशत को मिलाकर 5 प्रतिशत आरक्षण 50 प्रतिशत के दायरे के अंदर से दिया जाए। अखिल भारतीय गुर्जर छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष चौधरी करणसिंह गुर्जर ने आम जन की समस्याओं एवं असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोई सर्वमान्य हल निकालने का आह्वान किया। प्रतिनिधि मंडल मेें युवा गुर्जर महासभा के मुकेश कसाना, अखिल भारतीय गुर्जर छात्र परिषद के जिला उपाध्यक्ष कमल कैलाई, समयसिंह, बलवीर सिंह, हेमराज फागणा शामिल थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 10:47:58 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/02/503078-930502.htmlआरक्षण गुर्जरों का हक Sunday, May 2nd, 2010, 1:45 am [IST] भास्कर न्यूज. कोटप� गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अगुवा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने आरक्षण को समाज का हक बताते हुए कहा कि ३ तारीख को २ बजे तक हम गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे। उसके बाद हम अपने हकों की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन करते हुए इस लड़ाई को राजस्थान से दिल्ली तक ले जाएंगे। बैंसला शनिवार को ग्राम कल्याणपुरा खुर्द स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित गुर्जर महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा के पूर्व विधायक सुखवीर सिंह जोनापुरिया ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सरकारें आरक्षण में हमारे साथ भेदभाव कर रही हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य कैप्टन हरप्रसाद सिंह ने गहलोत सरकार को चेताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण समाज की सब्र की वह परीक्षा न ले। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मनोज चौधरी, वीरसिंह पहलवान ने भी विचार व्यक्त किए। महापंचायत का संचालन खेतड़ी के धर्मपाल इंजीनियर ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक रामकरण सिंह गुर्जर, हरियाणा के जिला पार्षद सुभाष छावड़ी, पूर्व विधायक रामचन्द्र रावत, छात्र सिनेटर रामसिंह गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य महेन्द्र खेडला, उदय सिंह पेचला, नीमराणा के इन्द्र गुर्जर, बहरोड़ के रमेश रावत, भरतपुर के बंटी गुर्जर, नीमकाथाना के दाताराम गुर्जर, बानसूर के भंवर बागड़ी, रामकिशन कसाणा, पसस यादराम जांगल, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाशचंद गुर्जर, कन्हैयालाल गुर्जर, अमर सिंह कसाणा, सरपंच धर्मपाल रावत, भोलाराम दिलपुरा, सुबेदार जयसिंह रावत, सेडूराम, पसस संतोष गुर्जर, महिपाल कसाणा, रोशन हवलदार, पसस झाबरमल, डीआर कसाणा सहित बानसूर, बहरोड़, नीमकाथाना, शाहपुरा, विराटनगर, खेतड़ी से आए समाज के हजारों लोग उपस्थित थे। महापंचायत के दौरान बीच-बीच में दूरदराज से आए कई महासीयों ने राजनीति, समाज के हारे गुर्जर नेताओं व कर्नल बैंसला के आंदोलन पर तात्कालिक धमाल कार्यक्रम सुनाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ यातायात प्रभावित महापंचायत के समापन पर हजारों लोगों के एक साथ निकलने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जाने से जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ देरी के लिए बाधित रहा, वहीं मौके पर उपस्थित तहसीलदार डॉ. रामौतार गुर्जर, थाना प्रभारी सांवरमल नागौरा सहित पुलिस जाप्ता लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर रहने की समझाईश करते हुए लोगों को अपने गन्तव्य के लिए रवाना किया। पुलिस के अधिकारी कर रहे थे मॉनिटरिंग राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे शहीद स्मारक पर महापंचायत को लेकर जहां पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी महापंचायत के सामने स्थित होटल पर रहकर जहां मोनिटिरिंग करते रहे। कोटपूतली, शाहपुरा, प्रागपुरा, विराटनगर की पुलिस व जयपुर से आया पुलिस जाप्ता महापंचायत से दूर खड़े रहकर गुर्जर समाज के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। महापड़ाव जारी शाहपुरा. त्रिवेणीधाम स्थित गुर्जर धर्मशाला में आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को भी महापड़ाव जारी रहा। इस अवसर पर राजेंद्र चौहान, बिरदीचंद तंवर, कानाराम, पूर्व सरपंच मूलचंद, रघुवीर सराधना ने कहा कि सरकार गुर्जरों के धैर्य की परीक्षा न ले। लोगों ने कहा गुर्जर समाज अपना हक पाने के लिए सिर कटा सकता पर झुका नहीं सकता। महापड़ाव में देवीपुरा सरपंच जीवाराम, पंसस समदाराम गुर्जर, रामगोपाल, मूलचंद चनेजा, बन्नाराम, शंकर लाल, गोपाल रावत, पांचू गिराठी सहित कई लोग मौजूद थे। मैड़. दूदी आमलोदा के आमण माता दूधेश्वर मंदिर में महापड़ाव शनिवार को भी जारी रहा। इसमें गोपीराम खटाणा ने कहा कि आरक्षण गुर्जर समाज का हक है उसे समाज लेकर रहेगा। महापड़ाव में कलाकारों ने सांस्कृतिक व लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। महापड़ाव में सीताराम भाटी, पूराराम, सरपंच महादेव गुर्जर, रामचंद्र पायला, केसर गिराठी, प्रभुराम रावत, गोपीराम, रामचंद्र पोषवाल, रामकरण, रामप्रताप, अर्जुन, रमेश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 10:52:26 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/505685-933350.htmlआरक्षण को लेकर गुर्जरों का पड़ाव जारी Monday, May 3rd, 2010, 1:56 am [IST] कोटपूतली & पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग को लेकर चला आ रहा पड़ाव रविवार को भी कल्याणपुरा खुर्द शहीद स्मारक पर १८वें दिन भी जारी रहा। पड़ाव में कलाकारों ने सांस्कृतिक व धमाल की प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया। मैड़ & दूदी आमलोदा के आमण माता दूधेश्वर मंदिर में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहा महापड़ाव रविवार को भी जारी रहा। महापड़ाव में वक्ताओं ने कहा कि अब इम्तिहान की धड़ी आ गई है। पूर्व जिला पार्षद हरिसिंह सिंधू ने कहा कि सरकार गुर्जरों की मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं देकर बार बार धैर्य रखने की अपील की रही है। महापड़ाव में सीताराम भाटी, जगदीश तंवर, दाताराम, सूजाराम, गोपीराम, श्रवण रावत, उमराव, आदि मौजूद थे। शाहपुरा & त्रिवेणीधाम स्थित गुर्जर धर्मशाला मे आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का महापड़ा रविवार को भी जारी रहा। गुर्जर नेता रघुवीर सराधना, सुरेश खटाना ने कहा कि गुर्जरों की आरक्षण मांग का पूरा अधिकार है। राजेंद्र चौहान ने कहा के पूर्व आंदोलन में समाज के २६ लोगो ने समाज हित मे अपनी कुर्बानी दी है उसे किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। इस दौरान महापडाव मे देवीपुरा सरपंच जीवाराम, पंचायत समिति सदस्य समधा राम, रामगोपाल, मूलचन्द चनेजा, बन्नाराम, शंकर लाल, गोपाल रावत, पाचू गिराठी सहित बड़ी सख्या मे लोग मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 10:56:27 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/505011-934012.htmlदेवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरियां की बैठक Monday, May 3rd, 2010, 2:41 am [IST] भास्कर न्यूज & निवाई देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरियां की मासिक बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम राजस्थान की राज्यपाल श्रीमती प्रभाराव व राज्य सभा सदस्य कृष्णलाल वाल्मिकी के निधन पर शोक प्रकट किया गया व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल ने गत माह का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान मंदिर विकास के लिए धन संग्रह हेतु अलग-अलग टोलियंा बनाकर दान एकत्रित करने, सभी दानदाताओं के वरियता के आधार पर सम्मान पट्ट बनवाना सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरज्ञान गुर्जर, भंवरलाल, शंकरलाल, मोतीलाल, लादूलाल, उमराव, सूरजकरण, रामकुवार, मोहन भक्त सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 11:02:46 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/505011-934012.htmlदेवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरियां की बैठक Monday, May 3rd, 2010, 2:41 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & निवाई देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरियां की मासिक बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष केसरलाल गुर्जर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम राजस्थान की राज्यपाल श्रीमती प्रभाराव व राज्य सभा सदस्य कृष्णलाल वाल्मिकी के निधन पर शोक प्रकट किया गया व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामेश्वर पोसवाल ने गत माह का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान मंदिर विकास के लिए धन संग्रह हेतु अलग-अलग टोलियंा बनाकर दान एकत्रित करने, सभी दानदाताओं के वरियता के आधार पर सम्मान पट्ट बनवाना सहित कई विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुरज्ञान गुर्जर, भंवरलाल, शंकरलाल, मोतीलाल, लादूलाल, उमराव, सूरजकरण, रामकुवार, मोहन भक्त सहित पदाधिकारी उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 11:07:37 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/02/502368-931225.htmlगुर्जर युवा महासभा ने रखा इसरानी कमेटी के सामने पक्ष Sunday, May 2nd, 2010, 2:46 am [IST] Matrix News कार्यालय संवाददाता. हिंडौनसिटी राजस्थान गुर्जर युवा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर के नेतृत्व में शनिवार को युवा महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर में इसरानी कमेटी से मिला और गुर्जरों के लिए आरक्षण की मांग करते हुए प्रभावी रूप से पक्ष रखा। डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार उन्होंने इसरानी कमेटी से साफ शबï्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट अथवा सरकार कोई भी जतन करे, किन्तु गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण मिलना ही चाहिए। गुर्जरों के आरक्षण की मांग जायज है। करीब 200 गुर्जरों के साथ इसरानी कमेटी के सामने पक्ष रखने पहुंचे डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने इसरानी कमेटी के सामने खुले में कहा कि तीन मई तक कोर्ट या सरकार गुर्जरों को आरक्षण दे दे, अन्यथा माना जाएगा कि मौजूदा सरकार गुर्जरों को अशांति की ओर धकेल रही है। उन्होंने कमेटी से आरक्षण के मामले का संवैधानिक तरीके से हल निकालने की बात कही और कहा कि 50 प्रतिशत के अंदर गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। डा. विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने कमेटी को गुर्जरों की स्थिति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि वर्तमान में गुर्जरों का कोई भी आईएएस अधिकारी नहीं है। मात्र 4 आरएएस अधिकारी है। पुरुषों की नौकरी 0.5 प्रतिशत है और महिला साक्षरता 2 प्रतिशत है। विकास की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए गुर्जर समाज आरक्षण की मांग कर रहा है। इसे हाईकोर्ट और सरकार को समझना चाहिए। डॉ. विक्रम सिंह के साथ मिलने वाले में अशोक जोधपुर, राजेन्द्र टोंक, मुकेश दौसा, मुरारी सवाईमाधोपुर, निर्भय भरतपुर, सिद्धार्थ बारां, मातादीन अलवर, हरिसिंह धौलपुर, अनिल बूंदी, सुरेश कोटा, डॉ. फूलसिंह आदि कई लोग थे। महापंचायत की तैयारियों के लिए गुर्जरों ने की बैठक सूरौठ. गुर्जर समाज की एक बैठक गांव फाल्गुन के नंगला में हुई। बैठक में 3 मई को महरावर में आयोजित होने वाली महापंचायत में आधिकाधिक संख्या में गुर्जरों के पहुंचने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। युवा गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष रोशन सिंह चौधरिया ने बताया कि बैठक में समाज के पंच-पटेलों ने कहा कि आरक्षण अब गुर्जरों के अस्तित्व का सवाल बन गया है। गुर्जर हर हाल में आरक्षण लेंगे। बैठक में अड्डïा, खूंटखेड़ा, ज्ञानीकानंगला, चौधरियाकानंगला, रीझवास, खिरकवास, मदनपुर सहित कई गांवों के पंच-पटेल उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 11:10:13 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/505139-933905.htmlगुर्जरों की महापंचायत आज Monday, May 3rd, 2010, 2:35 am [IST] Matrix News बैसला ने सरकार को अंतिम चेतावनी, शांतिपूर्वक आंदोलन का अंतिम दिन आज कार्यालय संवाददाता & हिंडौनसिटी बयाना तहसील के गांव महरावर में सोमवार को गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित होगी। आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से आरक्षण के मुद्दे पर इस महापंचायत में कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला आंदोलन की अग्रिम रणनीति के तहत महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा करेंगे। महापंचायत की सफलता के लिए आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा कई दिनों से जनसंपर्क आदि तैयारियां की जा रही है, जो रविवार को भी जारी रहीं। माना जा रहा है कि महापंचायत में करौली, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, टोंक और अलवर जिलों से काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग भाग लेकर कर्नल बैसला द्वारा सुनाए गए निर्णय के बाद आंदोलन की आगामी राह की ओर अग्रसर हो जाएंगे। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने भास्कर संवाददाता को बताया कि तीन मई का दिन राज्य सरकार के लिए गुर्जरों की ओर से शांतिपूर्वक आंदोलन का अंतिम दिन है। उन्होंने बताया कि तीन मई सायं तक सरकार की ओर से गुर्जरों के आरक्षण के संबंध में कोई सकारात्मक और ठोस संकेत प्राप्त नहीं हुआ तो महरावर की महापंचायत में ही गुर्जर समाज के लोगों को आगे बढ़ो का आह्वान कर दिया जाएगा। बैसला ने बताया कि आगे बढ़ो का मतलब हक पाने के लिए आंदोलन की राह पर अग्रसर होना है। इसमें आंदोलनकारी आंदोलन की कोई भी राह की ओर आगे बढ़ सकते है। पटरियों से तीन किमी. दूरी पर महापंचायत गुर्जर समाज की महापंचायत बयाना तहसील के जिस गांव महरावर में हो रही है, उस गांव की दूरी दिल्ली-मुबंई रेल मार्ग से मात्र तीन किलोमीटर है। गुर्जर समाज ने आरक्षण की मांग को लेकर 23 मई 2008 को पीलूपुरा की रेल पटरियों पर रेल रोको आंदोलन किया था, उस स्थान की दूरी भी महरावर से मात्र दो किलोमीटर की ही है। दूसरी ओर महरावर गांव में गुर्जर समाज की 10 जून 2009 को भी महापंचायत हुई थी, जिसमें आरक्षण विधेयक को लागू करने के लिए कर्नल बैसला ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था। उस महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग आए थे। सिकंदरा. सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि आरक्षण मामले में जहां गुर्जरों का पसीना बहेगा, वहां वे अपना खून बहाएंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर इस मसले पर गुर्जर समाज का साथ देंगे। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहे गुर्जर समाज के महापडाव स्थल पर रविवार शाम पहुंचे सांसद डा. मीणा ने कहा कि गुर्जर हमारे बराबर के भाई हैं। यदि हमने समय पर इनकी मदद नहीं की तो क्या साथ रहेगा। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 11:13:45 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/02/502346-931241.htmlमहापड़ाव के कारण 50 किमी का लंबा फेर Sunday, May 2nd, 2010, 2:46 am [IST] Matrix News सिकराय/मानपुर. सिकंदरा में चल रहे गुर्जरों के महापडाव के कारण पिछले 15 दिनों से यात्रियों को मानपुर से सिकंदरा की 10 किमी दूरी बचाने के लिए 50 किमी का फेर लगाकर यात्रा करनी पड़ रही है। प्रशासन द्वारा मानपुर चौराहे से सिकंदरा की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर देने से यात्री वैकल्पिक मार्गों से फेर लगाकर जाने को मजबूर हो रहे हैं, इससे उनका समय व पैसा खर्च हो रहा है। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर 15 दिन से चल रहे महापडाव के कारण प्रशासन वाहनों को किसी भी ओर से यहां से नहीं गुजरने देना चाहता। इसके लिए प्रशासन ने जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात कर वाहनों को डायवर्ट कर दिया है। जयपुर व दौसा की ओर जाने वाले वाहनों को मानपुर से सिकराय तथा बांदीकुई व अलवर जाने वाले वाहनों को मानपुर कस्बे से निकाला जा रहा है। मानपुर चौराहे से सिकंदरा की दूरी मात्र 10 किमी है, लेकिन इस मार्ग को बंद कर देने से यात्रियों को 50 किमी अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ रही है। इनमें राजस्थान रोडवेज सहित अन्य सरकारी वाहन भी शामिल है। मानपुर से सिकंदरा के लिए मार्ग एंबुलेंस को ही छूट दी जा रही है। आंदोलन तेज करेंगे गुर्जर दौसा. देवनारायण मंदिर में युवा गुर्जर जन जाग्रति संगठन की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र हाल ने कहा कि गुर्जर समाज शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहा है। यदि सरकार ने 3 मई तक आरक्षण नहीं दिया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 33 जिलों में कमांडर नियुक्त कर कर्नल किरोड़ी बैसला के नेतृत्व में आंदोलन किया जाएगा। गुर्जर बच्चों व मवेशियों सहित सड़कों पर उतर आएगा। बैठक में जगदीश फागणा, सतवीर कसाना, सूबेदार जलसिंह, कमलेश खुरी, श्योदान हाल, महेंद्र कसाना, पदमसिंह, रामजीलाल पटेल, रामकिशन चेची, रामस्वरूप बैसला, सरदार लोहसरी, महेंद्र अंदाना आदि मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 11:19:02 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/02/502344-931242.htmlतीन मई को तय करेंगे आगामी रणनीति : डोई Sunday, May 2nd, 2010, 2:46 am [IST] भास्कर न्यूज . सिकंदरा गुर्जर राष्ट्रीय महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावसिंह डोई ने कहा कि गुर्जर समाज 3 मई को महरावर में होने वाली महापंचायत में आंदोलन की आगामी रणनीति का खुलासा करेगा। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहे गुर्जरों के महापडाव पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डोई ने कहा कि महापड़ाव में गांव-गांव से लोगों को शामिल करने के लिए समाज के लोगों की टीम बनाकर गांवों में भेजा जा रहा है तथा पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं। समाज के लोगों से प्रत्येक परिवार से एक सदस्य के महापडाव में शामिल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि समाज 3 मई तक गांधीवादी तरीके से आंदोलन करेगा। इस दिन महरावर में समाज की महापंचायत होगी। जिसमें आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि महापंचायत में समाज के सभी नेता भाग लेंगे। यहीं से निर्णय लेकर पूरे राजस्थान में आंदोलन का रूप बदला जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार व इसरानी कमेटी से 3 मई से पहले समाज को आरक्षण देने की मांग रखी। इस दौरान देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला, करणसिंह, तहसील अध्यक्ष जयसिहं गुर्जर, सरदारसिंह, रामचंद्र खूंटला सहित अन्य ने विचार व्यक्त किए। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण जिले के प्रमुख व्यापारिक स्थल कहे जाने वाले सिकंदरा चौराहे के बाजार पिछले 15 दिनों से बंद है। सिकंदरा के बाजार बंद होने से यहां के व्यापार को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। बाजार बंद होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस माह में होने वाले सावों के कारण यहां के व्यापार पर विपरीत प्रभाव पडऩे की उम्मीद है। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापडाव शनिवार को 15वें दिन भी जारी रहा। समाज के लोग दिन भर सिकंदरा चौराहे पर बने महापडाव स्थल पर डटे रहे। धूप से बचने के लिए गुर्जर समाज के लोग दुकानों के नीचे बैठे रहे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 13:37:29 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/504982-934046.htmlपसीने की जगह खून : किरोड़ी Monday, May 3rd, 2010, 2:45 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & सिकंदरा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि आरक्षण मामले में जहां गुर्जरों का पसीना बहेगा, वहां वे अपना खून बहाएंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर इस मसले पर गुर्जर समाज का साथ देंगे। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहे गुर्जर समाज के महापडाव स्थल पर रविवार शाम पहुंचे सांसद डा. मीणा ने कहा कि गुर्जर हमारे बराबर के भाई हैं। यदि हमने समय पर इनकी मदद नहीं की तो क्या साथ रहेगा। आंदोलन की हवा नहीं बिगड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि समाज के नेता श्रेय की होड़ नहीं रखें तथा राजनैतिक पार्टियों को छोड़कर मुद्दे पर बने रहें। डा. मीणा ने कहा कि गुर्जरों की इस आरक्षण की लडाई में गोली की नौबत आई तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने समाज के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि वे आरक्षण दिलवाने में सहयोग करें, अन्यथा जनता उन्हें गांवों में नहीं घुसने देगी। डा. मीणा ने कहा कि वार्ता में यदि शामिल होते तो सरकार को आरक्षण देना ही पड़ता। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले का समाधान करे। महापडाव को संबोधित करते हुए गुर्जर नेता राजकुमारी गुर्जर ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर समाज एकजुट है। यदि सरकार ने आरक्षण नहीं दिया तो समाज की महिलाएं सड़कों पर उतर जाएंगी तथा पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आरक्षण की लड़ाई लड़ेगी। आरक्षण गुर्जरों का हक है, जिसे हम लेकर रहेंगे। यहां आरक्षण के मुद्दे को लेकर आए हैं तथा उसे लेकर ही हटेंगे। इस दौरान गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावङ्क्षसह डोई व गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह ने कहा कि समाज कर्नल बैंसला के अगले आदेश की प्रतीक्षा में है। 3 मई को महरावर में होने वाली महापंचायत में क्षेत्र के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति जाएगा तथा परिवार का दूसरा व्यक्ति सिकंदरा महापडाव में शामिल होगा। इस दौरान देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला, रामचंद्र खूंटला सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्मचारी नियुक्त सिकराय. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट व एसडीएम बृजेश चांदोलिया ने 12 चेक पोस्ट बनाकर कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जो निर्धारित चैक पोस्ट पर 24 घंटे उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था के संबंध में एसडीएम व तहसीलदार को दूरभाष पर अवगत कराएंगे। एसडीएम ने नियुक्त कर्मचारियों को मोबाइल स्वीच आन रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में मेहंदीपुर बालाजी चैक पोस्ट पर पटवारी ओमप्रकाश डागोर, बालाजी मोड पर हजारीलाल मीणा, ठीकरिया मोड पर सुरेश मीणा, मानपुर चौराहे पर पूरणमल सैनी व महेन्द्रसिंह जाटव, कडी कोठी पर श्रीराम मीणा व मूलचंद सैनी, गढ पर घासीलाल शर्मा, बहरावंडा पर बाबूलाल सैनी, सिकंदरा चौराहे पर सतीश जाटव, सिकंदरा गांव में चंद्रपालसिंह, दुब्बी में रामखिलाडी मीणा, गीजगढ पुलिस चौकी पर राजेश शर्मा तथा तहसील कार्यालय चैक पोस्ट पर भरतसिंह जाट, बच्चूसिंह मीणा व बाबूलाल मीणा को नियुक्त किया गया है। Attachments:
|
|