|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:24:18 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/04/507546-936734.htmlTuesday, May 4th, 2010, 1:47 am [IST] बैसला ने किया राजनीति से सन्यास का एलान दीनदयाल सारस्वत & महरावर (हिंडौनसिटी) गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल किरोड़ीसिंह बैसला ने सोमवार को बयाना तहसील के गांव महरावर में आयोजित गुर्जर समाज की महापंचायत में भाजपा के सभी पदों और सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की। मुख्यमंत्री द्वारा निजी स्वार्थ के लिए राजनीति करने के लगाए गए आरोपों को बैसला ने अपने ऊपर लांछन बताया। और समाज के हित में राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके लिए जो भी पद दिए हैं, उसके लिए वे भाजपा के आभारी हंै। अब के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी से उनका कोई संबंध नहीं रहेगा। बैसला ने खुलासा किया कि उन्होंने गत साल टोंक संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह चुनाव भी उन्होंने समाज के हित के लिए ही लडा था। वे गुर्जरों को उनका हक दिलाने के लिए संसद में जाना चाहते थे। बैसला ने कहा कि आज 20 हजार लोग आए है और बुधवार को उन्हें आज से दोगुने लोग चाहिए। मोबाइलों से सूचना देकर सभी को बुला लिया जाए। महरावर में रचेंगे इतिहास कर्नल बैसला ने कोटपुतली, अलवर, अजमेर, टोंक, सिकंदरा, सवाईमाधोपुर में महापड़ाव कर रहे गुर्जरों से कहा कि वे बुधवार को उनके संदेश का इंतजार करें। कर्नल बैसला ने कहा कि जब भी वे महरावर की पवित्र भूमि पर आते हंै तो उनकी 70 की उम्र उन्हें 37 की लगने लगती है। उन्होंने विश्वास जताया कि महरावर की धरती से बुधवार को इतिहास रचा जाएगा। ( संबधित खबर के लिए देखें पेज १०) मजिस्ट्रेट-कलेक्टर को नहीं बैठने दूंगा महापंचायत मेें कर्नल बैसला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन पर निजी स्वार्थ के लिए गुर्जरों के उपयोग करने का झूठा लांछन लगाकर एक फकीर (बैसला) को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते है और गुर्जरों के 5 प्रतिशत आरक्षण के हक को हर हाल में लेकर रहेंगे। उन्होंने घोषणा की कि कल मंगलवार का दिन सरकार के लिए है। वह एक दिन में अच्छी तरह से सोच ले और बुधवार को महरावर में आकर गुर्जरों को उनका हक दे दे, अन्यथा बुधवार के बाद किसी भी मजिस्ट्रेट को कोर्ट में और किसी भी कलेक्टर को उनके चैंबर में नहीं बैठने दूंगा। पूरे राजस्थान में हलन-चलन (आवागमन)बंद कर दूंगा। बैसला ने मंगलवार को महरावर में ही महापड़ाव रखते हुए बुधवार को रेल पटरियों से एक किलोमीटर दूर गांव मदनपुर के लिए कूच करने की घोषणा की। कर्नल बैसला ने महापंचायत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन्मदिन की बधाई भी दी। किसी को तो दधीचि बनना था कर्नल बैसला ने महरावर की महापंचायत के बाद राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा पर भास्कर संवाददाता से कहा कि समाज को हक दिलाने की इस लड़ाई में किसी को तो दधीचि बनना ही था। वे अंतिम समय तक अपनी कौम की भलाई करना चाहते हैं। भले ही गुर्जर समाज उनके मरने के बाद उनकी हड्डिïयों का भी अपने हित में उपयोग करे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:26:41 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/04/507536-936737.htmlTuesday, May 4th, 2010, 1:47 am [IST] सिकंदरा में रोडवेज के शीशे तोड़े Matrix News कार्यालय संवाददाता & हिंडौनसिटी आरक्षण की मांग को लेकर महरावर में आयोजित हुई गुर्जरों की महापंचायत को देखते हुए सोमवार को हिंडौन से बयाना-भरतपुर मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया। रोडवेज बसों के संचालन नहीं होने से जहां यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा, वहीं रोडवेज के हिंडौन आगार को एक ही दिन में करीब दो लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। एसडीएम ने दिए थे निर्देश हिंडौन आगार के मुख्य प्रबन्धक हरिराम मीणा ने बताया कि गुर्जरों की महरावर में आयोजित महापंचायत को देखते हुए बयाना के एसडीएम ने बयाना भरतपुर आगार के मुख्य प्रबन्धक को इस मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए थे। इस पर भरतपुर आगार के मुख्य प्रबन्धक ने हिंडौन आगार को भी रोडवेज बसों का संचालन बयाना-भरतपुर मार्ग पर नहीं करने के लिए निर्देशित किया था, जिनके निर्देशों पर ही हिंडौन आगार की रोडवेज बसों का बयाना-भरतपुर मार्ग पर सोमवार को संचालन नहीं किया गया। मीणा ने बताया कि प्रतिदिन इस मार्ग पर हिंडौन आगार के 30 शेड्यूल निर्धारित हैं, जिससे करीब 2 लाख रुपए की रोडवेज को आय होती है। रोडवेज बसों का संचालन बंद रहने से दो लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि हिंडौन आगार की एक बस के सिकन्दरा के पास कुछ लोगों ने शीशे तोड़ दिए। उन्होंने बताया कि भरतपुर के लिए महवा होकर बसों को निकाला गया। सोमवार सायं को हिंडौन से जयपुर के लिए भी बसों का संचालन बंद कर दिया गया। कलेक्टर-एसपी का हिंडौन में डेरा आरक्षण की मांग को लेकर महरावर में आयोजित हुई गुर्जरों की महापंचायत को देखते हुए कलेक्टर नीरज के. पवन और एसपी महेन्द्र सिंह सहित कई आला अधिकारी सोमवार को हिंडौन में ही डेरा डाले रहे। शहर के बिजली निगम के 220 केवी जीएसएस विश्रामगृह में ठहकर आला अधिकारियों ने गुर्जर आंदोलन की स्थिति पर नजर रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाद में कलेक्टर एवं एसपी सूरौठ थाने में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा एएसपी मामनसिंह, डीएसपी एमआरमीणा,थानाधिकारी सतीश कुमार भी गश्त करते रहे। आधा घंटे बंद रहा ट्रेनों का संचालन दिल्ली-मुम्बई मार्ग पर सायं 4 बजे बाद आधा घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बयाना आए अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देश पर आधा घंटे के लिए ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया, जिससे कुछ देर के लिए हिंडौन प्लेटफार्म स्थित टिकट विंडों पर टिकट देना बंद कर दिया गया। इसके चलते टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लग गई। बाद में ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। महरावर में हुई गुर्जरों की महापंचायत को देखते हुए पटरियों की सुरक्षा के लिए रेल स्टेशनों पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान तैनात रहे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:29:02 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/04/507568-936721.htmlTuesday, May 4th, 2010, 1:46 am [IST] गुर्जरों को कर्नल के आदेश का बेसब्री से इंतजार भास्कर न्यूज & निवाई गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर यहां वीर गुर्जर छात्रावास में चल रहा महापड़ाव सोमवार को भी अनवरत जारी रहा। महापड़ाव स्थल पर जिलेभर से रोजाना गुर्जर जुट रहे है जिन्हें कर्नल किरोडीसिंह बैसला के निर्देशों का बेसब्री से इंतजार है। संयुक्त गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष रतनदीप गुर्जर ने बताया कि गुर्जर नेता राजेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में महापड़ाव चल रहा है। सोमवार को आरक्षण आंदोलन पर सरकार के रूख की समय-सीमा समाप्त हो गई है और आंदोलन की अगली रणनीति के लिए कर्नल के निर्देशों का इंतजार है। महापड़ाव में कालू पटेल, सुरज्ञान खटारा, राजाराम, कजोड़, रामकेश, रामू, जन्सी, रामप्रसाद, भंवरलाल, किशन गुर्जर, श्योजीराम, सुरेश डोई आदि शामिल थे। पीपलू में तीसरे दिन धरना पीपलू. कस्बे के गुर्जर छात्रावास में आरक्षण की मांग को लेकर तहसील क्षेत्र के गुर्जरों ने लक्ष्मण गुर्जर हरिपुरा के नेतृत्व में सोमवार को तीसरे दिन भी धरना दिया। धरने में रामनारायण सीसोला, सांवरा गुर्जर, किशन लाल गुर्जर, रामनारायण, बालू राम गुर्जर, शंकर लाल गुर्जर, गणेशराम गुर्जर, प्रधान गुर्जर, कंवर पाल गुर्जर, रामकरण गुर्जर, देवा लाल, सूरज करण आदि मौजूद थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:32:14 GMT 5.5
www.bhaskar.com/2010/05/04/507260-937023.htmlTuesday, May 4th, 2010, 1:56 am [IST] सिकंदरा थाने पर ताला Matrix News भास्कर न्यूज . सिकंदरा ईसरानी कमेटी की रिपोर्ट पेश होने के बाद गुर्जरों का आंदोलन उग्र होने की संभावना के चलते सोमवार को पुलिस सिकंदरा थाने का ताला लगाकर बांदीकुई पलायन कर गई। फिलहाल इस थाने को अस्थाई रूप से बांदीकुई में शिफ्ट किया गया है। चौराहे पर चल रहे महापड़ाव में सोमवार को गुर्जरों में आक्रोश के तेंवर दिखाई दिए। गुर्जरों के पिछले दो आंदोलन में सिकंदरा थाने को फूंकने की घटना के बाद इस बार सिकंदरा चौराहे पर पहाड़ाव के चलते पुलिस ने पहले ही थाने का सारा रिकॉर्ड व सामान बांदीकुई थाने में शिफ्ट करा दिया। फिर कोई अनहोनी न हो जाए इसे लेकर सोमवार को गुर्जरों का आंदोलन उग्र होने की संभावना के चलते पुलिस थाने पर ताला लगाकर बांदीकुई लौट आई। ऐसे में अब थाने की सुरक्षा भगवान भरोसे है। चौराहे पर ले आए रोडवेज बस : महापड़ाव के चलते सोमवार को कुछ लोग वैकल्पिक मार्ग से गुजर रही एक रोडवेज बस को खाली करवाकर महापड़ाव स्थल पर ले आए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया और क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक चौराहे पर रोडवेज बस को लेकर आए लोगों ने बस को चौराहे के बीचोंबींच लाकर खड़ा कर दिया। अनहोनी की आशंका को देख समाज के लोग बस की ओर दौड़ पड़े और आंदोलकारियों को समझाया कि उनका यह आंदोलन गांधीवादी है ऐसे में कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। इसके बाद युवा गुर्जर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानसिंह बुर्जा, रामसिंह गुर्जर, जगदीश रामगढ़ व गिर्राज सहित अन्य लोग आंदोलकारियों को समझा कर बस को सकुशल बांदीकुई की ओर ले गए। 17वें दिन भी जारी रहा महापड़ाव : सिकंदरा चौराहे पर चल रहा गुर्जरों का महापड़ाव 17वें दिन भी जारी रहा। चौराहे के बाजार बंद रहे और नेशनल हाइवे सूना रहा। महापड़ाव को जयपुर नगर—निगम की पूर्व महापौर शील धाबाई, अजमेर के गुर्जर नेता ओम भड़ाना, अल्का सिंह, गुर्जर महापरिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमराव सिंह डोई व समाज के जिला अध्यक्ष मनफूल सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:52:29 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/04052010/bharatpur-news/109829.html'लेकर रहेंगे आरक्षण' का संकल्प दोहराया 04 मई 2010, 23:24 hrs IST महरावर (बयाना) । गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों एवं बाहर से आए गुर्जर नेताओं ने महापंचायत में समाज के हित के लिए विशेष पिछडा वर्ग में हर हाल में अपना हक हासिल करने का संकल्प दोहराया। महापंचायत में मौजूद गुर्जर समाज के लोगों ने नेताओं के संकल्प का जयकारे लगा कर और तालियां बजा कर पुरजोर तरीके से समर्थन किया। गांव महरावर में देवनारायन मंदिर के महंत बाबा सूरदास ने दीप प्रज्ज्वलित कर महापंचायत के आयोजन का शुभारम्भ किया। महरावर गांव की महापंचायत में आयोजकों ने समाज के लोगों को छाया में बैठाने के लिए विशाल पाण्डाल लगवाया तथा इसी के नीचे मंच बनाया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुई महापंचयत में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन हरप्रसाद तंवर ने कहा कि गुर्जर समाज गत डेढ माह से निरन्तर शंातिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब गुर्जर समाज 50 फीसदी आरक्षण की सीमा में से ही विशेष पिछडा वर्ग का पांच प्रतिशत आरक्षण लेकर ही हटेगा। जब तक पांच फीसदी आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक गुर्जर अपना कदम वापस नहीं हटाएंगे। जयपुर नगर निगम की पूर्व महापौर शील धाबाई ने कहा कि गुर्जर शांतिप्रिय कौम है , लेकिन अब किसी भी तरह की धोखेबाजी होने पर समाज चुप बैठने वाला नहीं है। गुर्जरों को एसबीसी का पांच फीसदी आरक्षण चाहिए। महुवा के पूर्व विधायक हरज्ञान सिंह ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने चार व एक को मिलाकर पांच फीसदी आरक्षण देने का विधेयक पारित कर राज्यपाल को भिजवा दिया था। अब यह सरकार का काम है कि वह कैसे आरक्षण देती है। सरकार चाहे तो मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय करके गुर्जरों को पांच फीसदी आरक्षण दे सकती है। उन्होंने कांग्रेस से जुडे गुर्जर नेताओं का आह्वान किया कि वे सरकार पर दबाब बनाएं। संघर्ष समिति के प्रमुख नेता डॉ. रूपसिंह ने कहा कि अब समाज को अपने अन्दर विद्यमान शांति की ताकत को समझने की जरूरत है। कैप्टन जगराम ने कहा कि अब समाज को ऎसा निर्णय करना है जिससे आरक्षण मिले और आमजन को किसी तरह की समस्या नहीं हो। उन्होंने बताया कि उ"ा न्यायालय में सरकार ने सात दिन का समय मांगा है तब तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को जारी रखा जाए। महेन्द्र सिंह खेडला ने कहा कि सरकार गुर्जरों से छलावा कर रही है। दिल्ली से आए गुर्जर नेता वीरसिंह पहलवान ने कहा कि राजस्थान के गुर्जर समाज के समर्थन में दिल्ली से निकलने वाले चारों नेशनल हाइवे जाम कर दिए जाएंगे। गुर्जर नेता जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कितने दिन से गुर्जर सडकों पर पडा है । ऎसे में उ"ा न्यायालय स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेकर न्याय दिलाए। महापंचायत में ये भी बोले अतरसिंह एडवोकेट, अतरूप ताजपुर, श्रीराम बैंसला, भूरा भगत, ऊदलसिंह पैंचला,अल्का गुर्जर जयपुर, पूर्व सरपंच दरबारी, राजाराम अडडा, दुर्गसिंह अंधाना, ओम भडाना, अशोक धाबाई, कप्तान रेंडायल, प्रेमसिंह, सुभाष चैंची, कैप्टेन भीमसिंह, मानसिंह गंगापुर, लीलाधर अलवर,प्रताप घाटरा,रामस्वरूप ताली, विजयराम खानखेडा, प्रहलाद खटाना, दीवान शेरगढ, बंटी उ"ौन आदि ने महापंचायत में समाज के हित में समर्पित भाव से आरक्षण लेने का संकल्प व्यक्त किया। पद का लोभी नहीं, आत्मा से समर्पित महापंचायम में कर्नल बैंसला ने कहा कि वे किसी पद के लोभी नहीं हैं तथा अब तक जितने भी पुण्य संचित किए उन्हें आत्मा से समाज हित में अर्पित करते हैं। अब वे हर कुर्बानी देने का तैयार हैं तथा पहली कुर्बानी उनकी ही होगी। इसलिए लडा चुनाव कर्नल बैंसला ने महापंचायत में कहा कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के रूप लोकसभा का चुनाव इसलिए लडा,क्योंकि संसद में अब तक किसी भी सांसद ने गुर्जर समाज के हित बात नहीं की। कर्नल ने पार्टी टिकट चुनाव लडाने पर भाजपा का आभार व्यक्त किया। पुलिस व प्रशासन दिखा सतर्क हलैना। गुर्जर समाज की महापंचायत के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा-जयपुर पर वाहनों का शोर-शराबा कम दिखा। ज्यादातर वाहन सडक किनारे व ढाबों व होटलों पर खडे नजर आए। उधर, प्रशासन व पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क दिखे। प्रशासनिक अघिकारी सुबह से ही गुर्जर बाहुल्य गांवों में जनप्रतिनिघियों व बुर्जुगों से सम्पर्क कर शान्ति बनाए रखने की अपील करते दिखे। गांव पाली में दो दिन से कैम्प किए हुए आरएसी बटालियन (आठ) के उपाधीक्षक पे्रम सिंह देवल ने बताया कि हाइवे व मोलोनी पुल की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी के 90 जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन के अघिकारी दिनभर हाइवे व गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों को दौरा करते नजर आए। थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि महापडाव व महापंचायत को देखते हुए क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है। लोगों से शांति की अपील की गई है। भुसावर वृत्त के पुलिस उपाधीक्षक कमल राम मीणा, आरएसी के निरीक्षक देशराज कुलदीप आदि हलैना में कैम्प किए हुए थे। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 10:56:55 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/bharatpur/04052010/bharatpur-news/109831.htmlबंद रहा रोडवेज बसों का संचालन 04 मई 2010, 23:25 hrs IST भरतपुर। पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण की मांग को लेकर बयाना तहसील के गांव महरावर हो रही गुर्जरों की महापंचायत के चलते सोमवार को बयाना मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन बंद रहा। रोडवेज प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर भरतपुर से हिण्डौन व करौली जाने वाली बसों का संचालन केवल झील का बाडा तक ही सीमित रखा। उधर, भरतपुर से जयपुर जाने वाली बसें वैकल्पिक मार्ग से पूर्व का भांति संचालित रही। भरतपुर डिपो प्रबंधक प्रेमदास शर्मा ने बताया कि भरतपुर-हिण्डौन मार्ग पर करीब 60 बसें भरतपुर डिपो व हिण्डौन डिपो की संचालित है। सोमवार सुबह करीब चार बसों को सुबह छह से आठ बजे के बीच रवाना किया गया। लेकिन इन बसों का संचालन केवल बयाना पर ही रोक लिया गया। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर ने फोन से संचालन बंद रखने की सूचना दी। सूचना पर सुरक्षात्मक संचालन के मद्देनजर बसों को बंद करा दिया। गर्म मौसम और यात्री परेशान भरतपुर से बयाना, हिण्डौन व करौली की ओर जाने वाले यात्री गर्मी व रूकावट से दिनभर जूझते रहे। भरतपुर की ओर से जाने वाली बसों का संचालन झील का बाडा तक ही होने की सूचना पर लोगों ने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया। साथ ही रोडवेज के पूछताछ केन्द्र पर पूरे दिन बस संचालन शुरू होने की यात्री पूछताछ करते रहे। रेलवे स्टेशनों पर रही चौकसी बयाना उपखण्ड के गांव महरावर में गुर्जर महापंचायत को देखते हुए सोमवार को रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती गई। जीआरपी थाना प्रभारी बाबू खान ने बताया कि महापंचायत को लेकर बयाना, हिण्डौन, गंगापुरसिटी, नदबई व डुमरिया स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ व आरएसी के जवान तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों से गुजर रही रेल मार्ग पर पेट्रोलिंग की गई। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 11:00:51 GMT 5.5
www.rajasthanpatrika.com/city-news/dausa/04052010/dausa-news/109718.htmlउग्र हुए आन्दोलकारी 04 मई 2010, 22:24 hrs IST दौसा/बांदीकुई/सिकन्दरा। सिकन्दरा में पडाव डाले बैठे गुर्जर आन्दोलनकारी सोमवार दोपहर बाद उग्र हो गए और कस्बे का बाजार बंद करा दिया। न्यायालय द्वारा सुनवाई का सात दिन समय और बढाने व महरावर में बैंसला द्वारा सरकार को अल्टीमेट देने के बाद पडाव स्थल पर आंदोलनकारियों की संख्या बढना शुरू हो गई है। इस बीच कुछ आन्दोलनकारियों ने दो रोडवेज बसों के शीशे तोड दिए। उनके उग्र तेवर को देखकर सिकन्दरा पुलिस थाने पर ताला जडकर इधर-उधर हो गई। आन्दोलनकारियों ने जयपुर से कैलादेवी जा रही एक रोडवेज बस को गोल्या मोड के समीप दोपहर में रूकवा लिया और सवारियों को उतारकर बस के शीशे तोड दिए। चालक-परिचालक के साथ मारपीट कर बस को सिकन्दरा चौराहे पर ले आए। चौराहे पर मौजूद गुर्जर नेता मानसिंह बुर्जा ने लोगों को समझाकर बस को बांदीकुई पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बुर्जा ने बताया कि कुछ समाजकंटक यात्रियों को बस से नीचे उतार कर बस को चौराहे पर ले आए थे। समझाइश कर बस को बांदीकुई पुलिस थाने पहुंचा दिया। थाना प्रभारी जयशंकर बडगूजर ने बताया कि आन्दोलनकारी हिण्डोन आगर की रोडवेज बस को जलाने की मंशा से लाए थे, लेकिन पुलिस ने गुर्जर नेताओं से समझाइश कर बस को सुरक्षित बंादीकुई पहंुचाया। दौसा-बहरावण्डा मार्ग पर भी धौलपुर आगार की एक बस के शीशे आन्दोलनकारियों ने तोड दिए। रोडवेज बस चालक रमेश जाट व परिचालक यशवंत शर्मा ने अज्ञात 50-60 आन्दोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि सिकन्दरा थाने को पिछले आंदोलनों में दो बार जला दिया था। इसलिए इस बार पुलिस ने सावधानी बरतते हुए पहले ही जरूरी कागजात बांदीकुई भिजवा दिए। थाना प्रभारी के अनुसार सोमवार दोपहर थाने पर करीब 50-60 आन्दोलनकारी आए। इसके चलते पुलिसकर्मियों ने थाने का ताला लगा दिया। शांतिपूर्ण करें आन्दोलन महरावर महापंचायत में जाते समय गुर्जर नेता शील धाभाई, अल्कासिंह व ओम भडाना ने पडाव को संबोधित करते हुए कहा कि आन्दोलन को अहिंसात्मक रूप से चलाएं। पडाव स्थल पर भीड जुटाने के लिए गुर्जर नेता गांव-ढाणी सम्पर्क कर रहे हंै। पडाव को गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मनफूल तुगंड व गुर्जर राष्ट्रीय महापरिषद के उपाध्यक्ष उमराव सिंह डोई ने भी संबोधित किया। बालाजी के श्रद्धालु हुए परेशान बांदीकुई। सिकंदरा गुर्जर महापडाव के कारण सोमवार को बांदीकुई से सिकंदरा एवं बालाजी के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पडी। प्रात: हरियाणा, रेवाडी एवं दिल्ली सहित अन्य प्रांतों से बालाजी दर्शन के लिए श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से बांदीकुई तो पहंुच गए, लेकिन बांदीकुई से बालाजी के लिए वाहन नहीं मिलने के कारण शहर के बस स्टैण्डों पर भटकते रहे। इस दौरान जीप एवं बस चालकों से जानकारी करते रहे और करीब डेढ घण्टे इंतजार करने के बाद दर्जनों यात्री पैदल ही बालाजी के लिए रवाना हो गए। तेज गर्मी में पैदल सफर करने के कारण महिला यात्रियों एवं ब"ाों को अधिक परेशानी झेलनी पडी। ये उठा रहे फायदा : उधर निजी वाहन चालक मुंह मांगा किराया लेकर वाया आभानेरी होते हुए बालाजी जा रहे हैं। लोडिंग टैम्पो भी सवारियां ढोने का काम कर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। बसों का संचालन फिर बंद दौसा आगार के मुख्य प्रबन्धक श्रीराम यादव ने बताया कि पडाव के चलते आगार ने नदबई आदि की बसों का संचालन पहले से ही बंद किया हुआ है। सोमवार को दौसा-बहरावण्डा वाया भाण्डारेज मार्ग पर भी सुबह दस बजे तक बसों का संचालन बंद रखा गया। इसके बाद कुछ बसें रवाना की गई, लेकिन दोपहर बाद अन्य आगारों की बसों पर हुए पथराव के बाद बसों का संचालन फिर से बंद कर दिया है। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 15:06:01 GMT 5.5
www.bhaskar.com/article/c-10-1124743-938320.htmlTuesday,May 04,2010 13:52 [IST] बैसला का जयपुर आने से इनकार सरकार को दे रखा है केवल मंगलवार तक का अल्टीमेटम। जयपुर. विशेष पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू करने को लेकर सरकार और गुर्जरों के बीच गतिरोध बना हुआ है। सरकार के वार्ता के प्रस्ताव को कर्नल किरोड़ी बैसला ने ठुकरा दिया है। उन्होंने करौली कलेक्टर नीरज के. पवन के माध्यम से सरकार से कहा है कि वे बातचीत के लिए अपने प्रतिनिधियों को हिंडौन या बयाना भेज दें। बैसला ने भास्कर को बताया कि वे इस मामले में वार्ता के लिए कई बार जयपुर जा चुके हैं। अब वे जयपुर नहीं जाएंगे। सरकार अपने प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए उनके पास भेजे। उल्लेखनीय है कि बैसला ने सोमवार को महरावर की महापंचायत में भाजपा के सभी पद छोडऩे का ऐलान करते हुए सरकार को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद उन्होंने राज्यभर में व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी है। आज देंगे पदों से इस्तीफा : कर्नल किरोड़ी बैसला मंगलवार को भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देंगे। इस बारे में उन्होंने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को सूचित कर दिया है। आंदोलन शांतिपूर्ण रखने की अपील : सरकार ने करौली कलेक्टर नीरज के. पवन के माध्यम से कर्नल बैसला से अपील की है कि वे आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखें। सरकार उनके आरक्षण को लेकर चिंतित है और जल्दी लागू करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र पैटर्न का अध्ययन करने के लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। वायदे के मुताबिक इसरानी कमेटी की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश हो चुकी है और प्रभावी पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट का वकील भी बुलवाया जा रहा है। कोर्ट प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, इसलिए वे धैर्य से काम लें। Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 15:17:54 GMT 5.5
in.jagran.yahoo.com/news/local/rajasthan/4_9_6384649.htmlगुर्जर आरक्षण पर इसरानी कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट May 04, 03:25 am जयपुर, जागरण संवाददाता :गुर्जरों को आरक्षण देने के मसले पर गठित की गई इसरानी कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को सौंप दी। कमेटी के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आईएस इसरानी ने निर्धारित समय सीमा अवधि के दौरान सभी पक्षों से जांच पड़ताल के बाद सरकार को यह रिपोर्ट पेश की। जिसके बाद यह रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश की गई। सरकार ने इसरानी कमेटी द्वारा दिए गए सुझावों पर तत्काल पहल की है। राज्य सरकार ने कहा कि गुर्जर समाज को विशेष आरक्षण देने के लिए क्या आधार रखा जाए, इसकी पड़ताल के लिए एक टीम महाराष्ट्र भेजी जाएगी। गुर्जर आरक्षण के मामले में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने निर्देश दिया था कि गठित कमेटी आरक्षण के बारे में राय लेकर न्यायालय को अवगत कराएं। न्यायालय के निर्देश के बाद सरकार ने न्यायमूर्ति इसरानी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था Attachments:
|
|
|
Post by dipakgurjar on May 4, 2010 15:29:56 GMT 5.5
timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/Bainsla-quits-BJP-to-intensify-agitation/articleshow/5887993.cmsBainsla quits BJP, to intensify agitation TNN, May 4, 2010, 04.54am IST JAIPUR: Less than two months after he found a place in the BJP’s national executive, Gujjar leader Col Kirori Singh Bainsla on Monday announced his resignation from the party. Bainsla, who became a member of the party in 2009 just before the Lok Sabha polls, had also contested and lost from Tonk-Sawai Madhopur constituency. “I am resigning from all political posts that I hold,” Bainsla said at the mahapanchayat. “This fight is not for my personal gains but for the community. I want to congratulate the chief minister on his birthday on behalf of our community,” Bainsla said at a mahapanchayat called at Mehrawar in Alwar district on Monday. “The matter is being dragged on and on... I give the government time till the afternoon of May 5. Either they announce a 5% reservation for us or else we will launch a strong agitation in the state,” he said. The mahapadav on that day will be held at Madanpur in the Bharatpur district, he said. However, BJP president Arun Chaturvedi said that though he was aware of Bainsla announcing his resignation, he was yet to receive a formal letter. Attachments:
|
|