|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 15:51:20 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/504982-934046.htmlपसीने की जगह खून : किरोड़ी Monday, May 3rd, 2010, 2:45 am [IST] Matrix News भास्कर न्यूज & सिकंदरा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि आरक्षण मामले में जहां गुर्जरों का पसीना बहेगा, वहां वे अपना खून बहाएंगे तथा कंधे से कंधा मिलाकर इस मसले पर गुर्जर समाज का साथ देंगे। आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे पर चल रहे गुर्जर समाज के महापडाव स्थल पर रविवार शाम पहुंचे सांसद डा. मीणा ने कहा कि गुर्जर हमारे बराबर के भाई हैं। यदि हमने समय पर इनकी मदद नहीं की तो क्या साथ रहेगा। आंदोलन की हवा नहीं बिगड़े, इस बात का विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि समाज के नेता श्रेय की होड़ नहीं रखें तथा राजनैतिक पार्टियों को छोड़कर मुद्दे पर बने रहें। डा. मीणा ने कहा कि गुर्जरों की इस आरक्षण की लडाई में गोली की नौबत आई तो हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने समाज के जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कहा कि वे आरक्षण दिलवाने में सहयोग करें, अन्यथा जनता उन्हें गांवों में नहीं घुसने देगी। डा. मीणा ने कहा कि वार्ता में यदि शामिल होते तो सरकार को आरक्षण देना ही पड़ता। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले का समाधान करे। महापडाव को संबोधित करते हुए गुर्जर नेता राजकुमारी गुर्जर ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर समाज एकजुट है। यदि सरकार ने आरक्षण नहीं दिया तो समाज की महिलाएं सड़कों पर उतर जाएंगी तथा पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आरक्षण की लड़ाई लड़ेगी। आरक्षण गुर्जरों का हक है, जिसे हम लेकर रहेंगे। यहां आरक्षण के मुद्दे को लेकर आए हैं तथा उसे लेकर ही हटेंगे। इस दौरान गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमरावङ्क्षसह डोई व गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूलसिंह ने कहा कि समाज कर्नल बैंसला के अगले आदेश की प्रतीक्षा में है। 3 मई को महरावर में होने वाली महापंचायत में क्षेत्र के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति जाएगा तथा परिवार का दूसरा व्यक्ति सिकंदरा महापडाव में शामिल होगा। इस दौरान देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामप्रसाद पटेलवाला, रामचंद्र खूंटला सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे। गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्मचारी नियुक्त सिकराय. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिला मजिस्ट्रेट व एसडीएम बृजेश चांदोलिया ने 12 चेक पोस्ट बनाकर कर्मचारियों को नियुक्त किया है। जो निर्धारित चैक पोस्ट पर 24 घंटे उपस्थित रहकर कानून व्यवस्था के संबंध में एसडीएम व तहसीलदार को दूरभाष पर अवगत कराएंगे। एसडीएम ने नियुक्त कर्मचारियों को मोबाइल स्वीच आन रखने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में मेहंदीपुर बालाजी चैक पोस्ट पर पटवारी ओमप्रकाश डागोर, बालाजी मोड पर हजारीलाल मीणा, ठीकरिया मोड पर सुरेश मीणा, मानपुर चौराहे पर पूरणमल सैनी व महेन्द्रसिंह जाटव, कडी कोठी पर श्रीराम मीणा व मूलचंद सैनी, गढ पर घासीलाल शर्मा, बहरावंडा पर बाबूलाल सैनी, सिकंदरा चौराहे पर सतीश जाटव, सिकंदरा गांव में चंद्रपालसिंह, दुब्बी में रामखिलाडी मीणा, गीजगढ पुलिस चौकी पर राजेश शर्मा तथा तहसील कार्यालय चैक पोस्ट पर भरतसिंह जाट, बच्चूसिंह मीणा व बाबूलाल मीणा को नियुक्त किया गया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 15:59:48 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/ajmer/02052010/ajmer-news/109210.html'गुर्जर आरक्षण के पक्ष में राज्य सरकार' 02 मई 2010, 01:46 hrs IST अजमेर। केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि राजस्थान सरकार गुर्जरों को आरक्षण देने के पक्ष में है। सरकार की ओर से इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। पायलट ने गुर्जर एवं अन्य तीन जातियों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के संबंध में गठित कमेटी के अध्यक्ष आई.एस. इसरानी के साथ नई दिल्ली में चर्चा की है। उन्होंने बताया कि सरकार का रूख पूरी प्रक्रिया में सकारात्मक है। स्थगन प्रार्थना पत्र को लेकर भी राज्य सरकार विधिक तैयारी के साथ जवाब प्रस्तुत कर स्थगन आदेश को निरस्त कराने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गोü से की गई चर्चा, प्रस्तुत ज्ञापन एवं कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी अपने सुझाव उ“ा न्यायालय में पेश करेगी। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:03:33 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/alwar/03052010/alwar-news/109263.htmlगुर्जर तैयार, निर्णय का इंतजार 03 मई 2010, 21:05 hrs IST अलवर। गुर्जर आंदोलन के नेता कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने सरकार को सोमवार दोपहर दो बजे तक का समय देते हुए महापडाव डाले बैठे लोगों को आगामी निर्देशों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। बैंसला ने चेतावनी दी है कि गुर्जरों के लिए आरक्षण तय किए बिना आगामी भर्ती नहीं होने दी जाएगी। सोमवार को बयाना के महरावर में होने वाली महापंचायत में आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी। रविवार शाम यहां कुशालगढ तिराहे पर पिछले 15 दिन से चल रहे महापडाव में बडी संख्या में लोगों को सम्बोधित करते हुए बैंसला ने कहा कि किसी भी सत्ता परिवर्तन का केन्द्र किसान और मजदूर ही रहे हैं और इतिहास फिर अपने आप को दोहरा रहा है, जिसका समय आ गया है। आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता डॉ. रूपसिंह ने सरकार से इसरानी समिति की रिपोर्ट तुरन्त लिए जाने और न्यायालय में प्रतिदिन सुनवाई की याचिका लगाने की मांग करते हुए कहा कि ऎसा नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। थानागाजी विधायक हेमसिंह भडाना ने चेतावनी दी कि आरक्षण नहीं मिलने तक विधानसभा में व्यवधान जारी रहेगा और सदन को शांतिपूर्वक नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि आंदोलन हिंसात्मक हो, कानून व्यवस्था बिगडे और जनजीवन प्रभावित हो, इसलिए आरक्षण तुरन्त दिया जाए। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के व्यवस्थापक उदल सिंह ने कहा कि आंदोलन उग्र होने की स्थिति में एक माह के लिए खाने, पीने और छांव की पूरी व्यवस्था कर दी गई है, सोमवार की महापंचायत में किसी भी प्रकार के निर्णय के लिए संघर्ष समिति तैयार है। महापडाव में कैप्टन हरिप्रसाद तंवर, समिति के जिला संयोजक लीलाधर गुर्जर, कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्र शास्त्री, रामेश्वर गुर्जर सहित रैबारी और बंजारा समाज के भी अनेक नेता उपस्थित थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:05:41 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/03052010/bharatpur-news/109403.htmlप्रशासन ने दी स्वीकृति, गुर्जर महापंचायत आज 03 मई 2010, 23:01 hrs IST बयाना। गुर्जरों को विशेष आरक्षण देने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे गांव महरावर के देवनारायण मंदिर गुर्जर समाज की महापंचायत होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सशर्त महापंचायत के आयोजन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उधर, जिला प्रशासन और गुर्जर नेताओं के बीच रविवार को फिर वार्ता हुई। इसमें दोनों पक्षों ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में एक-दूसरे को सहयोग करने पर सहमति जताई। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता श्रीराम बैंसला व भूरा भगत ने बताया कि महापंचायत में राजस्थान से बाहर के भी गुर्जर नेता भाग लेने आ रहे हैं। इन नेताओं ने दावा किया कि महापंचायत में सुखवीर जौनापुरिया, प्रहलाद गुंजल, रिटायर्ड डीजीपी मसूद चौधरी, रामवीर विधूडी, विधायक सुभाष पलवल, कमर रब्ब्ाानी चेची व समाज के कई अन्य प्रमुख लोग भाग लेंगे। गुर्जर नेताओं ने बताया कि महापंचायत पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से होगी। सोमवार दोपहर तक उ"ा न्यायालय में सरकार के रूख की जानकारी मिलने के बाद आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। प्रशासन चौकस बयाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार शाम तक पुलिस और सुरक्षा बलों की सात कम्पनी बयाना पहंुच गई। इनमें बार्डर होमगार्ड जैसलमेर से दो कम्पनियां, एक बीकानेर से तथा दो कम्पनियां धौलपुर आरएसी की छठवीं बटालियन शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस बल में से दो कम्पनियों को स्थानीय रा.उ.मा.वि. में , 2 कम्पनियों को सूरौठ, दो कम्पनियों को झील चौकी तथा एक कम्पनी को वैर थाने पर ठहराया गया है। महापंचायत को लेकर सीओ सिटी हरमुखसिंह ने भी रविवार अपरान्ह महरावर क्षेत्र का जायजा लिया। उधर, महापंचायत के लिए बाहर से अघिकारियों के आने की संभावनाओं के चलते पिछली बार की तरह थाना परिसर में टैंट लगाया गया है। महापंचायत के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।। राजेश चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक बयाना Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:09:05 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dholpur/03052010/dholpur-news/109313.html'गुर्जर समाज एकजुट हो' 03 मई 2010, 21:45 hrs IST मनियां। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को चपरौली गांव में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि महासभा के जिलाध्यक्ष पूरनसिंह गुर्जर थे।अध्यक्षता सविता नन्द महाराज ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूरनसिंह गुर्जर ने समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीरियों को समाज से निकालकर इसका विकास करना है। इस अवसर पर महामंत्री भगवान सिंह ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। हमें बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए। सवितानन्द महाराज ने कहा कि समाज को भेदभाव मिटाकर एकजुट होना होगा। समाज के लोगों ने आरक्षण को शान्तिपूर्ण ढंग से प्राप्त करने पर बल दिया। जिलाध्यक्ष ने मण्डलेश्वर गुर्जर को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर रामनाथ पोसवाल, होतमसिंह, पप्पू गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, राजेश, दीवान,जगदीश, संजय गुर्जर, अजमेर सिंह, ऎजण्ड पोसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:12:00 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/karauli/03052010/karoli-news/109291.htmlगुर्जरों का महरावर कूच आज 03 मई 2010, 21:30 hrs IST करौली। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को महरावर में आयोजित महापंचायत में जिले से काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग हिस्सा लेंगे। इसको लेकर रविवार को आरक्षणसंघर्ष समिति सदस्य और समाज के लोगों ने गांव-गांव सम्पर्ककिया। महरावर जाने के लिएवाहनों की व्यवस्था की गई है, जो विभिन्न स्थानों से महरावर रवाना होंगे। करौली सहित आस-पास के गांवों के लोग बांधवा एकत्र होकर वहां से महरावर के लिएरवानगी लेंगे। प्रमुखतौर पर 12 गांव विडरबास, 12 गांव बैंसला, रामपुर धाभाई क्षेत्र के छत्तीसा, खेडा मंडीली, करौली की अथाई सहित करौली के गांवों के लोग महरावर रवाना पंचायत के लिएरवाना होंगे। इधर समिति से जुडे बटरू गुर्जर ने बताया कि उन्होंने बनेसिंह पटेल, कैप्टन राजाराम, बसंता सरपंच, श्रीफल, श्रीपत सरपंच, कलुआपटेल आदि ने गुर्जर भावली, अनीजरा, सूबेकापुरा,जमूरा, सातवास, बिरहटा, बिरहटी, खूंडरी, खूंडा, गौलारी गांवों में लोगों से सम्पर्क कर पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। गुडला में तीसरे दिन भी रहा महापडाव कटकड। आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को महरावर में होने वाली गुर्जर महापंचायत में क्षेत्र के 12 गांव बैंसला गोत्र के लोग भाग लेंगे। इधर गुडला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में गुर्जरों का महापडाव तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान महापडाव स्थल पर पंच-पटेलों ने महरावर में होने वाली महापंचायत को लेकर चर्चा की। तय किया गया कि महापडाव स्थल से 12 गांव बैंसला गोत्र के लोग महापंचायत के लिए रवाना होंगे। पहाडी के सरपंच रहे श्रीपत गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र के सुन्दरपुरा, पहाडी, जुंग्गीनकापुरा, काशीपुरा,सहित बैंसला गौत्र के 12 गांवों से हर घर से दो जने महापंचायत में भाग लेंगे। इसके लिए सुन्दरपुरा गांव से वाहनों के काफिले के रूप में गुर्जर महरावर के लिए रवानगी लेंगे। अधिकाधिक गुर्जरों की भागीदारी के लिए समाज के पटेलों ने क्षेत्र के 12 गांवों में जनसंपर्क भी किया। गांव-गांव जनसंपर्क हिण्डौन सिटी । महरावर में होने वाली गुर्जर महापंचायत को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा गांव-गांव संपर्क कर कार्य योजना तैयार की गई है। संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर व बंटी भरतपुर ने बताया कि गांव-गांव जनसपंर्क कर गुर्जर बाहुल्य गांवों में बैठक की गई। संघर्ष समिति से जुडे जीतू तिघरिया ने बताया कि प्रत्येक परिवार से दो जनों के अनिवार्य रूप से महापंचायत में भाग लेना तय किया गया। गुर्जर समाज के लोग सोमवार तडके महरावर के लिए रवाना होंगे। क्षेत्र के गांव ताली, नांगल, दुर्गसी, निसूरा, कंजोली, सुंदरपुरा, देवलेन, मूंडिया, तिघरिया, तिवारा आदि गांवों से गुर्जर महापंचायत में पहुंचेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:16:30 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/sawaimadhopur/03052010/swaimadhopur-news/109286.htmlमहरावर कूच का आह्वान 03 मई 2010, 21:24 hrs IST गंगापुर सिटी। आरक्षण की मांग को लेकर यहां देवनारायण मंदिर में सत्रह दिनों से चल रहा गुर्जरों का महापडाव समाप्त हो गया। रविवार को मंदिर में आयोजित महापंचायत में गुर्जर नेता मानसिंह गुर्जर ने सभी को कर्नल बैंसला का संदेश सुनाते हुए महापडाव को समाप्त कर तीन मई को महेरावर में होने वाली महापंचायत के लिए कूच करने की बात कही। इससे पूर्व महापंचायत को संबोघित करते हुए गुर्जर नेता मानसिंह ने कहा कि समाज के लोग एक माह दस दिन से गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार को होने वाली महापंचायत से पहले यदि सरकार गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण नहीं देती है तो एक बार फिर से सडकों को जाम कर सकते हैं। जवाहर बेढम, मिट्ठू गुर्जर, वीरसिंह पहलवान, महेन्द्र खेडला, अतर सिंह एडवोकेट, कप्तान सिंह व मुकेश सिराधना ने भी महापडाव को संबोघित किया। अध्यक्षता रामविलास फागणा ने की। नहीं आए बैंसला- महापंचायत में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समित के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला का आना निर्घारित था लेकिन वे नहीं आए। महापंचायत में गुर्जर नेता मानसिंह ने कहा कि समय के अभाव के कारण बैंसला नहीं आ पाए। वे महेरावल में होने वाली महापंचायत की तैयारियों में व्यस्त हैं। महापडाव को समाप्त कर महेरावर कूच का संदेश भिजवाया है। अन्य जगह यथावत-मानसिंह गुर्जर ने बताया कि कर्नल बैंसला ने अभी केवल यहां के महापडाव को समाप्त करने के निर्देश दिए है जबकि अन्य स्थानों पर चल रहे महापडाव यथावत रहेंगे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 3, 2010 16:19:55 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/03/c-10-1124035-935004.htmlमहाराष्ट्र में तलाशेंगे गुर्जर आरक्षण का हल Monday, May 3rd, 2010, 1:47 pm [IST] अध्ययन के लिए विधि सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी। जस्टिस इसरानी कमेटी की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश। जयपुर. राजस्थान के गुर्जरों के आरक्षण को अब सरकार महाराष्ट्र में तलाशेगी। जस्टिस इसरानी की कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने इसके लिए प्रमुख विधि सचिव एस.एस. कोठारी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है। यह कमेटी मंगलवार को अध्ययन के लिए महाराष्ट्र जाएगी। इसके साथ ही सरकार ने आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर पैरवी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का वकील बुलाने का भी फैसला किया है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह ने सोमवार को यहां मीडिया को बताया कि सरकार गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण जल्दी देने के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है। गुर्जरों को भी अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलाना चाहिए। इसरानी कमेटी की रिपोर्ट पेश : जस्टिस आई.एस. इसरानी कमेटी की रिपोर्ट सरकार ने सोमवार को हाईकोर्ट में पेश कर दी। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट का अध्ययन करने और अगली सुनवाई के लिए 7 बाद की तारीख नियत की है। रिपोर्ट में क्या? इसरानी कमेटी ने रिपोर्ट में गुर्जरों के 5 प्रतिशत आरक्षण का मसला जल्दी सुलझाने, उनके बच्चों को छात्रवृत्ति, आरपीएससी, यूपीएससी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण की विशेष व्यवस्था करने, पेंडिंग मुकदमों का शीघ्र निस्तारण करने और मृतक आश्रितों को नौकरी देने की सिफारिश की है। ....ताकि रास्ता निकल सके : उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र पैटर्न का अध्ययन इसलिए करवाया जा रहा है ताकि यदि विशेष आरक्षण पिछड़ा वर्ग का मामला हाईकोर्ट में अटक जाए, तो दूसरा रास्ता निकाला जा सके। क्या है महाराष्ट्र पैटर्न? महाराष्ट्र सरकार ने अपने यहां विशेष परिस्थितियों में कुछ जातियों को आरक्षण दिया था। इससे वहां कुल आरक्षण 52 प्रतिशत हो गया था। बाद में महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत से अधिक होने के कारण रोक लगा दी थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे खारिज कर दिया था। ऐसा ही मामला राजस्थान में विशेष पिछड़ा वर्ग का है। यहां गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है तो कुल आरक्षण 54 प्रतिशत ही होता है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 9:22:57 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/bjp-beislo-the-left-937220.htmlTuesday, May 04, 2010 02:31 [IST] बैसला ने छोड़ी भाजपा! विशेष संवाददाता जयपुर/भरतपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू करने की मांग कर रहे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने सोमवार को भाजपा में सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए सरकार को मंगलवार शाम तक का समय दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस समय सीमा तक आरक्षण नहीं मिलने पर बुधवार से पूरा सिस्टम कोलैप्स कर दिया जाएगा। उधर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें बैसला के भाजपा से इस्तीफा देने की कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई इस्तीफा मिला है। भरतपुर जिले के महरावर में करीब चार घंटे चली महापंचायत में बैसला ने कहा कि अब महापड़ाव महरावर के बजाय मदनपुर में होगा। जगह-जगह पड़ाव जारी रहेंगे। बुधवार दोपहर से कलेक्टर व एसपी तक को दफ्तरों में नहीं बैठने देंगे। सरकारी कार्यालयों का घेराव करने के साथ अधिकारी और कर्मचारियों को रास्ते में रोका भी जा सकता है। मजबूरी में आया राजनीति में कर्नल किरोड़ी से बातचीत सवाल : आपने भाजपा में सभी पदों से इस्तीफे देने की घोषणा क्यों की? जवाब : मुझ पर लगातार प्रहार किए जा रहे थे कि मैं राजनीतिक फायदे के लिए आंदोलन कर रहा हूं। ये मैं कब तक बर्दाश्त करूंगा। सवाल : भाजपा छोड़ने के बाद अब क्या करेंगे? जवाब : जब तक जिंदा रहूंगा, समाज हित में समर्पित रहूंगा। मुझे न तो पहले कुर्सी का लालच था और न अभी लालच है। मैं 5 प्रतिशत आरक्षण हर हालत में लेकर रहूंगा। सवाल : जब राजनीति में रहना ही नहीं था, तो भाजपा में गए क्यों ? जवाब : जो लोग संसद और विधानसभाओं में थे, उन्होंने गुर्जर आरक्षण की पैरवी नहीं की, इसलिए मजबूरन राजनीति में आना पड़ा। दौरा छोड़कर लौटे गहलोत गुर्जरों की चेतावनी और आंदोलन की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर से अपना दौरा बीच में ही छोड़कर रात को जयपुर लौट आए। गहलोत ने मंत्रियों की तीन सदस्यीय कमेटी को इस बारे में बैसला से बातचीत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव : मुख्यमंत्री ने करौली कलेक्टर नीरज के. पवन के माध्यम से वार्ता का प्रस्ताव भिजवाया है। गुर्जर नेताओं से बात करने के लिए इस बार गृहमंत्री शांति धारीवाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह के साथ उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक को शामिल किया है। परिवहन मंत्री बृजकिशोर शर्मा के बीमार होने के कारण पारीक को कमेटी में शामिल किया गया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 9:28:12 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/04/508385-936020.htmlTuesday, May 4th, 2010, 1:17 am [IST] आंदोलन को रहें तैयार : बैसला भास्कर न्यूज & बयाना महरावर के देवनारायण मंदिर पर आयोजित गुर्जरों की महापंचायत में राज्य सरकार को जमकर कोसा गया। गुर्जर नेताओं ने सीएम पर गुर्जर विरोधी होने का आरोप लगाया और आरक्षण को हक बताते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। इस दौरान गुर्जर नेताओं ने आंदोलन से बड़ी संख्या में लोगों को जोडऩे की योजना पर भी विचार किया और गुर्जर वाहुल्य गांवों में जाकर समाज के लोगों को लाने पर जोर दिया। इससे पहले महापंचायत के दौरान गुर्जरों ने जमकर सरकार विरोधी तथा आरक्षण के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने आंदोलन के लिए समाज के लोगों से तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा था और न ही चुनाव स्वार्थ के लिए लड़ा। संसद मेंं गुर्जरों के हक पर कोई सांसद नहीं बोला, इसलिए चुनाव लडऩे का निर्णय लिया। चुनाव से लेकर आंदोलन तक सब कुछ समाज हित में है। उन्होंने कहा कि आरक्षण बिल पास होने के बाद भी समाज को हक नहीं मिल पा रहा है। समाज यह संकल्प ले चुका है कि जब तक आरक्षण नहीं मिलता तब तक किसी तरह की कोई नियुक्त नहीं हो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के लोग घरों से निकल चुके हैं और अब आरक्षण लेकर ही वापस घर जाएंगे। इस जंग में जीतने के लिए युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि वे समाज के वुजुर्गों की बात मानें। निर्देशों का पालन करें और समाज के अधिक से अधिक लोग आंदोलन से जुड़ें। कैप्टन हरप्रसाद ने सरकार पर गुर्जरों को आंदोलन के लिए उत्साने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक माह 12 दिन से शांति पूर्वक आंदोलन किया जा रहा है। ...शेष & पेज 10 लेकिन सरकार गुर्जरों के हित में सोच नहीं रही। आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा ठीक नहीं, इसलिए जाम जैसा निर्णय लेना मजबूरी हो रही है। इस मौके पर गुर्जर नेता डा. रुपसिंह, ओमभड़ाना अजमेर, कर्नल हरप्रसाद, हर ज्ञानसिंह, दुर्गसिंह, शील धावई, महेंद्र खेडला, भूरा भगत, कैप्टन जगराम, जवाहर बेढम आदि ने भी विचार रखे। महापंचायत की शुरूआत में भजन मंडलियों ने आरक्षण के समर्थन में भजन प्रस्तुत किए। अध्यक्षता रतन सिंह ने की। संचालन श्रीराम बैसला ने किया। महापड़ाव का स्थान बदला कर्नल बैसला के निर्देश पर महापंचायत के दौरान महापड़ाव का स्थान बदलने का निर्णय लिया गया। महापड़ाव महरावर गांव स्थित देवनारायण मंदिर पर चल रहा था। यहीं महापंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें बैसला ने कहा कि महापंचायत के बाद खाना खाकर समाज के लोग महापड़ाव का स्थान बदल दें और गांव मदनपुर पहुंच कर महापड़ाव शुरू कर दें। गौरतलब है कि मदनपुर गांव महरावर गांव से तीन किलोमीटर दूरी पर बयाना तहसील क्षेत्र में ही है। Attachments:
|
|